केएल राहुल कभी रोहित-विराट की छाया से नहीं निकलेंगे...पूर्व क्रिकेटर का हैरतअंगेज दावा, क्या खतरे में है फ्यूचर?
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशूहर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल को लेकर हैरतअंगेज दावा किया है। उन्होंने कहा कि राहुल को बहुत ज्यादा अवसर नहीं दिए जाएंगे। आकाश ने साथ ही कहा कि राहुल के खिलाफ माहौल तेजी से बनता है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशूहर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर हैरतअंगेज दावा किया है। उन्होंने कहा कि राहुल को बहुत ज्यादा अवसर नहीं दिए जाएंगे क्योंकि उनके खिलाफ माहौल तेजी से बनता है। आकाश का साथ ही मानना है कि राहुल अनलकी हैं और वह हमेशा रोहित शर्मा और विराट कोहली की छाया में रहेंगे। उन्होंने कहा कि 32 वर्षीय राहुल कभी दोनों बड़े खिलाड़ियों की छाया से नहीं निकल पाएंगे। राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती मुकाबले के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम में चुना गया है। यह सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी।
'उनकी किस्मत की बात है कि…'
आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक सवाल के जवाब में कहा, ''पर्सनली केएल राहुल मुझे अच्छे खिलाड़ी लगते हैं। रन बनाने होंगे। रन बनाते हैं। अगर रन बनाते जाएंगे तो आगे की तरफ चलते जाएंगे। उनकी किस्मत की बात यह है कि वह हमेशा रोहित शर्मा और विराट कोहली की छाया में रहेंगे। ये बड़े खिलाड़ी हैं। शुभमन गिल अब टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं, जो राहुल के पास होता था। यही कहानी है। व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि राहुल सुपर टैलेंटेड और सुपर स्किल्ड हैं।"
यह भी पढ़ें- Duleep Trophy: केएल राहुल और आकाश की मेहनत गई बेकार, शुभमन ब्रिगेड का हुआ बंटाधार
'राहुल को उतने चांस नहीं मिलेंगे'
पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि राहुल की कई बार अनुचित रूप से आलोचना की गई है। आकाश ने कहा, ''राहुल के फ्यूचर की बात करें तो वह जब तक रन बनाते रहेंगे, तब तक खेलते रहेंगे। हालांकि, टीम उनके बहुत हाई रेट करती है। लेकिन इंडियन क्रिकेट में उनके खिलाफ माहौल बहुत तेजी से बन जाता है। बहुत से लोग उनके पीछे पड़े हैं। उन्हें उतने चांस नहीं मिलेंगे। राहुल को उतने अवसर नहीं दिए जाएंगे, जितने उनके जैसे कैलिबर के अन्य खिलाड़ी को मिलेंगे। मेरा बस चले तो मैं उन्हें पक्का मौके दूंगा।"
2014 में किया इंटरनेशनल डेब्यू
राहुल ने दिसंबर 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने अभी तक 55 टेस्ट, 77 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 34.08 की औसत से 2863 रन बनाए, जिसमें 8 शतक और 14 अर्धशतक मिला है। राहुल ने वनडे में 49.15 की औसत से 2851 रन जुटाए। उन्होंन 50 ओवर फॉर्मेट में सात सेंचुरी और 18 फिफ्टी जमाईं। उन्होंने टी20आई में 37.75 की औसत से 2265 रन बटोरे। उन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट में दो शतक और 22 अर्धशतक लगाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।