Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Muneeba Ali s Controversial Run Out Against India Find out the ICC rules regarding run outs
क्या मुनीबा अली के साथ हुई बेईमानी? जानिए क्या है रन आउट को लेकर ICC का नियम

क्या मुनीबा अली के साथ हुई बेईमानी? जानिए क्या है रन आउट को लेकर ICC का नियम

संक्षेप: मुनीबा अली को थर्ड अंपायर ने पहले नॉट आउट दिया था और बाद में उसी फैसले को बदलकर आउट कर दिया। मुनीबा को लेकर पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना काफी नाराज दिखीं, लेकिन इस पर आईसीसी के नियम क्या हैं? ये जान लीजिए। 

Mon, 6 Oct 2025 10:44 AMVikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

इंडिया और पाकिस्तान के बीच वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का छठा लीग मैच खेला गया। भारतीय टीम ने इसे बड़े अंतर से जीता, लेकिन इस मैच में एक विवाद उस समय खड़ा हो गया, जब पाकिस्तान की बल्लेबाज मुनीबा अली को थर्ड अंपायर ने नॉट आउट से आउट करार दे दिया था। रन आउट से जुड़ा ये मामला था, जिस पर काफी बहस हुई। पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना अंपायरों से भिड़ गईं, लेकिन थर्ड अंपायर ने जो आखिर में फैसला दिया, उसे पलटा नहीं गया। इस पर आईसीसी का नियम क्या है? उसके बारे में जान लीजिए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की प्लेइंग कंडीशन्स का लॉ 30.1 कहता है कि अगर गेंद के स्टंप्स पर लगने पर बल्लेबाज क्रीज से बाहर है तो उसे आउट दिया जाएगा। इसके अलावा लॉ 30.1.2 कहता है कि अगर बल्लेबाज का बैट या वह खुद क्रीज के अंदर गेंद के स्टंप्स पर लगने से पहले आ गया है तो उसे यह भी देखना होगा कि जब गेंद लगे तब वह ग्राउंडेड रहे। अगर कोई बल्लेबाज रन ले रहा है या फिर डाइव लगाई है तो इस केस में बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जाएगा, लेकिन मुनीबा अली के साथ ये हुआ कि उन्होंने पहले बैट तो रख दिया था, लेकिन बाद में बैट उठा लिया था और इस तरह बल्लेबाज को आउट दिया जाता है और थर्ड अंपायर ने इसी वजह से अपना फैसला नॉट आउट से आउट में बदला था।

ये भी पढ़ें:ICC टूर्नामेंट में भारत-पाक मैच पर ज्यादा जोर पर दिग्गज ने क्यों उठाया सवाल?

चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर मुनीबा अली रन आउट हो गई थीं। क्रांति गौड़ की गेंद पर मुनीबा अली सामने थीं। बॉल सीधे पैड पर टकराई। lbw की अपील हुई, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। गेंद गली की दिशा में चली गई, जहां से दीप्ति शर्मा ने थ्रो किया और गेंद स्टंप्स पर लगी। इससे पहले मुनीबा क्रीज में लौट आई थीं, लेकिन जब गेंद स्टंप्स पर लगी तब उनका बल्ला हवा में था और शरीर कोई हिस्सा क्रीज के अंदर नहीं था। यही कारण था कि थर्ड अंपायर ने जो फैसला पहले नॉट आउट का दिया था, बाद में उसे आउट में बदल दिया।

Vikash Gaur

लेखक के बारे में

Vikash Gaur
विकाश गौड़, लाइव हिन्दुस्तान के स्पोर्ट्स सेक्शन में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर (असिस्टेंट मैनेजर) के रूप में कार्यरत हैं। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में इनको करीब 8 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत से ही ये डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। 2016 में इन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर का शुभारंभ किया। खबर नॉन स्टॉप से शुरुआत करते हुए, वे पत्रिका समूह की प्रमुख वेबसाइट कैच न्यूज से जुड़े, जहां इन्होंने खेल से जुड़ी खबरों की बारीकियों को सीखा। इसके बाद, इन्होंने डेली हंट में थोड़े समय के लिए वीडियो प्रोड्यूसर के रूप में काम किया और फिर दैनिक जागरण की वेबसाइट से जुड़कर पूरी तरह से खेल समाचारों की दुनिया में प्रवेश कर लिया। यहां इन्होंने लगभग ढाई साल तक कार्य किया और जनवरी 2021 से लाइव हिन्दुस्तान के साथ हैं। अपने करीब साढ़े छह साल के अनुभव में विकाश ने सभी प्रमुख खेल आयोजनों को कवर किया है, जिनमें क्रिकेट विश्व कप, आईपीएल, ओलंपिक गेम्स, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और कई अन्य बड़े खेल आयोजन शामिल हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |