Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KKR CEO Venky Mysore reveals why Ajinkya Rahane was chosen over Venkatesh Iyer for captaincy role

KKR ने वेंकटेश अय्यर की बजाय अजिंक्य रहाणे को क्यों चुना अपना कप्तान? CEO ने बताया कारण

  • कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने वेंकटेश अय्यर के बजाय कप्तान के रूप में अजिंक्य रहाणे को चुनने के पीछे का कारण बताया है। वेंकटेश अय्यर को मोटी रकम में केकेआर ने खरीदा, लेकिन कप्तान रहाणे को बनाया।

Vikash Gaur एएनआई, नई दिल्लीThu, 13 March 2025 08:56 AM
share Share
Follow Us on
KKR ने वेंकटेश अय्यर की बजाय अजिंक्य रहाणे को क्यों चुना अपना कप्तान? CEO ने बताया कारण

कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने एक बड़ा खुलासा इस बात को लेकर किया है कि फ्रेंचाइजी ने रिकॉर्ड कीमत पर साइन किए गए वेंकटेश अय्यर के बजाय कप्तान के रूप में अजिंक्य रहाणे को क्यों चुना? पिछले सीजन श्रेयस अय्यर टीम के कप्तान थे और उन्होंने टीम को चैंपियन भी बनाया था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उनको ना तो रिटेन किया और ना ही ऑक्शन में खरीदा। ऐसे में नए कप्तान की घोषणा से पहले कयास लगा जा रहे थे कि वेंकटेश अय्यर टीम के नए कप्तान बनाए जा सकते हैं, जिन्हें केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, कप्तानी डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदे गए अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई।

केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को रिटेन नहीं किया था, लेकिन मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये उन पर खर्च किए। अगर वेंकी को वे रिटेन करते तो ज्यादा से ज्यादा 18 करोड़ रुपये में उनको अपने साथ जोड़ा जा सकता था। वहीं, कप्तानी की बात करें तो केकेआर ने अनुभवी बल्लेबाज को लीडरशिप दी है। वहीं, वेंकटेश अय्यर वाइस कैप्टन होंगे। केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कप्तानी को लेकर बताया कि मैनेजमेंट ने रहाणे को चुनने का फैसला यह सुनिश्चित करने के लिए किया कि कप्तानी अय्यर के लिए बोझिल न हो जाए।

ये भी पढ़ें:World Cup 2027 तक ऐसा है टीम इंडिया का ODI शेड्यूल, आप भी कर लीजिए नोट

वेंकी मैसूर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया, "आईपीएल काफी रोमांचक टूर्नामेंट है। जाहिर है, हम वेंकटेश अय्यर के बारे में बहुत अच्छा सोचते हैं, लेकिन साथ ही, यह (कप्तानी) एक युवा खिलाड़ी के लिए बहुत कठिन है। हमने देखा है कि आगे बढ़ने के साथ-साथ बहुत से लोगों को (कप्तानी संभालने) में बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए बहुत स्थिर हाथ की जरूरत होती है, बहुत परिपक्वता और अनुभव की जरूरत होती है, जो हमें लगा कि अजिंक्य रहाणे अपने साथ लेकर आए हैं।" अजिंक्य रहाणे दूसरी बार केकेआर के साथ जुड़े हैं।

ये भी पढ़ें:मुझे भेदभाव का सामना करना पड़ा, मेरा करियर बर्बाद हो गया; पूर्व क्रिकेटर का दावा

अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल की कप्तानी पहले की है और वे टीम इंडिया के लिए भी 11 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। ऐसे में वे अनुभवी कप्तान हैं। घरेलू टीम मुंबई का भी वे नेतृत्व करते हैं। मैसूर का मानना ​​है कि रहाणे का अनुभव मौजूदा चैंपियन के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। उन्होंने कहा, "उन्होंने 185 आईपीएल मैच और सभी प्रारूपों में 200 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने भारत की कप्तानी की है, घरेलू मैचों में मुंबई की कप्तानी की है और आईपीएल में भी कप्तानी की है। इसके अलावा वह आईपीएल के पहले सीजन से ही खेल रहे हैं। यह सब बहुत बड़ी बात है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें