Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah became the first Indian to join this list of legends Best Bowling Averages at Home Min 50 Test Wickets
दिग्गजों की इस लिस्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय बने जसप्रीत बुमराह, घर पर पूरे किए 50 टेस्ट विकेट

दिग्गजों की इस लिस्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय बने जसप्रीत बुमराह, घर पर पूरे किए 50 टेस्ट विकेट

संक्षेप: यह लिस्ट है कम से कम 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की जिनका घर पर सबसे कम औसत रहा है। जसप्रीत बुमराह ने विकेटों का अर्धशतक मात्र 17 की औसत के साथ पूरा किया है। उन्होंने इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के हरफनमौला काइल जैमीसन को पछाड़ा है।

Thu, 2 Oct 2025 03:07 PMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

भारत-वेस्टइंडीज दो मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज आज यानी गुरुवार, 2 अक्टूबर से हो गया है। पहला टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले ही दिन जसप्रीत बुमराह ने दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम मात्र 162 के स्कोर पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज को घुटने टेकने पर मजबूत मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लेकर किया, वहीं इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने भी 3 विकेट निकाले। इन 3 विकेट के साथ बुमराह ने घर पर विकेटों का अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ उनका नाम दिग्गजों की लिस्ट में शुमार हो गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:घर पर सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज; जसप्रीत बुमराह बने नंबर-1

यह लिस्ट है कम से कम 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की जिनका घर पर सबसे कम औसत रहा है। जसप्रीत बुमराह ने विकेटों का अर्धशतक मात्र 17 की औसत के साथ पूरा किया है। उन्होंने इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के हरफनमौला काइल जैमीसन को पछाड़ा है।

वहीं बात घर पर कम से कम 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बेस्ट औसत की करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी बार्न्स का नाम है, जिनका घर पर बॉलिंग औसत 13.38 का रहा था।

ये भी पढ़ें:वैभव सूर्यवंशी का शतक बना AUS के लिए काल, भारत ने पारी और 58 रनों से रौंदा

घर पर बेस्ट बॉलिंग औसत (कम से कम 50 टेस्ट विकेट)

13.38 - सिडनी बार्न्स

13.62 - जॉनी ब्रिग्

14.84 - चार्ली टर्नर

17.00 - जसप्रीत बुमराह*

17.37 - काइल जैमीसन

जसप्रीत बुमराह ने इसी के साथ घर पर सबसे कम पारियों में 50 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से नंबर-1 तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ की बराबरी की है। इन दोनों तेज गेंदबाजों ने 24-24 पारियों में यह कारनामा किया था।

घर पर सबसे कम पारियों में 50 टेस्ट विकेट

जसप्रीत बुमराह- 24

जवागल श्रीनाथ- 24

कपिल देव- 25

इशांत शर्मा- 27

मोहम्मद शमी- 27

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |