Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Potential Retention CSK RCB to MI KKR see all 10 Teams List

CSK-MI से लेकर KKR तक देखें IPL 2025 की संभावित रिटेंशन लिस्ट, 5 टीमों को लग सकता है झटका

  • IPL 2025 Retention List- आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी, एलएसजी, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और गत चैंपियन केकेआर आपने-अपने कप्तानों को रिलीज कर सकती है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 31 Oct 2024 12:57 AM
share Share

IPL 2025 Retention List- आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आज यानी 31 अक्टूबर को सभी 10 टीमों को अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को सौंपनी है। इस बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना तो सभी फ्रेंचाइजियों के पास अपने कुछ मुख्य खिलाड़ियों को टीम के साथ बनाए रखने का मौका है। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार टीमें अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें 5 देशी और विदेशी खिलाड़ियों के अलावा अधिकतम दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं। अगर टीम 4 या 5 खिलाड़ियों को ही रिटेन करती है तो उनके पास मेगा ऑक्शन में 1 या 2 RTM यानी राइट टू मैच का भी इस्तेमाल करने का मौका होगा। नीलामी से पहले केकेआर, आरसीबी समेत 5 टीमें अपने कप्तान रिलीज कर सकती है। आइए एक नजर डालते हैं सभी टीमों के संभावित रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट पर-

ये भी पढ़े:PAK दौरे पर थे स्टोक्स और घर में हो गई चोरी, ये कीमती चीजे हुईं गायब

चेन्नई सुपर किंग्स-

5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स मेगा ऑक्शन से पहले 5 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है जिसमें एमएस धोनी का भी नाम शामिल है। धोनी इस बार बतौर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन होंगे, उनके अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे और मथीशा पथिराना को टीम रिटेन कर सकती है। इन खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए सीएसके को 120 करोड़ के पर्स में से कम से कम 65 करोड़ रुपए की रकम चुकानी होगी।

गुजरात टाइटंस-

गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल, राशिद खान, बी साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को रिटेन करने की संभावना है, जिससे आगामी आईपीएल मेगा नीलामी में उनके पास एक राइट-टू-मैच कार्ड (आरटीएम) विकल्प बचेगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स-

गत चैंपियन केकेआर सुनील नरेन, रिंकू सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन करने के लिए तैयार है। उनके 2024 के खिताब विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर और स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को रिटेन किए जाने की संभावना काफी कम है।

ये भी पढ़े:तो इस वजह से राहुल को रिटेन नहीं कर रही LSG, क्या पंत नीलामी में जाएंगे?

लखनऊ सुपर जाएंट्स-

एलएसजी निकोलस पूरन, मयंक यादव और रवि बिश्नोई के साथ-साथ मोहसिन खान और आयुष बदोनी की अनकैप्ड जोड़ी को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ की टीम केएल राहुल को रिलीज करने का मन बना चुकी है।

राजस्थान रॉयल्स-

संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और संदीप शर्मा वे चार खिलाड़ी हैं जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन कर सकता है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर और भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल रिटेंशन लिस्ट का हिस्सा नहीं होंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद-

उप-विजेता एसआरच साउथ अफ्रीका के पावर-हिटर हेनरिक क्लासेन के साथ पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और नितीश रेड्डी को रिटेन करने की तैयारी में है। नीलामी में टीम के पास ऐसे में 1 RTM होगा।

मुंबई इंडियंस-

मुंबई इंडियंस कप्तान हार्दिक पांड्या समेत जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को रिटेन करना चाहेगी, मगर देखने वाली बात यह होगी कि एमआई किन खिलाड़ियों को रोकने में कामयाब होता है। दरअसल, हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी के बाद मुंबई के खेमे में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु-

आरसीबी विराट कोहली समेत मोहम्मद सिराज और अनकैप्ड यश दयाल को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली आगामी सीजन में टीम की अगुवाई भी करते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में टीम फाफ डुप्लेसी को रिलीज कर सकती है।

ये भी पढ़े:विराट कोहली फिर बनेंगे RCB के कप्तान? IPL 2025 को लेकर नया प्लान

दिल्ली कैपिटल्स

डीसी कप्तान ऋषभ पंत समेत कुलदीप यादव और अक्षर पटेल…तीन खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहेगी, मगर देखने वाली बात यह है कि पंत टीम के साथ रहना चाहते हैं या नहीं। पिछले दिनों पंत के सोशल मीडिया पोस्ट ने खूब सुर्खियां बटोरी थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि अगर वह नीलामी में आते हैं तो बिकेंगे या नहीं, अगर बिकेंगे तो कितनी बोली लगेगी।

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स के पास रिटेन करने के लिए एकमात्र खिलाड़ी अर्शदीप सिंह हैं, इसके अलावा टीम नीलामी में 5 RTM का इस्तेमाल करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें