पहला एकदिवसीय, ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा
भारत ने टॉस जीता (मैच समाप्त)
- बल्लेबाज R B 4s 6s SR
- लोकेश राहुल (W) 75 91 7 1 82.41
- रवींद्र जडेजा 45 69 5 0 65.21
- गेंदबाजOMRWNBWDECON
ताजा कमेंटरी
तो क्रिकेट फैन्स इस महामुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, इस सीरीज के दूसरे मुकाबले के साथ होगी आपसे मुलाकात जो 19 मार्च को विशाखापटनम के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच गंवाकर बात करने आए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि मैंने ऐसा सोचा नहीं था कि हम इतना कम स्कोर बोर्ड पर खड़ा करेंगे वो भी वानखड़े जैसे मैदान पर जहाँ काफी रन्स लगते हैं| आगे स्मिथ ने कहा कि हमने कम स्कोर खड़ा करने के बाद भी काफी बेहतर क्रिकेट खेला लेकिन राहुल और जडेजा के द्वारा की गई साझेदारी ने भारत को जीत दिलाई| जाते-जाते स्टीव स्मिथ ने बताया कि इस पिच पर अगर हमने 250 रनों का स्कोर खड़ा किया होता तो शायद हम मैच जीत सकते थे|
विनिंग कप्तान हार्दिक पंड्या ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार जीत है| शुरुआत से ही काफी मज़ा आ रहा था| खिलाड़ियों के साथ-साथ फैन्स ने भी इसका पूरा मज़ा लिया है| हम गेंदबाजी और बल्लेबाज़ी दोनों में एक समय में दबाव में थे| लेकिन जैसे ही मोमेंटम हमारी तरफ आया हमने उसे दोनों हाथों से पकड़े रखा| शमी और सिराज पर कहा कि उन्होंने गेंदबाजी काफी अच्छी की| कैचिंग पर बताया कि वो भी कमाल की रही| खासकर जिस तरह से जड्डू ने प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ है| मैं अपनी बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाजी करना एन्जॉय करता हूँ| जाते-जाते कहा कि काफी गर्व महसूस कर रहा हूँ कि जिस तरह से राहुल और जडेजा ने मैच विनिंग पारी खेली है|
राहुल की तरफ से आज एक सुलझी हुई पारी हमें देखने को मिली जिसे मैच विनिंग पारी भी कहा जाएगा| दूसरी तरफ जडेजा ने भी पहले गेंदबाजी में और बाद में बल्लेबाज़ी में समझ बूझ भरा प्रदर्शन किया और टीम की जीत के एक अहम सूत्र बने| गेंदबाजी के दौरान पहले मोहम्मद शमी का जादुई स्पेल दिखा और फिर बाद में मिचेल स्टार्क ने अपनी क्लास दिखाई| यही अगर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200-230 के बीच में होता तो भारत के लिए कठिनाइयां और भी बढ़ सकती थी| फिलहाल 1-0 से भारत ने इस श्रृंखला में अपनी बढ़त बना ली है तो अब ऐसे में दूसरा मुकाबला मेहमान टीम को किसी भी हाल में जीतना ही होगा|
स्टोइनिस ने पहले ईशान का विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर भेजने का काम शुरू किया तो फिर उसके बाद स्टार्क ने उसे मुकम्मल अंजाम दिया| महज़ 39 रनों पर भारत ने अपने टॉप चार बल्लेबाजों को गंवा दिया था लेकिन उसके बाद राहुल (75) और हार्दिक (25) की जोड़ी ने मिलकर पारी को संभाला और साथ मिलकर 44 रन जोड़े जिसकी बदौलत भारत ने राहत की सांस ली और मुक़ाबले में वापसी की| फिर हार्दिक के विकेट के बाद जडेजा (45) और राहुल के बीच 108 रनों की एक और महत्वपूर्ण साझेदारी पनपी जिसने टीम इंडिया को फिनिशिंग लाइन के काफी पार पहुंचा दिया|
189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने जब टीम इंडिया यहाँ पर आई तो ऐसा लगा कि गिल और ईशान इसे बड़ी आसानी से फिनिशिंग टच दे देंगे लेकिन ये सपना ही था दोस्तों| स्टार्क ने आकर जो अपना कहर बरपा किया वो देखने लायक था| पहले विराट, फिर अगली ही गेंद पर स्काई और फिर गिल का विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम की लगभग कमर ही तोड़ दी थी|
केएल राहुल यू ब्यूटी!! पहले कीपिंग में कमाल किया और बाद में बल्लेबाज़ी में एक मैच विनिंग पारी खेली| भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, जी हाँ दोस्तों, इन दो टीमों के बीच मुकाबला हो और वो एक तरफ़ा हो जाये ऐसा काफी कम देखने को मिलता है| एक लो स्कोरिंग एनकाउंटर जिसने सभी की सांसें रोक कर रख दी थी| वानखेड़े जैसे शानदार बल्लेबाज़ी मैदान पर आज पूरी तरह से गेंदबाजों का जलवा रहा है| पहले भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाजों ने यहाँ कमाल किया और फिर बाद में मेहमान टीम के गेंदबाजों ने यहाँ मचाया अपना क़हर| अगर ऑस्ट्रेलिया के खाते में कुछ और अतिरिक्त रन्स होते तो भारतीय टीम के लिए ये काफी महंगा हो सकता था|
चौका!!! इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकटों से शिकस्त दी!!! बेहतरीन बल्लेबाज़ी जडेजा के द्वारा देखने को मिली और विनिंग शॉट भी उन्हीं के बल्ले से आया!! इस बार तेज़ गति से आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कड़क शॉट लगाया और मिड ऑन फील्डर को हिलने का भी मौका नहीं दिया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुँचाया चार रनों के लिए| इसी के साथ भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
चौका!!! बेहतरीन शॉट यहाँ पर सर जडेजा ने लगाया!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत अब जीत से बस 2 रन दूर|
- इस्सी वॉन्ग ने ली WPL की पहली हैट्रिक, क्या आप जानते हैं IPL के इतिहास में ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज का नाम?
- हैरतअंगेज जीवनदान: स्टंप से टकराई तेज रफ्तार गेंद लेकिन फिन एलन नहीं हुए आउट, श्रीलंकाई गेंदबाज रह गया हक्का-बक्का, VIDEO
- इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार अफगानिस्तान से हारा पाकिस्तान, जुड़े ये 4 शर्मनाक रिकॉर्ड
- 'कितने खिलाड़ियों ने ऐसा किया', क्या विराट कोहली बना पाएंगे 100 शतक? सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर रवि शास्त्री ने कह दी बड़ी बात
- VIDEO: हारिस रऊफ ने वाघा बॉर्डर पर PSL ट्रॉफी के साथ मनाया जश्न, भारतीय फैंस ने जमकर किया ट्रोल
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रवींद्र जडेजा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने करीब 8 महीनों के बाद वनडे क्रिकेट खेला है और अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी से बेहतर किया है जिसको देखकर मैं ख़ुश हूँ| आगे जडेजा ने कहा कि इस पिच पर आकर बड़े-बड़े शॉट लगाना इतना आसान नहीं है क्योंकि यहाँ पर गेंद काफी स्विंग कर रही थी| जाते-जाते रवींद्र जडेजा ने बताया कि मैंने और राहुल ने पिच को समझकर बल्लेबाज़ी की ओर एक साझेदारी बनाने को देखा और अंत तक खेलकर जीत हासिल की|