Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Is India favourite for Asia Cup 2025 Pakistani captain Salman Agha said so anything can change in one or two hours
एशिया कप के लिए भारत फेवरिट? पाकिस्तानी कप्तान बोले- एक-दो घंटे में तो क्या-क्या बदल जाता है

एशिया कप के लिए भारत फेवरिट? पाकिस्तानी कप्तान बोले- एक-दो घंटे में तो क्या-क्या बदल जाता है

संक्षेप: एशिया कप के लिए भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा इससे इत्तेफाक नहीं रखते। उन्होंने कहा कि किसी टीम को फेवरिट नहीं कहा जा सकता। टी20 क्रिकेट में तो 1-2 घंटे में कुछ भी बदल जाता है

Tue, 9 Sep 2025 04:10 PMChandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

एशिया कप के लिए भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। पिछली बार की विजेता भी वही है। टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है जिसने 8 बार कप पर कब्जा जमाया है। हालांकि पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा को भारत को टूर्नामेंट की फेवरिट टीम बताया जाना बिल्कुल रास नहीं आ रहा। एशिया कप के आगाज की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी टीम असल में फेवरिट नहीं होती।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

एशिया कप का मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में आगाज होने जा रहा है। उद्घाटन मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच है। भारत अपना पहला मुकाबला बुधवार को मेजबान यूएई से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा। हालांकि जिस मैच पर दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों की नजर रहेगी, वो है रविवार को होने वाला भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला।

सोमवार शाम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान पाकिस्तानी कप्तान आगा ने कहा कि किसी भी टीम को एकदम से फेवरिट नहीं कहा जा सकता।

ये भी पढ़ें:UAE को हल्के में नहीं ले सकते, पाक के खिलाफ आक्रामकता पर कोई लगाम नहीं: सूर्या
ये भी पढ़ें:एशिया कप में टीम इंडिया का रिकॉर्ड, जानिए पाकिस्तान से कितने मैच जीते-हारे?
ये भी पढ़ें:एशिया कप: T20 में किस टीम का कैसा रहा है प्रदर्शन? अबतक का लेखा-जोखा

आगा ने कहा, 'मैं नहीं समझता कि सच में फेवरिट जैसा कुछ होता है। टी20 क्रिकेट में एक या दो घंटे में कुछ भी बदल सकता है। किसी खास दिन, आपको बस अच्छा क्रिकेट खेलना होता है।'

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ-साफ कहा कि 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में टीम अपनी आक्रामकता पर लगाम नहीं लगाएगी। उन्होंने कहा, 'मैदान पर आक्रामकता हमेशा रहती है। अगर आपको जीतना है तो इसके बिना काम नहीं चल सकता।'

जब पाकिस्तानी कप्तान से आक्रामकता से जुड़ा यही सवाल किया गया तब आगा ने कहा कि वह किसी को दिशा-निर्देश नहीं देते हैं। अगर कोई आक्रामक होना चाहता है तो यह उसका फैसला है।

सलमान आगा ने आगे कहा, 'तेज गेंदबाज स्वाभाविक रूप से आक्रामक होते हैं और आप उनसे ये चीज नहीं छीन सकते। आक्रामकता से ही तो वे चलते हैं। जो कोई भी मैदान पर आक्रामकता दिखाना चाहता है तो वह ऐसा करने के लिए तब तक स्वतंत्र है जब तक यह खेल भावना के दायरे में रहे। मेरी तरफ से कोई रिस्ट्रिक्शन नहीं है।'

Chandra Prakash Pandey

लेखक के बारे में

Chandra Prakash Pandey
चन्द्र प्रकाश पाण्डेय टीवी पत्रकारिता से शुरुआत। न्यूज24, हमार टीवी, श्री न्यूज, फोकस न्यूज और न्यूज वर्ल्ड इंडिया में अलग-अलग भूमिकाओं के बाद 2016 में नवभारत टाइम्स.कॉम के साथ डिजिटल पारी का आगाज। देश, दुनिया, राजनीति, खेल, अदालत, अपराध से जुड़ीं खबरों पर लेखन। एनबीटी में करीब 9 साल की शानदार पारी के बाद मार्च 2025 से लाइव हिंदुस्तान का हिस्सा और स्पोर्ट्स डेस्क इंचार्ज। मूल रूप से यूपी के देवरिया के निवासी। सीखने और समझने के सतत क्रम में भरोसा। और पढ़ें
लेटेस्ट IND vs AUS, Ind vs Aus Live Score, क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |