Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Is Sanju Samson leaving Rajasthan Royals because of this player EX Cricketer Aakash Chopra said Wo aisa soch rahe to
सैमसन इस खिलाड़ी की वजह से छोड़ रहे राजस्थान रॉयल्स? पूर्व क्रिकेटर ने कहा- वह ऐसा सोच रहे तो...

सैमसन इस खिलाड़ी की वजह से छोड़ रहे राजस्थान रॉयल्स? पूर्व क्रिकेटर ने कहा- वह ऐसा सोच रहे तो...

संक्षेप: विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की राहें आईपीएल 2026 से पहले अलग हो सकती हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सैमसन के आरआर से अलग होने की रिपोर्ट्स पर रिएक्ट किया है।

Sat, 9 Aug 2025 10:15 PMMd.Akram लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

पिछले कई हफ्तों से विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से अलग होने की अटकलें लग रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कप्तान सैमसन ने आईपीएल 2026 से पहले आरआर छोड़ने का मन बन लिया है। बताया जा रहा है कि सैमसन ने आरआर से खुद को ट्रेड या रिलीज करने की मांग की है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सैमसन के आरआर से अलग होने की रिपोर्ट्स पर रिएक्ट किया है। उन्होंने अनुमान लगाया कि सैमसन ने शायद 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की वजह से फ्रेंचाइजी छोड़ने का मन बनाया हो।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

चोपड़ा ने कहा कि राजस्थान के पास सैमसन के अलावा दो सलामी बल्लेबाज - वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं। सैमसन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं जबकि वह टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हैं। सूर्यवंशी ने सैमसन की अनुपस्थिति में आईपीएल 2025 में आरआर के लिए डेब्यू किया और जबर्दस्त छाप छोड़ी। सैमसन जब लौटे तो सूर्यवंशी ने अपनी जगह बरकरार रखी। आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले सूर्यवंशी ने सात मैचों में 252 रन बनाए। उन्होंने 206.55 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 24 छक्के और 18 चौके लगाए।

ये भी पढ़ें:CSK छोड़ने को लेकर अश्विन का रिएक्शन वायरल, संजू सैमसन की नहीं रुकी हंसी; VIDEO

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मुझे लगा कि जिन खिलाड़ियों को रिटेन या रिलीज किया गया, उसमें संजू का बहुत बड़ा इनपुट होगा। हालांकि, अब लग रहा है कि नहीं होगा। वैभव सूर्यवंशी आ गए हैं तो दो ओपनर पहले से तैयार हैं। आप ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) को भी ऊपरी क्रम में बैटिंग करवाना चाहते हैं। तो फिर संजू का मन कर रहा है कि अच्छा मैं चलता हूं। अच्छा चलता हूं दुआओं में याद रखना। अगर वह ऐसा सोच रहे हैं तो सोच भी सकते हैं। ये अटकलें हैं। मुझे नहीं पता कि संजू और राजस्थान के जहन में क्या चल रहा है। मैं सिर्फ रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया दे रहे हूं, जो हमने पढ़ी हैं।”

ये भी पढ़ें:'वह सचिन, कोहली से भी ऊंचे लेवल का', वैभव सूर्यवंशी पर फिदा हुए इंग्लैंड के फैन

बाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यवंशी के आईपीएल 2026 में भी यशस्वी के साथ पारी की शुरुआत करने की पूरी संभावना है। वहीं, सैमसन की बात करें तो उनके चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) या कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में जाने की अफवाहें उड़ रही हैं। सीएसके को एमएस धोनी की जगह एक विकेटकीपर की जरूरत है तो केकेआर को कप्तान के साथ-साथ एक भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज की दरकार है। यदि आरआर सैमसन को रिलीज करती है तो वह 2018 के बाद पहली बार आईपीएल नीलामी का हिस्सा होंगे।

Md.Akram

लेखक के बारे में

Md.Akram
मोहम्मद अकरम, लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रॉड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें खेल और राजनीति की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव है। 2016 में अमर उजाला की ओर से पत्रकारिता में डेब्यू किया। 2019 में टाइम्स नाउ से जुड़े और पांच साल यहां रहे। साल 2022 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा हैं। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईपीएल जैसे इवेंट कवर किए हैं। अकरम ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बी.ए. (ऑनर्स) मास मीडिया और आईआईएमसी से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |