Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Is this the end of Virat Kohli and Rohit Sharma s international career Chopra questions test retirement
विराट कोहली और रोहित का इंटरनेशनल करियर खत्म? चोपड़ा बोले- गलत फॉर्मेट में संन्यास ले लिया

विराट कोहली और रोहित का इंटरनेशनल करियर खत्म? चोपड़ा बोले- गलत फॉर्मेट में संन्यास ले लिया

संक्षेप: पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक विराट कोहली और रोहित शर्मा को टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास के बजाय वनडे को अलविदा कहना चाहिए था। उन्होंने कहा कि जब आप टेस्ट नहीं खेल रहे तो वनडे के लिए खुद को मॉटिवेट कैसे करेंगे? फिट कैसे रहेंगे? वनडे मैच कम हैं तो साल में गिने-चुने दिन ही आप खेल पाएंगे।

Tue, 12 Aug 2025 11:50 AMChandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर खत्म हो गया है? दोनों T20I और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। सिर्फ ODI से संन्यास नहीं लिया है। बताने की जरूरत नहीं कि उनकी नजर 2027 के एकदविसीय वर्ल्ड कप पर है जिसमें वह 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल की चुभने वाली हार का दाग धोना चाहते हैं। टी20 वर्ल्ड कप जीतकर जिस तरह सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कहा, कुछ इसी तरह वह वनडे के लिए भी चाहते हैं। इस बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि दोनों ने संन्यास ही गलत फॉर्मेट से लिया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बढ़ती उम्र और फिटनेस को देखते हुए दोनों का 2027 तक खेलना और वो भी सिर्फ एक फॉर्मेट में बहुत मुश्किल लग रहा। एक हिंदी अखबार की रिपोर्ट की माने तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज के बाद बीसीसीआई की तरफ से दोनों को वनडे से संन्यास के लिए कहा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, उनसे यह कहा जा सकता है कि अगर उन्हें 2027 वर्ल्ड कप में खेलना है तो उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना होगा।

ये भी पढ़ें:‘रोहित-विराट के योगदान पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन समय किसी का इंतजार नहीं करता’

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का तो मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने ही गलत फॉर्मेट से संन्यास का फैसला किया। उनके मुताबिक अगर दोनों को संन्यास लेना ही था तो टी20 के बाद वनडे को अलविदा कहना था, न कि टेस्ट को। दोनों ने जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 से और इस साल इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।

आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'दोनों ने गलत फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया। वे कह रहे हैं कि वे अब सिर्फ ओडीआई खेलेंगे। इससे मुझे समस्या है। मैं बताऊंगा कि क्यों। टेस्ट क्रिकेट सबसे कठिन फॉर्मेट है। वाइट बॉल क्रिकेट नीरस है, लेकिन टेस्ट के साथ ऐसा नहीं है। जब बैटर की बात आती है तो टेस्ट सबसे कठिन है जबकि ओडीआई सबसे आसान है।'

अपने पॉइंट को समझाने के लिए चोपड़ा ने कहा, 'अगर आप साल में सिर्फ 6 एकदिवसीय मैच खेलते हैं तब आपको खेल के लिए सिर्फ 6 दिन का समय मिलेगा। आप खुद को मॉटिवेटेड कैसे रखेंगे? आप तैयारी कैसे करेंगे? आप फिट कैसे रहेंगे और बेस्ट शेप में कैसे बने रहेंगे? यही मैं सोच रहा हूं। आपको कहना चाहिए था कि मैं वनडे या टी20 नहीं खेलूंगा, लेकिन मैं टेस्ट खेलूंगा। सोचिए, अगर आप इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेले होते तो आप 25 दिन तक खेले होते। उसके बाद आप वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलते।'

Chandra Prakash Pandey

लेखक के बारे में

Chandra Prakash Pandey
चन्द्र प्रकाश पाण्डेय टीवी पत्रकारिता से शुरुआत। न्यूज24, हमार टीवी, श्री न्यूज, फोकस न्यूज और न्यूज वर्ल्ड इंडिया में अलग-अलग भूमिकाओं के बाद 2016 में नवभारत टाइम्स.कॉम के साथ डिजिटल पारी का आगाज। देश, दुनिया, राजनीति, खेल, अदालत, अपराध से जुड़ीं खबरों पर लेखन। एनबीटी में करीब 9 साल की शानदार पारी के बाद मार्च 2025 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा और स्पोर्ट्स डेस्क इंचार्ज। मूल रूप से यूपी के देवरिया के निवासी। सीखने और समझने के सतत क्रम में भरोसा। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |