Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Joe Root vs Rahul Dravid Test stats comparison after 286 innings
जो रूट vs राहुल द्रविड़ : देखें 286 पारियों में किसका कैसा है प्रदर्शन

जो रूट vs राहुल द्रविड़ : देखें 286 पारियों में किसका कैसा है प्रदर्शन

संक्षेप: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में ही सबसे ज्यादा रन के मामले में राहुल द्रविड़, जैक कालिस और रिकी पोंटिंग तीनों को पीछे छोड़ दिया है। अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही उनसे आगे हैं। संयोग से रूट ने अभी जितनी टेस्ट पारियां खेली हैं, उतनी ही पारियां द्रविड़ ने खेली है।

Tue, 29 July 2025 03:24 PMChandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

मॉडर्न डे ग्रेट इंग्लैंड के जो रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं। उनसे ऊपर सिर्फ 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर हैं। रूट अभी 34 वर्ष के हैं और सचिन से उनका फासला सिर्फ 2512 रन का रह गया है। यह आंकड़ा भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट तक का है। ऐसे में अगर रूट 2-3 साल और खेल लें तो उनकी निरंतरता को देखते हुए कोई भी कह सकता है- सचिन तेंदुलकर का महा रिकॉर्ड खतरे में है।

जो रूट ने भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में ही सबसे ज्यादा टेस्ट रनों के मामले में पहले राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा। फिर जैक कालिस को और उसके बाद रिकी पोंटिंग को। अब वह सचिन के बाद दूसरे नंबर पर हैं। संयोग से 'भारत की दीवार' राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में 286 पारियां खेली हैं और जो रूट ने भी अब तक (मैनचेस्टर टेस्ट 2025 तक) इतनी ही पारियां खेली हैं। ऐसे में इन दोनों दिग्गजों के प्रदर्शन की तुलना तो बनती है।

जो रूट

जो रूट ने अब तक 157 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान 286 पारियों में उन्होंने 51.17 की औसत से 13409 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 57.40 का है। उन्होंने अपने अब तक के टेस्ट करियर में 38 शतक जड़े हैं और 66 अर्धशतक। टेस्ट में 13 बार ऐसा हुआ है जब जो रूट अपना खाता तक नहीं खोल पाए हैं। टेस्ट में उनकी सबसे बड़ी पारी 262 रनों की है।

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 164 मैच खेले जिसकी 286 पारियों में उन्होंने 13288 रन बनाए। उनका औसत 52.31 और स्ट्राइक रेट 42.51 रहा। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 31258 गेंदों का सामना किया। इतनी गेंदें दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं खेला है। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 36 शतक और 63 अर्धशतक बनाए। उनकी सबसे बड़ी पारी 270 रन की रही। वह टेस्ट की 8 पारियों में बिना कोई रन बनाए आउट हुए थे।

टेस्ट में रूट बनाम द्रविड़जो रूटराहुल द्रविड़
मैच157164
पारी286286
रन1340913288
औसत51.1752.31
सर्वोच्च स्कोर262270
शतक3836
अर्धशतक6663

दोनों ही दमदार, 19-20 का भी फर्क मुश्किल

आंकड़ों पर नजर डालने से साफ है कि जो रूट और राहुल द्रविड़ दोनों का ही करियर लाजवाब रहा है। रन, औसत, शतक, अर्धशतक, सर्वोच्च स्कोर के मामले में दोनों में कुछ खास फर्क नहीं है। स्ट्राइक रेट में रूट आगे हैं लेकिन टेस्ट में इसकी बात ही एक तरह से बेमानी है। औसत में द्रविड़ थोड़े से आगे हैं लेकिन दोनों का ही 50 प्लस का शानदार औसत है।

Chandra Prakash Pandey

लेखक के बारे में

Chandra Prakash Pandey
चन्द्र प्रकाश पाण्डेय टीवी पत्रकारिता से शुरुआत। न्यूज24, हमार टीवी, श्री न्यूज, फोकस न्यूज और न्यूज वर्ल्ड इंडिया में अलग-अलग भूमिकाओं के बाद 2016 में नवभारत टाइम्स.कॉम के साथ डिजिटल पारी का आगाज। देश, दुनिया, राजनीति, खेल, अदालत, अपराध से जुड़ीं खबरों पर लेखन। एनबीटी में करीब 9 साल की शानदार पारी के बाद मार्च 2025 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा और स्पोर्ट्स डेस्क इंचार्ज। मूल रूप से यूपी के देवरिया के निवासी। सीखने और समझने के सतत क्रम में भरोसा। और पढ़ें
लेटेस्ट Ind vs Aus Live Score, क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |