आईपीएल 2025 (IPL 2025) का सीजन क्रिकेट के दीवानों के लिए बेहद खास होने वाला है। 22 मार्च को इसके आगाज का बिगुल बजने के साथ ही एक बार फिर 10 टीमें ताज के लिए आपस में मुकाबला करेंगी और हर मैच में रोमांच चरम पर होगा। 2008 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट का यह 18वां सीजन हैं। आईपीएल के विजेताओं की बात करें तो सबसे अधिक बार खिताब मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के नाम रहा है। दोनों टीमें पांच बार खिताब जीत चुकी हैं। इसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स को तीन बार ट्रॉफी जीतने में सफलता मिली है। हैदराबाद की टीम के नाम भी दो आईपीएल खिताब हैं। उन्होंने पहली बार 2009 में डेक्कन चार्जर्स के रूप में खिताब जीता था, जब टीम की कप्तानी एडम गिलक्रिस्ट के हाथों में थी। इसके बाद 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के रूप में उन्होंने दूसरी बार ट्रॉफी जीती, जब टीम की कमान डेविड वॉर्नर के पास थी। आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने इतिहास रचते हुए खिताब अपने नाम किया। इस टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न के हाथों में थी, और उन्होंने अपनी रणनीति से राजस्थान को विजेता बनाया। गुजरात टाइटंस ने 2022 में अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल ट्रॉफी जीतकर सभी को चौंका दिया था। इस टीम की अगुवाई हार्दिक पांड्या ने की थी और शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने टीम को चैंपियन बनाया।
और पढ़ेंभारत सरकार से सचिन तेंदुलकर को मिले हैं ये अवॉर्ड्स
IPL: 1000 रन बनाने और 100 विकेट चटकाने वाले प्लेयर्स
IPL: सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले भारतीय प्लेयर्स
IPL: सबसे ज्यादा 200+ स्कोर बनाने वाली टीमें
IPL: विरोधी टीम को सबसे ज्यादा बार ऑलआउट करने वाली टीमें
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन की वाइफ हैं बला की खूबसूरत
IPL: एक हजार से ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीमें
SRH गेंदबाज जयदेव उनादकट की वाइफ की 10 तस्वीरें
बेहद ग्लैमरस हैं अक्षर पटेल की वाइफ, करती हैं ये काम
SRH Vs CSK: काव्या मारन का खूबसूरत अंदाज, तस्वीरें
नॉनवेज नहीं खाते हैं ये भारतीय क्रिकेटर्स