Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jamie smith is a golden wicket for Team India victory depends on His Performance IND vs ENG 5th Test
भारत की जीत/हार के बीच सीना तान खड़ा है इंग्लैंड का ये बल्लेबाज, आउट कर दिया तो मुठ्ठी में होगा मैच

भारत की जीत/हार के बीच सीना तान खड़ा है इंग्लैंड का ये बल्लेबाज, आउट कर दिया तो मुठ्ठी में होगा मैच

संक्षेप: ओवल टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन भारत की निगाहें जेमी स्मिथ के विकेट पर होगी। इस सीरीज में इस बल्लेबाज ने भारत को खूब परेशान किया है, अगर भारत पहले कुछ ओवरों में स्मिथ को आउट करता है तो मैच मुठ्ठी में होगा।

Mon, 4 Aug 2025 10:53 AMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। आज यानी सोमवार, 4 अगस्त को मैच का आखिरी दिन है। इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की दरकार है, वहीं टीम इंडिया जीत से 4 विकेट दूर है। पांचवें दिन मुकाबला एक से डेढ घंटे में निपटने की उम्मीद है। इस दौरान भारत की जीत/हार के बीच इंग्लैंड का एक बल्लेबाज सीना तान खड़ा है, अगर टीम इंडिया इस खिलाड़ी का विकेट शुरुआती एक दो ओवर में ले लेती है तो कह सकते हैं कि मैच भारत की ही मुठ्ठी में होगा। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि इंग्लैंड का विकटे कीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:रूट-ब्रूक ने लगाई छलांग...देखें IND vs ENG टेस्ट सीरीज के टॉप-5 रन स्कोरर

जेमी स्मिथ इंग्लैंड के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं। यह बल्लेबाज आक्रामक रवैये के साथ बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर है। इस सीरीज में स्मिथ ने भारत को खूब परेशान किया है। फैंस को उनकी एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में नाबाद 184 रनों की पारी तो याद ही होगी, हालांकि वह टेस्ट इंग्लैंड जीत नहीं पाया था।

इस सीरीज में सेमी स्मिथ के प्रदर्शन की बात करें तो, उन्होंने अभी तक 5 मैचों की 9 पारियों में 72.33 की लाजवाब औसत के साथ 434 रन बनाए हैं। वह IND vs ENG टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में 8वें पायदान पर हैं। अगर भारतीय गेंदबाज आज जल्दी जेमी स्मिथ को आउट नहीं कर पाते तो वह आधे घंटे में ही मैच निपटा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:जो रूट का बड़ा खुलासा, बताया क्रिस वोक्स आखिरी दिन बैटिंग करेंगे या नहीं!

बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 224 रनों पर ढेर हो गई थी। भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में काफी निराश किया था। करुण नायर ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो 50 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने टीम इंडिया की मैच में वापसी कराने में मदद करी और इंग्लैंड को पहली पारी में 247 रनों पर ढेर कर ज्यादा लीड नहीं लेने दी।

दूसरी पारी में भारत ने 396 रन बनाकर, इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का टारगेट रखा है। बता दें, इंग्लैंड इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |