Jasprit Bumrah has finally conceded a six in Test cricket After 4483 deliveries and 1445 days by Sam Konstas 4483 गेंद और 1445 दिनों के बाद टूटा जसप्रीत बुमराह का ये सिलसिला, 19 वर्षीय सैम कोंस्टास ने किया कमाल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah has finally conceded a six in Test cricket After 4483 deliveries and 1445 days by Sam Konstas

4483 गेंद और 1445 दिनों के बाद टूटा जसप्रीत बुमराह का ये सिलसिला, 19 वर्षीय सैम कोंस्टास ने किया कमाल

  • 4483 गेंद और 1445 दिनों के बाद जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में छक्का नहीं खाने का सिलसिला टूट गया। 19 वर्षीय सैम कोंस्टास ने एक नहीं, बल्कि दो छक्के जसप्रीत बुमराह के खिलाफ जड़े।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Dec 2024 08:46 AM
share Share
Follow Us on
4483 गेंद और 1445 दिनों के बाद टूटा जसप्रीत बुमराह का ये सिलसिला, 19 वर्षीय सैम कोंस्टास ने किया कमाल

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का खौफ बल्लेबाजों में इतना है कि उनके खिलाफ बल्लेबाज बचना चाहते हैं। बाउंड्री मारना तो दूर, बल्लेबाज रन बनाने के लिए जसप्रीत बुमराह के खिलाफ तरसते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास को जसप्रीत बुमराह का जरा सी खौफ नहीं था। यही वजह थी कि जसप्रीत बुमराह का एक सालों पुराना सिलसिला टूट गया। 3 साल और 4400 से ज्यादा गेंदों के बाद टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ किसी बल्लेबाज ने छक्का जड़ा है।

जसप्रीत बुमराह के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 4483 गेंद, 1145 दिन यानी 3 साल से ज्यादा समय के बाद किसी बल्लेबाज ने छक्का जड़ा। एक नहीं, बल्कि दो छक्के जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 19 साल के सैम कोंस्टास ने जड़े। 2021 में आखिरी बार किसी बल्लेबाज ने रेड बॉल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ छक्का जड़ा था। इतना ही नहीं, 2018 के बाद पहली बार किसी बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ दो छक्के एक पारी में जड़े। जोस बटलर ने 2018 में ऐसा किया था।

ये भी पढ़ें:कोहली और कोंस्टास की MCG में तकरार, बॉक्सिंग डे टेस्ट में लगा रोमांच का तड़का

आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछली बार जब जसप्रीत बुमराह के खिलाफ किसी बल्लेबाज ने छक्का जड़ा था तो वह भी ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर था। हालांकि, लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में छक्का नहीं खाने का रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम है। उन्होंने 915.5 ओवर तक एक भी छक्का 2011 से 2016 तक नहीं खाया था। वहीं, जेम्स एंडरसन के खिलाफ 781.2 ओवरों में किसी बल्लेबाज ने छक्का नहीं जड़ा था। इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह 746.1 ओवर के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

क्विंटन डिकॉक ने मिचेल स्टार्क के छक्का नहीं खाने की स्ट्रीक तोड़ी थी, जबकि यशस्वी जायसवाल ने एंडरसन का छक्का नहीं खाने का सिलसिला तोड़ा था। अब सैम कोंस्टास ने ये करिश्मा जसप्रीत बुमराह के खिलाफ किया है। मैच से पहले ही उन्होंने कहा था कि उनके पास बुमराह के लिए प्लान है।