KKR vs RCB LIVE Weather Update IPL 2025 1st Match kolkata weather Forecast 22 March Rain Prediction Kolkata Weather Eden Gardens Today: बारिश ने नहीं फेरा फैंस की उम्मीदों पर पानी, केकेआर वर्सेस आरसीबी मैच हुआ शुरू, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KKR vs RCB LIVE Weather Update IPL 2025 1st Match kolkata weather Forecast 22 March Rain Prediction

Kolkata Weather Eden Gardens Today: बारिश ने नहीं फेरा फैंस की उम्मीदों पर पानी, केकेआर वर्सेस आरसीबी मैच हुआ शुरू

  • Kolkata Weather Eden Gardens Today - कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2025 का पहला मैच आज ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। आज कोलकाता में बारिश का पूर्वानुमान था लेकिन फिलहाल मैच में मौसम ने कोई अड़ंगा नहीं डाला।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 March 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
Kolkata Weather Eden Gardens Today: बारिश ने नहीं फेरा फैंस की उम्मीदों पर पानी, केकेआर वर्सेस आरसीबी मैच हुआ शुरू

Kolkata Weather Eden Gardens Today- कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला आज यानी शनिवार, 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। केकेआर वर्सेस आरसीबी मैच से टूर्नामेंट के 18वें सीजन का आगाज हो रहा है। हालांकि, फैंस की मैच के साथ-साथ बारिश पर निगाह थी। कोलकाता में पिछले एक दो दिन से ऑरेंज अलर्ट जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण 22 मार्च तक कोलकाता में गरज, बिजली और बारिश का अनुमान लगाया था। मैच से एक शाम पहले केकेआर और आरसीबी का प्रैक्टिस सेशन बारिश की वजह से बीच में ही छूट गया था।

7:15 PM KKR vs RCB LIVE Weather Update- बारिश ने अब तक कोई खलल नहीं डाला है। मैच का टॉस हो गया है। आरसीबी ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है।

6:25 PM KKR vs RCB LIVE Weather Update- ओपनिंग सेरेमनी जारी है। कुछ ही देर में केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबले का टॉस होगा।

5:50 PM KKR vs RCB LIVE Weather Update- मौसम का मिजाज नहीं बदला है। ओपनिंग सेरेमनी की तैयारी शुरू हो चुकी हैं, जिसका आगाज 6 बजे होना है।

4:50 PM KKR vs RCB LIVE Weather Update- आईपीएल फैंस के लिए खुशखबरी है। कोलकाता में कई घंटों से मौसम साफ है। केकेआर और आरसीबी के बीच मैच निर्धारित समय पर शुरू होने की उम्मीद है।

3:55 PM KKR vs RCB LIVE Weather Update- कोलकाता में धूप खिली हुई है। अगर मौसम ने करवट नहीं बदलती तो मैच समय पर शुरू होने की पूरी संभावना है।

2:40 PM KKR vs RCB LIVE Weather Update- कोलकाता में फिलहाल मौसम साफ है। आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी शाम छह बजे शुरू होनी है।

1:38 PM KKR vs RCB LIVE Weather Update-कई फैंस एक्स पर पोस्ट कर रहे हैं कि कोलकाता में मौसम साफ हो गया है और इस समय धूप खिली हुई है। यह क्रिकेट फैंस के लिए अब तक की सबसे अच्छी खबर है और सभी को उम्मीद है कि दिन भर मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

12:43 PM KKR vs RCB LIVE Weather Update- कोलकाता की पिच वैसे तो बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है, मगर शुरुआत में यहां गेंदबाज फायदा उठा सकते हैं। अब दूसरी पारी में नई गेंद का भी निमय आ गया है, ऐसे में ओस दूसरी पारी में ज्यादा अंतर पैदा नहीं कर पाएगी।

11:50 AM KKR vs RCB LIVE Weather Update- फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार शाम 6 बजे के बाद आसमान साफ रहने की संभावना है और बारिश होने के बहुत ही कम चांसेस है। ऐसे में फैंस को बिना किसी दिक्कत के मैच का लुत्फ उठाने का मौका मिल सकता है।

11:07 AM KKR vs RCB LIVE Weather Update- केकेआर वर्सेस आरसीबी हेड टू हेड

मैच- 34

कोलकाता- 20

बैंगलोर- 14

10:21 AM KKR vs RCB LIVE Weather Update- कल यानी शुक्रवार, 21 मार्च को बारिश के चलते केकेआर और आरसीबी को प्रैक्टिस सेशन बीच में ही रोकना पड़ा। फैंस उम्मीद करेंगे कि आज बारिश ना हो और उन्हें पूरे मैच का लुत्फ उठाने का मौका मिले।

9:28 AM KKR vs RCB LIVE Weather Update- कोलकाता के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान लगाया है कि “बिजली और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होने की बहुत अधिक संभावना” है।

8:15 AM KKR vs RCB LIVE Weather Update- केकेआर और आरसीबी दोनों नए कप्तानों के साथ उतरेगी। कोलकाता ने इस बार अजिंक्य रहाणे को तो बैंगलोर ने रजत पाटीदार को टीम की कमान सौंपी है।

7:28 AM KKR vs RCB LIVE Weather Update- बारिश की संभावना और समय

सुबह 9 बजे - 70%

सुबह 10 बजे - 49%

सुबह 11 बजे - 66%

दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक - 20%

शाम 6 बजे - 16%

शाम 7 बजे के बाद - 7%

6:50 AM KKR vs RCB LIVE Weather Update- कोलकाता में आज सुबह से ही बारिश का साया है, मगर अच्छी बात यह है कि मैच के समय बारिश के कम पूर्वानुमान है।

6:30 AM KKR vs RCB LIVE Weather Update- कोलकाता में बारिश होने की आज तगड़ी संभावना है। Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार आज 90 प्रतिश चांसेस है कि कोलकाता में बारिश होगी।