Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ishan Kishan created history by playing brilliant innings with 334.78 strike rate Jharkhand made this world record

ईशान किशन ने 334.78 के स्ट्राइक रेट से धुआंधार पारी खेल रचा इतिहास, झारखंड ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • अरुणाचल प्रदेश द्वारा मिले 94 रनों के टारगेट को झारखंड ने महज 4.3 ओवर में चेज कर दिया। इस दौरान ईशान किशन ने 23 गेंदों पर 77 रनों की धुआंधार पारी खेली।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 30 Nov 2024 06:53 AM
share Share

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार, 29 नवंबर को झारखंड और अरुणाचल प्रदेश के बीच एक मैच के दौरान ईशान किशन ने 334.78 के स्ट्राइक रेट के साथ धुआंधार पारी खेल इतिहास रचा। उनकी इस पारी के दम पर झारखंड की टीम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में भी कामयाब रही। बता दें, इस मैच में अरुणाचक की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मात्र 93 रन ही बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही थी। इस स्कोर का पीछा झारखंड ने महज 27 गेंदों में कर लिया। ईशान किशन ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें:U19 एशिया कप में IND vs PAK मैच आज, जानें कहां और कैसे देखें लाइव

अरूणाचल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम सिर्फ 93 रन पर आउट हो गई, जिसमें कोई भी बल्लेबाज 14 रन से ज्यादा नहीं बना सका। अनुकूल रॉय, जिन्हें हाल ही में आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 40 लाख रुपये में खरीदा था, उन्होंने चार विकेट लेकर महफिल लूटी, वहीं रवि यादव को तीन सफलताएं मिली।

जवाब में झारखंड ने मात्र 27 गेंदों में इस टारगेट को चेज कर लिया। ईशान किशन ने इस दौरान मात्र 23 गेंदों पर 334.78 के स्ट्राइक रेट के साथ 77 रन बनाए। किशन की पारी टूर्नामेंट के इतिहास में स्ट्राइक रेट के मामले में किसी भी खिलाड़ी (जिसने 20 से अधिक गेंदों का सामना किया) द्वारा सबसे तेज है। उन्होंने अनमोलप्रीत सिंह (334.61) को मामूली अंतर से पीछे छोड़ है।

ये भी पढ़ें:गेंदबाजी के दौरान शमी का दर्द से हाल हुआ बेहाल, पीठ पकड़कर जमीन पर बैठे

यह सुरेश रैना (348) के बाद किसी भी भारतीय द्वारा दूसरी सबसे तेज पारी भी है। रैना ने आईपीएल 2014 के क्वालीफायर 2 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 25 गेंदों में 87 रनों की शानदार पारी खेली थी।

ईशान किशन की इस पारी के साथ झारखंड ने भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रन चेज के दौरान टीम का रन रेट 20.88 का था जो टी20 क्रिकेट के इतिहास में कम से कम 1 ओवर खेलने वाली टीमों में सबसे अधिक है। झारखंड ने रोमानिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड (20.47) को तोड़ा जो उन्होंने 2021 में सर्बिया के खिलाफ बनाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें