Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़LSG owner Goenka reaction on Rishabh Pant and KL Rahul for blistering centuries against England
IPL में फेल, टेस्ट में ठोकी ट्विन सेंचुरी, ऋषभ पंत को लेकर LSG के ओनर संजीव गोयनका ने दिया रिऐक्शन

IPL में फेल, टेस्ट में ठोकी ट्विन सेंचुरी, ऋषभ पंत को लेकर LSG के ओनर संजीव गोयनका ने दिया रिऐक्शन

संक्षेप: लखनऊ सुपर जायंट्स के ओनर संजीव गोयनका का रिऐक्शन ऋषभ पंत की ट्विन सेंचुरी पर देखने को मिला। आईपीएल में बुरी तरह से फ्लॉप हुए पंत ने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा है।

Tue, 24 June 2025 07:00 AMVikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के चौथे दिन शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत और केएल राहुल की तारीफ की। ये दोनों खिलाड़ी एलएसजी के कप्तान रहे हैं। केएल राहुल पूर्व कप्तान थे, जबकि ऋषभ पंत ने इस सीजन कप्तानी की। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शतक जड़कर टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

भारत की टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के बीच 195 रनों की साझेदारी हुई, जिससे भारत को 350 के पार पहुंचने में मदद मिली। पंत का इस टेस्ट मैच में दूसरा शतक इसलिए भी खास था, क्योंकि उन्होंने आक्रामक रुख के साथ-साथ रक्षात्मक रुख भी अपनाया, जबकि राहुल ने अपनी मजबूत तकनीक से शतकीय प्रहार इंग्लैंड के खिलाफ किया।

ये भी पढ़ें:धोनी क्या, कोई एशियाई विकेटकीपर वो नहीं कर पाया, जो टेस्ट में पंत ने कर दिखाया

पंत और केएल राहुल की पारियों की तारीफ एलएसजी के ओनर संजीव गोयनका ने सोशल मीडिया पर की। उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा, "बहुत अच्छे दो शतक! ऋषभ पंत के लिए लगातार दो शतक। आक्रामक, साहसी, शानदार। इतिहास में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले केवल दूसरे विकेटकीपर। केएल को भी उनके शतक के लिए बधाई।"

केएल राहुल ने इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA) की परिस्थितियों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। एक और बेहतरीन शतक के साथ रिकॉर्ड बुक में अपना नाम उन्होंने दर्ज कराया। SENA देशों में उनका ये छठा शतक है, जिसमें इंग्लैंड में तीन, ऑस्ट्रेलिया में एक और दक्षिण अफ्रीका में दो शतक उन्होंने अब तक लगाए हैं।

ऋषभ पंत की बात करें तो वे एशिया के पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोनों पारियों में शतक जड़ा है। इसके अलावा इंग्लैंड में वे भारत के लिए एक टेस्ट मैच में दो शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं। इससे पहले जब आईपीएल 2025 खेला गया था तो पूरे सीजन उनका बल्ला खामोश रहा था। एक शतक और एक अर्धशतक को छोड़ दें तो पूरे सीजन के उनके रनों की संख्या 100 भी नहीं होगी।

Vikash Gaur

लेखक के बारे में

Vikash Gaur
विकाश गौड़, लाइव हिन्दुस्तान के स्पोर्ट्स सेक्शन में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर (असिस्टेंट मैनेजर) के रूप में कार्यरत हैं। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में इनको करीब 8 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत से ही ये डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। 2016 में इन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर का शुभारंभ किया। खबर नॉन स्टॉप से शुरुआत करते हुए, वे पत्रिका समूह की प्रमुख वेबसाइट कैच न्यूज से जुड़े, जहां इन्होंने खेल से जुड़ी खबरों की बारीकियों को सीखा। इसके बाद, इन्होंने डेली हंट में थोड़े समय के लिए वीडियो प्रोड्यूसर के रूप में काम किया और फिर दैनिक जागरण की वेबसाइट से जुड़कर पूरी तरह से खेल समाचारों की दुनिया में प्रवेश कर लिया। यहां इन्होंने लगभग ढाई साल तक कार्य किया और जनवरी 2021 से लाइव हिन्दुस्तान के साथ हैं। अपने करीब साढ़े छह साल के अनुभव में विकाश ने सभी प्रमुख खेल आयोजनों को कवर किया है, जिनमें क्रिकेट विश्व कप, आईपीएल, ओलंपिक गेम्स, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और कई अन्य बड़े खेल आयोजन शामिल हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Ind vs Aus Live Score, क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |