Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mandhana century Help Team India To Create History Register Their Highest Total Against Australia in INDW vs AUW 2nd ODI
मंधाना के शतक के दम पर भारत ने रचा  इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर

मंधाना के शतक के दम पर भारत ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर

संक्षेप: India Women vs Australia Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिा के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 292 रन बनाकर इतिहास रचा। ओपनर स्मृति मंधाना के बल्ले से मुल्लांपुर के मैदान पर शानदार शतकीय पारी निकली

Wed, 17 Sep 2025 06:28 PMMd.Akram लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के शतक के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को इतिहास रचा। भारत ने मुल्लांपुर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दूसरे वनडे में 292 रन बनाए। भारतीय टीम 49.5 ओवर में ऑलआउट हो गई। यह भारत का महिला वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, भारत का ऑस्ट्रेलिया के सामने हाईएस्ट टोटल 282/8 था, जो उसने दिसंबर 2023 में वानखेड़े स्टेडियम में बनाया था। वहीं, भारत ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दूसरे सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कारनामा किया है। भारत से आगे इंग्लैंड की टीम है। इंग्लैंड ने साल 2022 में महिला वनडे वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट के नुकसान पर 298 रन जुटाए थे।

उपकप्तान मंधाना ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर 91 गेंदों में 117 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और चार छक्के शामिल थे। उन्होंने अपना शतक सिर्फ 77 गेंद में पूरा किया। यह भारत के लिए महिला वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक है। भारत की किसी महिला बल्लेबाज के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है। उन्होंने राजकोट में इस साल जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ 70 गेंद में शतक पूरा किया था।

ये भी पढ़ें:दीप्ति T20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर, मंधाना बल्लेबाजों की सूची में फिसली

मंधाना और प्रतिका रावल (25) ने भारत को दमदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 11.3 ओवर में 70 रन जोड़े। रावल अच्छी लय में दिख रही थीं लेकिन एशले गार्डनर की गेंद पर कवर में जॉर्जिया वेयरहेम को कैच दे बैठी। गार्डनर ने 39 रन देकर दो विकेट लिये। हरलीन देयोल (10) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (17) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सकीं। दूसरी ओर, मंधाना ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने वेयरहेम को स्लॉग स्वीप खेलकर डीप मिडविकेट में छक्का लगाया और 45 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। अगली गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा। उन्होंने वेयरहेम को अगले ओवर में दो और चौके और एक छक्का लगाया।

ये भी पढ़ें:IND vs ENG : स्मृति मंधाना का कमाल, इंग्लैंड में सबसे सफल ओवरसीज ओपनर बनीं

वहीं, ताहलिया मैकग्रा को मिड आफ पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। मंधाना 33वें ओवर में आउट हुई जब मैकग्रा की गेंद पर मिडविकेट सीमा पर गार्डनर को कैच थमाया। उनके आउट होने के बाद रनगति धीमी हुई लेकिन दीप्ति शर्मा (53 गेंद में 40) और रिचा घोष (33 गेंद में 29) ने अच्छी पारियां खेली। भारतीय टीम एक समय 300 रन के पार जाती दिख रही थी लेकिन मंधाना के आउट होने के बाद इससे चूक गई। ऑस्ट्रेलिया के लिएडार्सी ब्राउन ने 42 रन देकर तीन विकेट लिए। भारत को पहले मैच में आठ विकेट से पराजय झेलनी पड़ी थी। तीसरा और आखिरी मैच 20 सितंबर को दिल्ली में खेला जाएगा। वहीं, 293 के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 190 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने 292 रनों से जीत दर्ज की, जो ऑस्ट्रेलिया की महिला वनडे में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है। (भाषा इनपुट के साथ)

Md.Akram

लेखक के बारे में

Md.Akram
मोहम्मद अकरम, लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रॉड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें खेल और राजनीति की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव है। 2016 में अमर उजाला की ओर से पत्रकारिता में डेब्यू किया। 2019 में टाइम्स नाउ से जुड़े और पांच साल यहां रहे। साल 2022 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा हैं। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल जैसे इवेंट कवर किए हैं। अकरम ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बी.ए. (ऑनर्स) मास मीडिया और आईआईएमसी से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |