Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Litton Das rues poor start with the bat after loss vs Sri Lanka in Asia Cup 2025 says Lost game in the powerplay
एशिया कप 2025: बांग्लादेश की हार का 'पावरप्ले' कनेक्शन, कप्तान लिटन दास ने बताया कहां हुई चूक?

एशिया कप 2025: बांग्लादेश की हार का 'पावरप्ले' कनेक्शन, कप्तान लिटन दास ने बताया कहां हुई चूक?

संक्षेप: एशिया कप 2025: बांग्लादेश की टीम को श्रीलंका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार में 'पावरप्ले' कनेक्शन छिपा हुआ है। इसका खुलासा खुद बांग्लादेश की टीम के कप्तान लिटन दास ने किया है।

Sun, 14 Sep 2025 11:54 AMVikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

एशिया कप 2025 के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश की टीम को श्रीलंका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका की टीम ने 140 रनों का टारगेट 6 विकेट रहते 15वें ओवर में ही हासिल कर लिया। इस हार से बांग्लादेश के लिए सुपर 4 में जगह बनाने की उम्मीदों को झटका लगा है। बांग्लादेश का एक मैच और इस टूर्नामेंट में बाकी है, जो अफगानिस्तान के खिलाफ है। उस मैच को टीम हारी तो सुपर 4 की दौड़ से बाहर हो जाएगी। बात श्रीलंका के खिलाफ मैच की करें तो इस मुकाबले में मिली हार का कारण कप्तान लिटन दास ने पावरप्ले को बताया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

शनिवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो पहले दो ओवर में एक भी रन नहीं बना सकी और दो विकेट भी टीम ने गंवा दिए। तंजीद हसन और परवेज हुसैन इमोन का खाता भी नहीं खुला और टीम के खाते में भी एक भी रन नहीं था। 14वीं गेंद पर पहला रन बना। तीसरा विकेट 11 रन पर गिर गया। इस तरह पावरप्ले में ही टीम का काम तमाम हो गया। इसका जिक्र मैच के बाद बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने किया है। वे खुद भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

ये भी पढ़ें:Ind vs Pak: क्या मैच जीतकर मिल जाएगा एशिया कप के सुपर 4 का टिकट? जानिए

उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "निश्चित रूप से, मुझे लगता है कि पावरप्ले में हम मैच हार गए, क्योंकि विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा था। अगर हम 170-180 रन बना लेते, तो शायद मैच अलग होता, लेकिन 140 रन का स्कोर उम्मीद के मुताबिक नहीं था। अगर आप अच्छे विकेट पर इतना स्कोर बनाते हैं, तो आपको अच्छी गेंदबाजी और अच्छी फील्डिंग भी करनी होगी, जो हम नहीं कर पाए। अब अफगानिस्तान के खिलाफ मैच करो या मरो वाला होगा।" बांग्लादेश को अब 16 सितंबर को अफगानिस्तान से खेलना है।

Vikash Gaur

लेखक के बारे में

Vikash Gaur
विकाश गौड़, लाइव हिन्दुस्तान के स्पोर्ट्स सेक्शन में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर (असिस्टेंट मैनेजर) के रूप में कार्यरत हैं। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में इनको करीब 8 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत से ही ये डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। 2016 में इन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर का शुभारंभ किया। खबर नॉन स्टॉप से शुरुआत करते हुए, वे पत्रिका समूह की प्रमुख वेबसाइट कैच न्यूज से जुड़े, जहां इन्होंने खेल से जुड़ी खबरों की बारीकियों को सीखा। इसके बाद, इन्होंने डेली हंट में थोड़े समय के लिए वीडियो प्रोड्यूसर के रूप में काम किया और फिर दैनिक जागरण की वेबसाइट से जुड़कर पूरी तरह से खेल समाचारों की दुनिया में प्रवेश कर लिया। यहां इन्होंने लगभग ढाई साल तक कार्य किया और जनवरी 2021 से लाइव हिन्दुस्तान के साथ हैं। अपने करीब साढ़े छह साल के अनुभव में विकाश ने सभी प्रमुख खेल आयोजनों को कवर किया है, जिनमें क्रिकेट विश्व कप, आईपीएल, ओलंपिक गेम्स, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और कई अन्य बड़े खेल आयोजन शामिल हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |