Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Moin Khan Slams former Pakistan chairman Ramiz Raja for his son Azam career struggles

बेटे आजम का करियर खराब हुआ तो मोईन खान का छलका दर्द, पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा पर लगाए आरोप

  • पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान मोईन खान ने अपने बेटे आजम के खराब करियर के लिए पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा को जिम्मेदार ठहराया है। उनका मानना है कि उनके बेटे में आत्मविश्वास में कमी हो गई और इसका कारण देश के क्रिकेट बोर्ड द्वारा उनके साथ किया जा रहा व्यवहार है।

बेटे आजम का करियर खराब हुआ तो मोईन खान का छलका दर्द, पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा पर लगाए आरोप
Himanshu Singh भाषाFri, 13 Sep 2024 03:14 PM
share Share

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान मोईन खान ने कहा है कि पिछले कुछ वर्षों में आजम खान के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, उसके कारण उनके बेटे के आत्मविश्वास को ठेस पहुंची है। पाकिस्तान के इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने बेटे के करियर को हुए नुकसान के लिए पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा को जिम्मेदार ठहराया है।

मोईन ने कहा कि अमेरिका में 2024 टी20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान द्वारा खेले गए सभी मैच देखने के बाद वह आत्मविश्वास से कह सकते हैं कि उनका बेटा विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त है। मोईन ने कहा, ‘‘मैंने पूरा विश्व कप और उससे पहले के मैच देखे और ऐसा लग रहा था कि आजम विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के लिए पहली पसंद था। फिर अचानक सिर्फ एक मैच के बाद पूरी रणनीति बदल दी गई।’’

आजम को फिटनेस को लेकर प्रशंसकों का गुस्सा झेलना पड़ा है। विश्व कप में अमेरिका के खिलाफ टीम की शुरुआती मैच में वह पहली गेंद पर खाता खोले बगैर आउट हो गये थे। इसके बाद उन्हें भारत के खिलाफ मैच से बाहर कर दिया गया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 से अधिक रन बनाने वाले मोईन ने कहा, "आजम को एक मैच के बाद विकेटकीपिंग का मौका नहीं दिया गया और पहली ही गेंद पर (अमेरिका के खिलाफ) आउट होने के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया। कोई भी खिलाड़ी पहली गेंद पर आउट हो सकता है, लेकिन यहां खिलाड़ियों को विकसित करने की जो परंपरा हुआ करती थी, वह अब नहीं रही। चाहे कप्तान हो या प्रबंधन, अगर वे खिलाड़ियों में इतनी जल्दी बदलाव करते रहेंगे तो हम अच्छे खिलाड़ी कैसे तैयार कर सकते हैं?’’

ये भी पढ़े:स्टेडियम को चमकाने के लिए PCB खर्च करेगा 12.8 अरब रुपये, इन 3 जगहों पर होगा काम

मोईन ने अपने बेटे की परेशानी के लिए रमीज को दोषी ठहराते हुए कहा कि जैसे ही इस पूर्व क्रिकेटर ने पीसीबी अध्यक्ष का पद संभाला, उन्होंने आजम को 2021 टी20 विश्व कप टीम से बाहर कर दिया।

मोईन ने कहा, ‘‘उस समय अगर मुख्य चयनकर्ता ने गलत चयन किया था तो उन्हें हटा दिया जाना चाहिए था, लेकिन उनमें साहस नहीं था और परिणामस्वरूप, उन्होंने एक युवा खिलाड़ी का मनोबल गिराया।’’

 

ये भी पढ़े:पहले दिन कोहली ने की 45 मिनट बैटिंग प्रैक्टिस, बुमराह ने 3 महीने बाद पकड़ी गेंद

मोईन ने हालांकि माना की आजम में कुछ खामियां है और वह अपनी फिटनेस को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह रहा हूँ कि सारा दोष टीम प्रबंधन और कप्तान का है। आजम की भी अपनी कमियाँ हैं। उन्हें खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने की जरूरत है। उन्हें अन्य खिलाड़ियों की फिटनेस दिनचर्या का पालन करना होगा।’’

मोईन ने कहा कि उनका बेटा अपनी फिटनेस सुधारने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले एक महीने से मैंने देखा है कि वह अपने ट्रेनर शहजार मोहम्मद के साथ अपनी फिटनेस में सुधार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। वह कैरेबियन लीग में भी उसे ले गया है। मुझे उम्मीद है कि आजम ने इस अनुभव से बहुत कुछ सीखा है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें