LIVE UPDATES
रिफ्रेशRCB vs SRH live score ipl 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शर्मनाक हार, हैदराबाद ने 69 रन के टारगेट को सिर्फ 8 ओवर में किया हासिल
rcb vs srh live score ipl 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को नौ विकेट से हराया। हैदराबाद ने 69 रन के लक्ष्य को आठ ओवर में हासिल किया।
rcb vs srh live score ipl 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने शनिवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने 16.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 68 रन पर ढेर हो गई है। आईपीएल में टीम का ये दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2107 में कोलकाता के खिलाफ टीम 49 रन पर ढेर हो गई थी। 69 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 ओवर में 1 विकेट खोकर 72 रन बनाकर ये मैच 9 विकेट से जीता। हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 47 रन बनाए।
बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब हुई है। टीम ने दूसरे ओवर में ही अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। अनुज रावत और विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। फाफ 5 रन बनाकर आउट हुए। मार्को जेनसन ने एक ही ओवर में ये तीनों विकेट झटके। ग्लेन मैक्सवेल 11 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। प्रभुदेसाई 15, शहबाज 7 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्ति 3 गेंद खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। हर्षल ने 4 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मार्को और नटराजन ने 3-3 विकेट झटके।
बैंगलोर की टीम ने 8 मैच में पांच जीत हासिल करते हुए 10 अंक हासिल किए हैं और तालिका में इस मैच में हार के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि हैदराबाद 7 मैचों में 5 जीत और 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
RCB vs SRH IPL 2022- हैदराबाद की लगातार पांचवीं जीत
घातक गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शनिवार को 16.1 ओवर में मात्र 68 रन पर समेट देने के बाद आठ ओवर में एक विकेट पर 72 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की। हैदराबाद की यह लगातार पांचवीं जीत है और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है। दूसरी तरफ बैंगलोर को आठ मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा।
RCB vs SRH live update- हैदराबाद ने 9 विकेट से जीता मैच
हैदराबाद ने बेंगलुरु को 68 पर ढेर कर मैच नौ विकेट से जीत लिया है। हैदराबाद ने 8 ओवर में 1 विकेट पर 72 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया।
RCB vs SRH live score- अभिषेक हुए आउट
हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक 28 गेंद में 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया।
Bangalore vs Hyderabad- फिफ्टी के करीब पहुंचे अभिषेक
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज बहुत जल्द टारगेट को हासिल करने की कोशिश में हैं। टीम ने बिना विकेट खोए 60 रन बना दिए हैं।
RCB vs SRH live update- अभिषेक की तेजतर्रार पारी
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषके शर्मा काफी तेजी से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वह 21 गेंद में 37 रन बना चुके हैं। जबकि विलियमसन 7 गेंद में 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad Live- हैदराबाद की सधी शुरुआत
हैदराबाद के ओपनर्स विलियमसन और अभिषेक ने अच्छी शुरुआत दिलाई है। कम स्कोर का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने 3 ओवर में 23 रन बना लिए हैं।
Live Score RCB vs SRH IPL 2022- हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 69 रन
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बैंगलोर को सिर्फ 68 रन पर ढेर कर दिया है। हैदराबाद की टीम को ये मैच जीतने के लिए 69 रन बनाने होंगे। टीम जल्द से जल्द ये मैच जीतकर अपने नेट रन रेट में सुधार करने पर ध्यान देना चाहेगी।
Live RCB vs SRH - 68 रन पर ढेर हुए बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ महज 68 रन पर आउट हो गई। हैदराबाद के लिए मार्को यानसेन और टी नटराजन ने तीन-तीन विकेट लिये।
RCB vs SRH IPL 2022- हसरंगा हुए बोल्ड आउट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नौवां विकेट गिर गया है। हसरंगा 19 गेंद में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। नटराजन ने इस मैच में अपना तीसरा विकेट झटका।
RCB vs SRH live score- हर्षल हुए बोल्ड
टी नटराजन ने हर्षल पटेल को आउट करके आरसीबी को 8वां झटका दिया है। पटेल 8 गेंद में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
Bangalore vs Hyderabad- बैंगलोर का सातवां विकेट गिरा
शाहबाज अहमद 12 गेंद में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें उमरान मलिक ने कैच आउट करवाया।
RCB vs SRH live update- दिनेश कार्तिक हुए कैच आउट
कई मैचों में टीम की नैया पार लगा चुके दिनेश कार्तिक इस मैच में टीम की पारी को संभाल नहीं सके और तीन गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। बैंगलोर का 47 रन के स्कोर पर छठा विकेट गिर चुका है। सुचिथ ने अपने दूसरे ओवर में दो विकेट झटके।
Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad Live- बैंगलोर का पांचवां विकेट गिरा
47 के स्कोर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। जे सुचिथ से प्रभुदेसाई को स्टंपिंग करवाकर पवेलियन भेजा। सुयश ने 20 गेंद में 15 रन बनाए।
Live Score RCB vs SRH IPL 2022- पावरप्ले में बैंगलोर की खराब शुरुआत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का इस सीजन पावरप्ले में ये सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। टीम ने पावरप्ले के अंदर 4 विकेट गंवाए हैं। बैंगलोर की टीम ने 6 ओवर में 4 विकेट खोकर 31 रन बना लिए हैं।
Live RCB vs SRH- बैंगलोर की खराब शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब हुई है। टीम ने 26 गेंद के अंदर ही अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया है। ग्लैन मैक्सवेल 11 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए।
Live Score RCB vs SRH IPL 2022- अनुज रावत भी हुए आउट
मार्को जेनसन ने अपने पहले ही ओवर में बैंगलोर को बैकफुट पर धकेल दिया है। उन्होंने इस ओवर में पहले कप्तान फाफ को बोल्ड आउट किया। फिर पूर्व कप्तान कोहली को कैच आउट करवाया और आखिरी गेंद पर रावत भी पवेलियन लौट गए हैं।
Live RCB vs SRH - विराट कोहली पहली गेंद पर हुए आउट
विराट कोहली लगातार दूसरी बार इस सीजन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। मार्को ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली को दूसरे स्लिप के हाथों कैच आउट करवाया। कोहली को हैदराबाद ने प्लान के तहत आउट किया।
RCB vs SRH IPL 2022- कप्तान फाफ लौटे पवेलियन
मार्को ने दूसरी ही गेंद पर बैंगलोर के कप्तान फाफ को बोल्ड आउट करके पवेलियन भेज दिया है।
RCB vs SRH live score- रावत और फाफ क्रीज पर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी और अनुज रावत पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे हैं। पहले ओवर में बैंगलोर के बल्लेबाजों ने 5 रन बटोरे।
Bangalore vs Hyderabad- बिना बदलाव के उतरी दोनों टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। केन विलियमसन ने मौजूदा सत्र में लगातार सातवीं बार टॉस जीता है। दोनों टीमों ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किए हैं।
RCB vs SRH live update: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
टीमें:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): फाफ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचिथ, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन
Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad Live- हैदराबाद ने जीता टॉस
सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Live Score RCB vs SRH IPL 2022- 7 बजे होगा टॉस
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉलय चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच का टॉस सात बजे किया जाएगा। ब्रेबोर्न के इस पिच हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 180 से ज्यादा का स्कोर बनाती है, तो गेम उसके हक में हो सकता है।
Live RCB vs SRH - स्टेडियम पहुंचीं दोनों टीमें
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आईपीएल 15 का 36वां मैच खेलने के लिए ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहुंच गई है।
RCB vs SRH IPL 2022: संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: अनुज रावत, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जे सुचित/वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन।
RCB vs SRH Head to head
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से बैंगलोर की टीम सिर्फ 8 मुकाबले जीत सकी है, जबकि हैदराबाद की टीम ने 11 मैच जीते हैं। पिछले पांच मैचों की बात करे तो हैदराबाद ने तीन और बैंगलोर ने दो मैच जीते हैं।
Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad Live
हैदराबाद के गेंदबाजों को बैंगलोर के फिनिशर दिनेश कार्तिक से बच कर रहना होगा। वह इस सीज़न केवल एक बार आउट हुए हैं और उन्होंने सात मैचों में 205.88 के स्ट्राइक रेट से 210 रन ठोक दिए हैं। खासकर तेज गेंदबाजों पर उन्होंने 238.23 के स्ट्राइक रेट से 162 रन निकाले हैं।
RCB vs SRH IPL 2022
बैंगलोर के ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन अच्छी लय में दिखे हैं। उन्होंने अब तक 193.10 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं। पिछले सीजन उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 40(25) और 59(41) का स्कोर किया था। दूसरी तरफ राहुल त्रिपाठी इस सीजन हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने छह मैचों में 173.72 के स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए हैं।
Live Score RCB vs SRH IPL 2022
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2022 का 36वां मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का टॉस 7 बजे किया जाएगा।