Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Joe root becomes the sixth highest run scorer in Test surpasses Sri Lankan legend Kumar Sangakkara

जो रूट ने अब कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा, टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने

  • इंग्लैंड के जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने श्रीलंका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ये उपलब्धि हासिल की। रूट ने श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा।

जो रूट ने अब कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा, टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने
Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 03:55 PM
हमें फॉलो करें

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ साल से शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले दो साल के अंदर करीब 10 से ज्यादा टेस्ट शतक जड़े हैं। श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान भी रूट ने दो शतक लगाए हैं। ओवल में तीसरे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन जो रूट ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रूट श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं।

इंग्लैंड के सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले जो रूट के नाम अब 146 टेस्ट मैचों में 12402 रन हो गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच की शुरुआत से पहले रूट सातवें स्थान पर थे और अब छठे स्थान पर हैं। संगकारा ने 134 टेस्ट मैचों में 12400 रन के साथ अपना टेस्ट करियर समाप्त किया। श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने 38 शतक और 52 अर्धशतक लगाए।

जो रूट टेस्ट में एलिस्टर कुक को भी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं। रूट को कुक को पीछे छोड़ने के लिए 71 रनों की जरूरत है। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे। रूट पहले ही टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक बना चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 34 बार 100 रन का आंकड़ा पार किया है। कुक ने 33 शतक लगाए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर सबसे ऊपर हैं। सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं। भारत के पूर्व कप्तान का अंतरराष्ट्रीय करियर काफ़ी लंबा रहा। उन्होंने 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी20 मैच खेला।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन

15921 - सचिन तेंदुलकर

13378 - रिकी पोंटिंग

13289 - जैक्स कैलिस

13288 - राहुल द्रविड़

12472 - एलिस्टर कुक

12402* - जो रूट

12400 - कुमार संगकारा

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें