Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Joe Root is 2nd Player who has Most 50 plus score in Tests now all eyes are on Sachin Tendulkar great record
सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड भी अब खतरे में, टेस्ट क्रिकेट में जो रूट लिखते जा रहे नया इतिहास

सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड भी अब खतरे में, टेस्ट क्रिकेट में जो रूट लिखते जा रहे नया इतिहास

संक्षेप: जो रूट ने जैक कैलिस को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के मामले में धोबी पछाड़ लगाई है। अब सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड पर जो रूट की निगाहें हैं। सचिन ने 119 बार टेस्ट में 50+ स्कोर बनाया है।

Fri, 25 July 2025 06:50 PMVikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले की पहली पारी में वे टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इसके कुछ देर बाद उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। टेस्ट क्रिकेट में जो रूट अब सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस की पारी खेलने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। दोनों ही रिकॉर्ड्स भी तक सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। ऐसे में जो रूट की निगाहें सचिन के महारिकॉर्ड्स पर हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 104वीं बार 50 से ज्यादा रन की पारी खेली। इस तरह उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। इन दोनों दिग्गजों के नाम टेस्ट क्रिकेट में 103-103 बार 50+ की पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज था। वहीं, सचिन तेंदुलकर इन सभी से आगे हैं, जिन्होंने 119 बार टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज्यादा रन की पारी खेली है। लिस्ट में पांचवां नाम राहुल द्रविड़ का है। पूर्व भारतीय कप्तान ने 99 बार टेस्ट में ये कमाल किया था।

ये भी पढ़ें:रूट ने तोड़ा कैलिस-द्रविड़ का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बैटर

सचिन तेंदुलकर ने 51 शतक और 68 अर्धशतकों के साथ 119 बार 50 से ज्यादा रन बनाए, जबकि जो रूट ने 37 शतक और 67 अर्धशतकों के साथ 104 बार टेस्ट में फिफ्टी प्लस रन बनाए हैं। जैक कैलिस ने 45 शतक और 58 अर्धशतकों के साथ, जबकि रिकी पोंटिंग ने 41 शतक और 62 अर्धशतकों के साथ 103-103 बार टेस्ट में 50 रन से ज्यादा की पारियां खेलीं। राहुल द्रविड़ ने 36 शतक और 63 अर्धशतकों के साथ 99 बार टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज्यादा रन बनाए।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

119 (51 शतक और 68 अर्धशतक) - सचिन तेंदुलकर

104 (37 शतक और 67 अर्धशतक ) - जो रूट

103 (45 शतक और 58 अर्धशतक) - जैक कैलिस

103 (41 शतक और 62 अर्धशतक) - रिकी पोंटिंग

99 (36 शतक और 63 अर्धशतक) - राहुल द्रविड़

Vikash Gaur

लेखक के बारे में

Vikash Gaur
विकाश गौड़, लाइव हिन्दुस्तान के स्पोर्ट्स सेक्शन में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर (असिस्टेंट मैनेजर) के रूप में कार्यरत हैं। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में इनको करीब 8 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत से ही ये डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। 2016 में इन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर का शुभारंभ किया। खबर नॉन स्टॉप से शुरुआत करते हुए, वे पत्रिका समूह की प्रमुख वेबसाइट कैच न्यूज से जुड़े, जहां इन्होंने खेल से जुड़ी खबरों की बारीकियों को सीखा। इसके बाद, इन्होंने डेली हंट में थोड़े समय के लिए वीडियो प्रोड्यूसर के रूप में काम किया और फिर दैनिक जागरण की वेबसाइट से जुड़कर पूरी तरह से खेल समाचारों की दुनिया में प्रवेश कर लिया। यहां इन्होंने लगभग ढाई साल तक कार्य किया और जनवरी 2021 से लाइव हिन्दुस्तान के साथ हैं। अपने करीब साढ़े छह साल के अनुभव में विकाश ने सभी प्रमुख खेल आयोजनों को कवर किया है, जिनमें क्रिकेट विश्व कप, आईपीएल, ओलंपिक गेम्स, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और कई अन्य बड़े खेल आयोजन शामिल हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |