Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jemimah Rodrigues says opponents will be in tension to know that we did not have a perfect match but still winning

विरोधी टीमें टेंशन में होंगी...जीत से भारतीय टीम के हौसले बुलंद, जेमिमा ने अमनजोत पर दिया अपडेट

संक्षेप: भारतीय टीम ने महिला विश्व कप में लगातार दो मुकाबले जीते हैं और जेमिमा रोड्रिग्स का मानना है कि परफेक्ट गेम नहीं होने के बावजूद टीम के जीतने से विरोधी टीम टेंशन में होंगी। अमनजोत की फिटनेस पर भी उन्होंने अपडेट दिया है।

Wed, 8 Oct 2025 08:04 PMHimanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
विरोधी टीमें टेंशन में होंगी...जीत से भारतीय टीम के हौसले बुलंद, जेमिमा ने अमनजोत पर दिया अपडेट

मध्यक्रम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने बुधवार को कहा कि विरोधी टीमें यह देखकर चिंतित होंगी कि महिला विश्व कप में अभी तक ‘परफेक्ट’ खेल नहीं दिखाने के बावजूद भारतीय टीम जीत रही है और नये मैच विजेताओं को देखकर उन्हें खुशी हो रही है । भारतीय टीम पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ शुरूआती झटकों से उबरकर निचले क्रम के उम्दा प्रदर्शन के दम पर जीतने में कामयाब रही ।

जेमिमा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले कहा, ''विरोधी टीमें यह देखकर चिंता में होंगी कि हमने अभी तक परफेक्ट खेल नहीं दिखाया है लेकिन इसके बावजूद हम जीत रहे हैं । हम उस परफेक्ट मैच का इंतजार कर रहे हैं और इतने लंबे टूर्नामेंट में सही समय पर अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है ।''

उन्होंने कहा, ''हम सही रास्ते पर हैं । मध्यक्रम और शीर्षक्रम से थोड़ा ही योगदान मिला है लेकिन इसके बावजूद नये मैच विजेताओं के दम पर हम जीत रहे हैं ।'' जेमिमा ने कहा, ''हर खिलाड़ी अपनी ओर से जीत के लिये योगदान देने को तत्पर है । हमें परफेक्ट मैच के लिये हड़बड़ी नहीं मचानी है । अपना काम सही तरीके से करना है और वह मैच भी जल्दी ही आयेगा।’’

ये भी पढ़ें:अगले सप्ताह AUS के लिए रवाना होगी टीम इंडिया, जानिए कब जुड़ेंगे कोहली-रोहित

टूर्नामेंट में अब तक स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल का बल्ला खामोश रहने से भी वह चिंतित नहीं हैं । उन्होंने कहा, ''आपने अभी तक सारे मैच देखे होंगे । हमारी प्रारंभिक साझेदारी सबसे अच्छी रही है। प्रतिका और स्मृति साथ में 1000 से अधिक रन बना चुके हैं । हमारी बल्लेबाजी में काफी गहराई है । अमनजोत, दीप्ति और रिचा ने पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया।''

उन्होंने यह भी कहा कि बीमार होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल सकी अमनजोत अब ठीक है । उन्होंने कहा, ''उसे चोट नहीं लगी थी । बुखार आया था और अब वह ठीक है ।''

Himanshu Singh

लेखक के बारे में

Himanshu Singh
हिमांशु सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें हिंदी पत्रकारिता में करीब 6 साल का अनुभव है। इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई आईएमएस (नोएडा) से की है। 2017 में पंचायती टाइम्स वेबसाइट में बतौर ट्रेनी खेल पत्रकारिता का पहला अनुभव हासिल किया। 2018 में स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर के तौर पर ईटीवी से जुड़े। यहां पर करीब तीन साल काम करने के बाद इनसाइडस्पोर्ट्स से जुड़े। यहां पर एक साल तक रहे। इसके बाद 2022 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर सीनियर कंटेंट राइटर अपनी पारी शुरू की। अपने करियर के दौरान हिमांशु ने ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, आईपीएल, क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |