Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Liam Livingstone become first cricketer in world to score 200 career T20 runs against Rashid Khan
राशिद खान के खिलाफ लियाम ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

राशिद खान के खिलाफ लियाम ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

संक्षेप: लियाम लिविंगस्टोन टी20 क्रिकेट में राशिद खान के खिलाफ 200 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की।

Wed, 13 Aug 2025 10:24 PMHimanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने द हंड्रेड के 10वें मुकाबले के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। बर्मिंघम फीनिक्स और ओवल इनविंसिबल्स के बीच एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मकुाबले में बर्मिंघम फीनिक्स ने चार विकेट से जीत हासिल की। टीम की तीन मैचों में ये पहली जीत है। इससे पहले शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाए थे। लियाम लिविंगस्टोन बर्मिंघम की जीत के हीरो रहे। उन्होंने मैच की आखिरी गेंदों पर जमकर रन बटोरे। उन्होंने राशिद खान की अंतिम पांच गेंदों पर 26 रन बटोरे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

लियाम ने राशिद के ओवर के दौरान अंतिम पांच गेंदों में दो चौके और लगातार तीन छक्के जड़े। इसी के साथ लियाम लिविंगस्टोन टी20 क्रिकेट में स्टार स्पिनर राशिद खान के खिलाफ 200 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने अफगानिस्तान स्टार के खिलाफ 21 छक्के लगाए हैं। लियाम 16 पारियों में राशिद खान के खिलाफ चार बार आउट भी हुए हैं।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान की करारी हार पर शोएब अख्तर का खून खौला, फिर खोल दी टीम की पोल

राशिद खान के खिलाफ लियाम के अलावा सबसे ज्यादा रन कीरोन पोलार्ड ने बनाए हैं। उन्होंने 25 पारियों में 125 रन बनाए हैं और तीन बार आउट हुए हैं। लिविंगस्टोन सबसे छोटे प्रारूप में एक ही गेंदबाज के खिलाफ 200 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया में ऐसा करने वाले दसवें बल्लेबाज हैं और स्पिन गेंदबाज के खिलाफ ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। आंद्रे रसेल एक ही गेंदबाज के खिलाफ 300 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने ड्वे ब्रावो के खिलाफ ये कारनामा किया है।

Himanshu Singh

लेखक के बारे में

Himanshu Singh
हिमांशु सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें हिंदी पत्रकारिता में करीब 6 साल का अनुभव है। इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई आईएमएस (नोएडा) से की है। 2017 में पंचायती टाइम्स वेबसाइट में बतौर ट्रेनी खेल पत्रकारिता का पहला अनुभव हासिल किया। 2018 में स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर के तौर पर ईटीवी से जुड़े। यहां पर करीब तीन साल काम करने के बाद इनसाइडस्पोर्ट्स से जुड़े। यहां पर एक साल तक रहे। इसके बाद 2022 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर सीनियर कंटेंट राइटर अपनी पारी शुरू की। अपने करियर के दौरान हिमांशु ने ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, आईपीएल, क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |