Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Marnus Labuschagne on Ravindra Jadeja sometime he irritates too much

लाबुशेन को जडेजा को देखकर क्यों हो जाती है चिढ़, बोले- कभी मैदान पर वो

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा को लेकर ऑस्ट्रेलियाई बैटर मार्नस लाबुशेन ने कुछ ऐसी बातें कही हैं, जो समझ नहीं आएगी कि तारीफ है या फिर तंज। लाबुशेन ने जडेजा से चिढ़ की बात भी मानी है।

Namita Shukla Tue, 1 Oct 2024 01:42 PM
share Share

भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। ऑस्ट्रेलिया में इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पिछली दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती हैं। ऐसे में इस टेस्ट सीरीज का महत्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए काफी बढ़ जाता है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को भारतीय टीम का सबसे दिलचस्प खिलाड़ी बताया है। वहीं उन्होंने बताया कि क्यों रविंद्र जडेजा से उन्हें कई बार चिढ़ हो जाती है।

तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने जा रहे पंत 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अहम भूमिका निभाएंगे। लाबुशेन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मुझे ऋषभ पंत काफी दिलचस्प लगता है। वह काफी हंसमुख है और सही भावना से खेलता है।’ स्मिथ और जोश हेजलवुड से पूछा गया कि भारतीय टीम के किस खिलाड़ी से उन्हें सबसे ज्यादा चिढ़ होती है तो उन्होंने रविंद्र जडेजा का नाम लिया ।

उन्होंने कहा, ‘मैं मैदान पर जडेजा से काफी चिढ़ जाता हूं क्योंकि वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है। वह मैदान पर रन बनाएगा या विकेट लेगा या शानदार कैच लपक लेगा। कई बार चिढ़ हो जाती है।’ ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रैविस हेड को विराट कोहली सबसे ज्यादा दिलचस्प लगते है। उन्होंने कहा, ‘बहुत लोग विराट का नाम लेंगे क्योंकि वह इतना दिलचस्प खिलाड़ी है। वह हमेशा रन बनाता है और उसमें जबर्दस्त एनर्जी है।’ जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 300 विकेट पूरे किए, जिससे वह टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट के साथ 3000 रन बनाने वाले खास ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें