दक्षिण अफ्रीका vs भारत तीसरा टेस्ट Live Scorecard
न्यूलैन्ड्स, केपटाउन

Result
भारत भारत 223/10 (77.3) , 198/10 (67.3)
vs
दक्षिण अफ्रीका 210/10 (76.3) , 212/3 (63.3) दक्षिण अफ्रीका

भारत ने टॉस जीता (मैच खत्म)

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकटों से हराया
  • बल्लेबाज R B 4s 6s SR
  • रैसी वैन डर डुसेन 41 95 3 0 43.15
  • टेम्बा बवुमा 32 58 5 0 55.17
  • गेंदबाजOMRWNBWDECON
ताजा कमेंटरी
ओवर की समाप्ति 63.3
रन: 9 | विकेट: 0 | स्कोर: 212/3
63.3 4

चौका!!! इसी के साथ अफ्रीका ने 7 विकटों से जीतते हुए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया| शानदार शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में ऊपर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में स्लॉग किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि यह सभी के लिए टेस्ट क्रिकेट का एक शानदार पल है। हमने जीत के लिए पहले गेम में अच्छा खेला लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच में अच्छी वापसी की और तीसरे में भी अपनी उस लय को बरकरार रखा। विराट ने आगे बताया कि महत्वपूर्ण पलों में भी हमारी ओर से एकाग्रता में कुछ कमी आई। मुझे लगा कि दक्षिण अफ्रीका ने उन महत्वपूर्ण क्षणों में बेहतर प्रदर्शन किया इसलिए वो पूरी तरह से इस जीत की हकदार हैं| कोहली ने आगे कहा कि जब भी हमने ऐसा किया है, हमने गेम जीते हैं। लेकिन दूसरी ओर जब हमने ऐसा नहीं किया तो 30-45 मिनट के क्रिकेट के कारण हम मैच हार गए, जहां हमने खराब बल्लेबाजी की। इस सीरीज में विपक्षी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन आम तौर पर हमारा प्रदर्शन लगातार अच्छा नहीं रहा। जाते-जाते उन्होंने ये भी कहा कि दबाव बनाने के मामले में उनके गेंदबाज बेहतर थे।

तो क्रिकेट फैन्स, कैसा लगा आपको ये मुकाबला जहाँ दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकटों से शिकस्त देते हुए 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया| आज के लिए बस इतना ही, आपसे फिर 19 जनवरी को होगी मुलाकात भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले के साथ जो कि पार्ल के मैदान पर होगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

कीगन पीटरसन प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ रहे| इस पुरस्कार को हासिल करने के बाद कीगन बेहद खुश दिखाई दिए| यहाँ बात करते हुए उन्होंने बताया कि ये उनके लिए और उनके परिवार के लिए काफी महत्वपूर्ण पल है जिसे वो लम्बे समय तक याद रखेंगे| उन्होंने आगे कहा कि मैं सकारात्मक होने की कोशिश कर रहा था और फिर अपने गेम पर ध्यान दे रहा था। यहाँ चारों ओर कठिन परिस्थितियाँ रही हैं लेकिन मैं अपने प्लान पर चिपका रहा| आगे बोले कि ये एक लंबा सफर रहा है, अभी पूरी कहानी नहीं बता सकता, कल सुबह तक खत्म नहीं होगा। जाते-जाते बताया कि यह चुनौतीपूर्ण सतह रही है और चुनौतीपूर्ण गेंदबाजी आक्रमण भी रहा। अंत में कीगन ने ये कहते हुए विदा लिया कि मैंने यहाँ काफी एन्जॉय किया|

विनिंग कप्तान डीन एल्गर बात चीत के दौरान बहुत उत्साहित दिखे। उनका कहना है कि जाहिर है कि हमने अच्छा किया है और हमें इसपर गर्व है। हम इस श्रृंखला में कई बार बैकफुट पर गए लेकिन लड़कों ने शानदार वापसी कराई। जाहिर है पहला गेम हारने के बाद वापसी करने के बाद यह विश्वास करने के लिए कि हम अभी भी जीत सकते हैं, इसमें सबका हाथ है। आगे कहा कि गेंदबाजी इकाई पूरी श्रृंखलाओं में उत्कृष्ट रही है। मैंने पहले गेम के बाद एक चुनौती दी थी और लोगों ने शानदार प्रतिक्रिया दी। ऐसा प्रदर्शन एक ऐसी टीम बनाने में मदद करता है जिसका कोई वास्तविक बड़ा नाम नहीं है, वे एक साथ प्रदर्शन करना और एक रूप में खेलना पसंद करते हैं और यह महत्वपूर्ण है। जाते- जाते एल्गर ने कहा कि मुझे इस टीम पर बेहद गर्व है।

पुरस्कार वितरण समारोह के लिए बने रहिये हमारे साथ...

एल्गर की यलगार लम्बे समय तक भारतीय खिलाड़ियों और फैन्स के कानों में गूंजती रहेगी| टॉस जीतकर एक बार फिर से टीम इंडिया बड़ा स्कोर बोर्ड पर नहीं लगा पाई जिसका हर्जाना उसे भुगदना पड़ा| विराट कोहली (79) की शानदार पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाए जिसके जवाब में अफ्रीका ने 210 रन बोर्ड पर लगाए और भारत के पास 13 रनों की लीड हो गई| ऐसा लगा कि टीम इंडिया इस लीड का पूरा फायदा उठा लेगी लेकिन बल्लेबाज़ी कोलैप्स की वजह से हमने एक बार फिर भारत को इस दौरे पर ऑल आउट होते देखा| कोहली की सेना ने दूसरी पारी में पन्त के शतक की बदौलत 212 रनों का लक्ष्य सामने वाली टीम के लिए रखा जिसे अफ्रीकी टीम ने बड़े शानदार अंदाज़ में 7 विकेट शेष रहते चार सेशन पहले ही पूरा कर लिया|

वैसे तो कई हीरो मेरी नज़र में इस मुकाबले में रहे जिसमें रिषभ पन्त के शानदार शतक को कभी नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता लेकिन अंत में उनकी टीम इतना स्कोर नहीं खड़ा कर पाई जिससे प्रोटियाज़ टीम को ज़रा भी परेशानी होती| एक बार फिर से टीम इंडिया का मध्यक्रम फ्लॉप होता नज़र आया जो इस सीरीज को उनके पक्ष में जाने से कोसो दूर ले गया| जिस तरह से प्रोटियाज़ टीम ने इस रन चेज़ को अंजाम दिया वो लम्बे समय तक याद रखा जाएगा|

तीन मैचों की श्रृंखला को 2-1 से हुई मेज़बान टीम के नाम| पहला मुकाबला भारत ने जीता जबकि दूसरे में अफ्रीका ने किया पलटवार!! और अब यहाँ तीसरा मुकाबला जीतकर फ्रीडम ट्रॉफी पर अपना शिकंजा कस लिया| पिछले मैच के हीरो थे कप्तान डीन एल्गर तो इस मैच में युवा कीगन पीटरसन ने दो बेमिसाल पारियां खेली और टीम की जीत में अहम सूत्र बने|

बैक टू बैक बेमिसाल रन चेज़ और टीम इंडिया यहाँ पर चारों खाने चित| डीन एल्गर एंड कम्पनी ने रच दिया इतिहास, जो काम पिछले कुछ समय में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड जैसी बड़ी टीमें नहीं कर पाई वो इस युवा प्रोटियाज़ टीम ने कर दिखाया है| एक लम्बे समय बाद टीम इंडिया ने किसी टेस्ट सीरीज में हार का स्वाद चखा है| ये तीसरी बार है जब पिछले 11 सालों में 200 या उससे अधिक रनों का लक्ष्य अफ्रीकी टीम ने चेज़ किया है| कप्तान एल्गर के नाम नाम दर्ज हुई ऐतिहासिक सीरीज जीत|

टेम्बा बवुमा के बल्ले से आये विनिंग रन्स!! एक नए युग में प्रवेश किया है कुछ नए नामों के साथ| एक अधूरी ख्वाहिश पूरी करने का सपना लेकर अफ्रीका पहुंची थी टीम इंडिया जो अब सपना ही रह गया| हारकर जीतने वाले को बाज़ीगर नहीं दक्षिण अफ्रीका कहते हैं!!! लीजिये दोस्तों!! इतिहास बन चुका है!! लाजवाब जीत अफ्रीका द्वारा!! मेज़बान अफ्रीका टीम ने एक और बार ऐतिहासक रन चेज़ को दिया अंजाम और 2-1 से सीरीज में धमाकेदार वापसी करते हुए ट्रॉफी पर जमाया अपना कब्ज़ा|

63.2 5

छक्का!!! अफ्रीका अब जीत से बस 3 रन की दूरी पर!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पॉइंट की दिशा में शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|