Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Lalit Modi Hits Back at Sreesanth wife on Slapgate Video Says I shared the truth and why she is getting angry
श्रीसंत की पत्नी पर ललित मोदी ने किया पलटवार, कहा- मैंने सच बता दिया तो गुस्सा क्यों हो रही हो

श्रीसंत की पत्नी पर ललित मोदी ने किया पलटवार, कहा- मैंने सच बता दिया तो गुस्सा क्यों हो रही हो

संक्षेप: ललित मोदी ने श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मैंने सच बता दिया तो गुस्सा क्यों हो रही हो? आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ने हाल ही में 17 साल पुराने थप्पड़ कांड का वीडियो जारी किया था।

Sun, 31 Aug 2025 10:53 AMMd.Akram लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने हाल ही में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और एस श्रीसंत के 17 साल पुराने थप्पड़ कांड का वीडियो जारी किया। वीडियो सामने आने के बाद श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ललित मोदी पर भड़क उठी थीं। उन्होंने साथ ही माइकल क्लार्क की भी आलोचना की। हरभजन वीडियो में श्रीसंत को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। इसके बाद, श्रीसंत मैदान पर ही रोते हुए नजर आए। यह घटना आईपीएल 2008 के दौरान एक मुकबले की है, जो 'स्लैपगेट' के नाम से चर्चित है। ललित मोदी ने अब भुवनेश्वरी पर पलटवार किया है। वह 'स्लैपगेट' वीडियो पर श्रीसंत की पत्नी के रिएक्शन से हैरान हैं।

ललित मोदी ने आईएएनएस से कहा, "मुझे नहीं पता कि वह (श्रीसंत की पत्नी) क्यों गुस्सा हो रही हैं। मुझसे एक सवाल पूछा गया था और मैंने सच बता दिया। मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता। मैं सच बोलने के लिए जाना जाता हूं। श्रीसंत पीड़ित थे और मैंने बिल्कुल यही कहा। मुझसे पहले किसी ने यह सवाल नहीं पूछा था तो ऐसे में जब क्लार्क ने इसका जिक्र किया तो मैंने जवाब दिया।" बता दें कि भुवनेश्वरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में ललित मोदी और माइकल क्लार्क द्वारा थप्पड़ कांड का जिक्र किए जाने को 'घृणित, निर्दयी और अमानवीय' करार दिया था।

ये भी पढ़ें:मैं रोने लगा…भज्जी को आज भी परेशान करती है श्रीसंत की बेटी की ये बात

भुनेश्वरी ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, "ललित मोदी और माइकल क्लार्क शर्म करो। आप लोग इंसान भी नहीं हैं कि सिर्फ अपनी सस्ती लोकप्रियता और विचारों के लिए 2008 की किसी घटना को घसीट रहे हैं। श्रीसंत और हरभजन दोनों बहुत पहले ही आगे बढ़ चुके हैं। वे अब स्कूल जाने वाले बच्चों के पिता हैं, फिर भी आप उन्हें पुराने जख्मों में फिर से घसीटने की कोशिश कर रहे हैं। बेहद घिनौना, निर्दयी और अमानवीय।" ललित मोदी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान क्लार्क के बियॉन्ड23 पॉडकास्ट में गए थे। उन्होंने कथित तौर पर स्टेडियम के सुरक्षा कैमरों से लिया गया वीडियो पॉडकास्ट जारी किया था।

Md.Akram

लेखक के बारे में

Md.Akram
मोहम्मद अकरम, लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रॉड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें खेल और राजनीति की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव है। 2016 में अमर उजाला की ओर से पत्रकारिता में डेब्यू किया। 2019 में टाइम्स नाउ से जुड़े और पांच साल यहां रहे। साल 2022 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा हैं। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल जैसे इवेंट कवर किए हैं। अकरम ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बी.ए. (ऑनर्स) मास मीडिया और आईआईएमसी से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Ind vs Aus Live Score, क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |