MI vs SRH: ट्रेंट बोल्ट को 'मैन ऑफ द मैच'
मुंबई इंडियन्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' करार दिया गया। बोल्ट ने अपने चार ओवर में 28 रन देकर दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।
"You've just got to be comfortable with what you've got to do!"
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 4, 2020
More from our Man of the Match, @trent_boult 💙🏆#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @SamsungIndia pic.twitter.com/0yoTcelWEU
MI vs SRH: हैदराबाद 20 ओवर के बाद 7 विकेट पर 174 रन
हैदराबाद ने 20 ओवर की समाप्ति पर 7 विकेट खोकर 174 रन बनाए और इस तरह से उसे मुंबई इंडियन्स के हाथों 34 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। हैदराबाद के लिए राशिद खान 7 गेंद पर 3 और संदीप शर्मा 1 गेंद पर 00 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच आठवें विकेट के लिए 6 गेंदों में 2 रनों की साझेदारी हुई।
MI vs SRH: 19वें ओवर में हैदराबाद को बुमराह ने दिए दो झटके
छठे विकेट के लिए मैदान पर आए अब्दुल समाद ने तेजी से रन बटोरने की कोशिश की, लेकिन 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवा दिया। इस समय टीम का स्कोर 18.2 ओवर में 168 रन था। समाद ने 9 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 20 रनों की पारी खेली। उन्होंने छठे विकेट के लिए अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर 16 गेंदों में 26 रनों की साझेदारी की। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा (13 गेंद में 10 रन) भी चलते बने।
MI vs SRH: हैदराबाद 18 ओवर के बाद 5 विकेट पर 162 रन
सनराइजर्स हैदराबाद ने 18 ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। फिलहाल अब्दुल समाद 7 गेंद पर 14 और अभिषेक शर्मा 11 गेंद पर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 14 गेंदों में 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 18वें ओवर में टीम के लिए 4 रन आए। आखिरी 5 ओवर (14 से 18) की बात करें, तो हैदराबाद ने इसमें 7.80 की औसत से 39 रन जोड़े और अपने दो विकेट भी गंवाए।
MI vs SRH: हैदराबाद 17 ओवर के बाद 5 विकेट पर 158 रन
सनराइजर्स हैदराबाद ने 17 ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए। फिलहाल अब्दुल समाद 5 गेंद पर 13 और अभिषेक शर्मा 7 गेंद पर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 7 गेंदों में 16 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 17वें ओवर में टीम के लिए 14 रन आए। आखिरी 5 ओवर (13 से 17) की बात करें, तो हैदराबाद ने इसमें 8.60 की औसत से 43 रन जोड़े और अपने तीन विकेट भी गंवाए।
MI vs SRH: हैदराबाद की आधी टीम लौटी पवेलियन, वॉर्नर ने खेली 60 रनों की जुझारू पारी
दूसरी पारी के 16वें ओवर की चौथी गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना पांचवा विकेट कप्तान डेविड वॉर्नर के रूप में गंवाया। तेज गेंदबाज पैटिंसन ने उन्हें ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया। इस समय टीम का स्कोर 142 रन था। वॉर्नर ने 44 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 60 रनों की जुझारू पारी खेली। उन्होंने पाचवें विकेट के लिए अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर 9 गेंदों में 12 रनों की साझेदारी की।
MI vs SRH: हैदराबाद 15 ओवर के बाद 4 विकेट पर 139 रन
सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 ओवर की समाप्ति पर 4 विकेट खोकर 139 रन बनाए। फिलहाल डेविड वॉर्नर 41 गेंद पर 58 और अभिषेक शर्मा 3 गेंद पर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 5 गेंदों में 9रनों की साझेदारी हो चुकी है। 15वें ओवर में टीम के लिए 9 रन आए। आखिरी 5 ओवर (11 से 15) की बात करें, तो हैदराबाद ने इसमें 9 की औसत से 45 रन जोड़े और अपने दो विकेट भी गंवाए।
MI vs SRH: हैदराबाद ने गंवाया चौथा विकेट, प्रियम गर्ग लौटे पवेलियन
हैदराबाद को चौथा झटका पारी के 15वें ओवर की पहली गेंद पर उस वक्त लगा, जब क्रुणाल पांड्या की गेंद को प्रियम गर्ग ने दीपक चाहर की हाथों में खेल दिया। इस समय टीम का स्कोर 130 रन था। गर्ग ने 7 गेंदों में 8 रनों की पारी खेली। उन्होंने चौथे विकेट के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर 11 गेंदों में 14 रनों की साझेदारी की।
MI vs SRH: हैदराबाद को जीत के लिए 36 गेंदों में 79 रनों की जरूरत
सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 ओवर की समाप्ति पर 3 विकेट खोकर 130 रन बनाए। फिलहाल डेविड वॉर्नर 39 गेंद पर 57 और प्रियम गर्ग 6 गेंद पर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 9 गेंदों में 14 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 14वें ओवर में टीम के लिए 7 रन आए। आखिरी 5 ओवर (10 से 14) की बात करें, तो हैदराबाद ने इसमें 8.80 की औसत से 44 रन जोड़े और अपने दो विकेट भी गंवाए। टीम को अब भी जीत के लिए 36 गेंदों में 79 रनों की जरूरत है।
MI vs SRH: हैदराबाद 13 ओवर के बाद 3 विकेट पर 123 रन
सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 ओवर की समाप्ति पर 3 विकेट खोकर 123 रन बनाए। फिलहाल डेविड वॉर्नर 37 गेंद पर 56 और प्रियम गर्ग 2 गेंद पर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 4 गेंदों में 7 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 13वें ओवर में टीम के लिए 8 रन आए। आखिरी 5 ओवर (9 से 13) की बात करें, तो हैदराबाद ने इसमें 10.60 की औसत से 53 रन जोड़े और अपने दो विकेट भी गंवाए।
MI vs SRH: हैदराबाद ने गंवाया तीसरा विकेट, केन विलियमसन लौटे पवेलियन
तीसरे विकेट के लिए मैदान पर आए केन विलियमसन (5 गेंद में 3 रन) कुछ खास नहीं कर सके और 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं। इस समय टीम का स्कोर 12.2 ओवर में 116 रन था। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर 15 गेंदों में 22 रनों की साझेदारी की।
MI vs SRH: हैदराबाद 12 ओवर के बाद 2 विकेट पर 115 रन, डेविड वॉर्नर का अर्धशतक
सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट खोकर 115 रन बनाए। फिलहाल डेविड वॉर्नर 34 गेंद पर 50 और केन विलियमसन 4 गेंद पर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 13 गेंदों में 21 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 12वें ओवर में टीम के लिए 6 रन आए। आखिरी 5 ओवर (8 से 12) की बात करें, तो हैदराबाद ने इसमें 11.20 की औसत से 56 रन जोड़े और अपना एक विकेट भी गंवाया।
MI vs SRH: हैदराबाद का स्कोर 11वें ओवर में 100 के पार
सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट खोकर 109 रन बनाए। फिलहाल डेविड वॉर्नर 30 गेंद पर 47 और केन विलियमसन 2 गेंद पर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 7 गेंदों में 15 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 11वें ओवर में टीम के लिए 15 रन आए। आखिरी 5 ओवर (7 से 11) की बात करें, तो हैदराबाद ने इसमें 10.60 की औसत से 53 रन जोड़े और अपना एक विकेट भी गंवाया।
MI vs SRH: हैदराबाद ने गंवाया दूसरा विकेट, मनीष पांडे लौटे पवेलियन
हैदराबाद को दूसरा झटका पारी के 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उस वक्त लगा, जब पैटिंसन की गेंद को मनीष पांडे कीरोन पोलार्ड के हाथों में खेल बैठे। इस समय टीम का स्कोर 94 रन था। मनीष ने 19 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रनों की पारी खेली। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर 34 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी की।
MI vs SRH: डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे के बीच 50 से अधिक रनों की साझेदारी
सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 ओवर की समाप्ति पर 1 विकेट खोकर 86 रन बनाए। फिलहाल डेविड वॉर्नर 22 गेंद पर 27 और मनीष पांडे 17 गेंद पर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 29 गेंदों में 52 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 9वें ओवर में टीम के लिए 16 रन आए। आखिरी 5 ओवर (5 से 9) की बात करें, तो हैदराबाद ने इसमें 10.40 की औसत से 52 रन जोड़े और अपना एक विकेट भी गंवाया।
MI vs SRH: हैदराबाद 8 ओवर के बाद 1 विकेट पर 70 रन
सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 ओवर की समाप्ति पर 1 विकेट खोकर 70 रन बनाए। फिलहाल डेविड वॉर्नर 18 गेंद पर 18 और मनीष पांडे 15 गेंद पर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 23 गेंदों में 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 8वें ओवर में टीम के लिए 11 रन आए। आखिरी 5 ओवर (4 से 8) की बात करें, तो हैदराबाद ने इसमें 8 की औसत से 40 रन जोड़े और अपना एक विकेट भी गंवाया।
MI vs SRH: हैदराबाद 7 ओवर के बाद 1 विकेट पर 59 रन
सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 ओवर की समाप्ति पर 1 विकेट खोकर 59 रन बनाए। फिलहाल डेविड वॉर्नर 16 गेंद पर 16 और मनीष पांडे 11 गेंद पर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 17 गेंदों में 25 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 7वें ओवर में टीम के लिए मात्र 3 रन आए। आखिरी 5 ओवर (3 से 7) की बात करें, तो हैदराबाद ने इसमें 7.80 की औसत से 39 रन जोड़े और अपना एक विकेट भी गंवाया।
MI vs SRH: हैदराबाद का स्कोर 50 के पार, बुमराह के ओवर में तीन चौके
सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 ओवर की समाप्ति पर 1 विकेट खोकर 56 रन बनाए। फिलहाल डेविड वॉर्नर 14 गेंद पर 15 और मनीष पांडे 7 गेंद पर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 11 गेंदों में 22 रनों की साझेदारी हो चुकी है। छठे ओवर में टीम के लिए 14 रन आए। आखिरी 5 ओवर (2 से 6) की बात करें, तो हैदराबाद ने इसमें 9.60 की औसत से 48 रन जोड़े और अपना एक विकेट भी गंवाया। पारी का छठा ओवर करने आए तेज गेंदबाज बुमराह पर डेविड वॉर्नर ने दो, जबकि मनीष पांडे ने एक चौका जड़ा।
MI vs SRH: हैदराबाद 5 ओवर के बाद 1 विकेट पर 42 रन
सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 ओवर की समाप्ति पर 1 विकेट खोकर 42 रन बनाए। फिलहाल डेविड वॉर्नर 10 गेंद पर 6 और मनीष पांडे 5 गेंद पर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 5 गेंदों में 8 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 5वें ओवर में टीम के लिए 8 रन आए। पहले 5 ओवर (1 से 5) की बात करें, तो हैदराबाद ने इसमें 8.4 की औसत से 42 रन जोड़े और अपना एक विकेट भी गंवाया।
MI vs SRH: हैदराबाद ने गंवाया पहला विकेट, जॉनी बेयरस्टो लौटे पवेलियन
दूसरी पारी के 5वें ओवर की पहली गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना पहला विकेट जॉनी बेयरस्टो के रूप में गंवाया। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया। बेयरस्टो ने 15 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 25 रनों की पारी खेली। उन्होंने पहले विकेट के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर 25 गेंदों में 24 रनों की साझेदारी की।
MI vs SRH: हैदराबाद 4 ओवर के बाद बिना किसी विकेट के 34 रन
सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 ओवर की समाप्ति पर बिना कोई विकेट गंवाए 34 रन बनाए। फिलहाल डेविड वॉर्नर 10 गेंद पर 6 और जॉनी बेयरस्टो 14 गेंद पर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए अब तक 24 गेंदों में 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है। चौथे ओवर में टीम के लिए सिर्फ 4 रन आए।
MI vs SRH: हैदराबाद 3 ओवर के बाद बिना किसी विकेट के 30 रन
सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 ओवर की समाप्ति पर बिना कोई विकेट गंवाए 30 रन बनाए। फिलहाल डेविड वॉर्नर 5 गेंद पर 3 और जॉनी बेयरस्टो 13 गेंद पर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए अब तक 18 गेंदों में 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है। तीसरे ओवर में टीम के लिए 10 रन आए।
MI vs SRH: हैदराबाद 2 ओवर के बाद बिना किसी विकेट के 20 रन
सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 ओवर की समाप्ति पर बिना कोई विकेट गंवाए 20 रन बनाए। फिलहाल डेविड वॉर्नर 3 गेंद पर 2 और जॉनी बेयरस्टो 9 गेंद पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए अब तक 12 गेंदों में 20 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दूसरे ओवर में टीम के लिए 12 रन आए।
सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 209 रनों का लक्ष्य
20 ओवर में मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट पर 208 रन बना डाले। आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद उनके भाई क्रुणाल पांड्या आए बल्लेबाजी के लिए आखिरी चार गेंदों पर छक्का, चौका, चौका, छक्का लगाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। क्रुणाल 4 गेंद पर 20 रन बनाकर नॉटआउट लौटे और पोलार्ड 13 गेंद पर 25 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
हार्दिक पांड्या लौटे पवेलियन
हार्दिक पांड्या 19 गेंद पर 28 रन बनाकर सिद्धार्थ कौल की गेंद पर बोल्ड हो गए। सिद्धार्थ का इस मैच में यह दूसरा विकेट है। मुंबई इंडियंस ने 188 रनों पर पांचवां विकेट गंवाया। कीरोन पोलार्ड का साथ देने क्रुणाल पांड्या आए हैं।
19 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर 187/4
टी नटराजन ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने अपने आखिरी ओवर में 13 रन दिए। चार ओवर में उन्होंने 29 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया। पांड्या 28 और पोलार्ड 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों मिलकर अभी तक पांच छक्के लगा चुके हैं। मुंबई इंडियंस ने 19 ओवर में चार विकेट पर 187 रन बना लिए हैं।
18 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर 174/4
संदीप शर्मा ने इस ओवर में 15 रन खर्चे, जिसमें दो छक्के शामिल हैं। 18 ओवर के बाद चार विकेट पर मुंबई इंडियंस का स्कोर 174 रन हो गया है। आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील, सनराइजर्स हैदराबाद ने रिव्यू भी लिया, लेकिन रिव्यू एसआरएच का बेकार गया। हार्दिक पांड्या 23 और पोलार्ड 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
17 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर 159/4
17 ओवर तक मुंबई इंडियंस ने चार विकेट पर 159 रन बना लिए हैं। टी नटराजन ने इस ओवर में 10 रन खर्चे। हार्दिक पांड्या 22 और कीरोन पोलार्ड 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
राशिद के ओवर खत्म, 16 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर 149/4
राशिद खान ने शारजाह जैसे ग्राउंड पर चार ओवर में महज 22 रन देकर एक विकेट निकाला। 16 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर चार विकेट पर 149 रन है। हार्दिक पांड्या 14 और कीरोन पोलार्ड बिना खाता खोले खेल रहे हैं।
ईशान लौटे पवेलियन, 15 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर 147/4
संदीप शर्मा ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर ईशान किशन को आउट कर मुंबई इंडियंस को चौथा झटका दिया। मनीष पांडे ने जबर्दस्त कैच लपका। ईशान 23 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या का साथ देने क्रीज पर अब कीरोन पोलार्ड आए हैं।
14 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर 134/3
राशिद खान ने इस ओवर में आठ रन दिए और डिकॉक का अहम विकेट निकाला। मुंबई इंडियंस का स्कोर 14 ओवर के बाद तीन विकेट पर 134 रन है। ईशान किशन 30 और हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
राशिद खान ने डिकॉक को भेजा पवेलियन
राशिद खान ने डिकॉक को भेजा पवेलियन। 13.1 ओवर में 126 रनों पर मुंबई इंडियंस ने तीसरा विकेट गंवाया। डिकॉक 39 गेंद पर 67 रन बनाकर आउट हुए। राशिद खान ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपका।
सिद्धार्थ कौल का एक और महंगा ओवर, 13 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर 126/2
13 ओवर में मुंबई इंडियंस ने दो विकेट पर 126 रन बना लिए हैं। डिकॉक 67 और ईशान किशन 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों ने मिलकर मुंबई इंडियंस को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद को अब विकेट की तलाश है।
विलियमसन का महंगा ओवर, 12 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर 111/2
विलियमसन ने अपने दूसरे ओवर में 17 रन लुटाए, जिसमें डिकॉक और ईशान के बल्ले से एक-एक छक्के निकले। 12 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस ने दो विकेट पर 111 रन बना लिए हैं। डिकॉक 54 और ईशान 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।
छक्के के साथ डिकॉक का पचासा
डिकॉक ने 11.3 ओवर में छक्के के साथ इस सीजन में अपना पहला पचासा ठोका। 32 गेंद पर उन्होंने तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाए हैं। डिकॉक की फॉर्म में वापसी से मुंबई इंडियंस ने राहत की सांस ली होगी।
राशिद का अच्छा ओवर, मुंबई इंडियंस का स्कोर 11 ओवर में 94/2
वॉर्नर ने इस बार राशिद खान से दूसरे छोर से गेंदबाजी कराई और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया। राशिद ने अपने दूसरे ओवर में महज चार रन दिए। 11 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर दो विकेट पर 94, डिकॉक 47 और ईशान किशन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
10 ओवर मुंबई इंडियंस का स्कोर 90/2
केन विलियमसन ने अच्छा ओवर फेंका और एक ओवर में सात रन खर्चे। 10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर दो विकेट पर 90 रन। डिकॉक 45 और ईशान 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
9 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर 83/2
अब्दुल समद ने इस ओवर में 16 रन खर्चे। डिकॉक 25 गेंद पर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि ईशान किशन 6 गेंद पर 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 9 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 83 हो गया है।
8 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 67/2
राशिद खान ने अपने पहले ओवर में 8 रन दिए। 8 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर दो विकेट पर 67 है। डिकॉक 25 और ईशान किशन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
गेंदबाजी में बदलाव, राशिद को वॉर्नर ने थमाई गेंद
रनों पर अंकुश लगाने के लिए डेविड वॉर्नर ने राशिद खान को गेंद सौंपी है। देखना है कि राशिद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज क्या रणनीति अपनाते हैं।
7 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर 59/2
7 ओवर से पहले ही मुंबई इंडियंस ने 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। 7 ओवर के बाद टीम ने दो विकेट पर 59 रन बना लिए हैं। डिकॉक 23 और ईशान 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
शारजाह पर पावरप्ले में सबसे कम स्कोर मुंबई इंडियंस का ही
इस आईपीए में शारजाह में खेले गए मैचों में यह पहला मौका है, जब किसी टीम ने पावरप्ले में महज 48 रन बनाए हों। हालांकि मुंबई इंडियंस का बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत है और उन्हें वापसी करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
6 ओवर तक मुंबई इंडियंस ने गंवा दिए दो विकेट
सिद्धार्थ कौल ने भले ही दो ओवर में 28 रन खर्चे हों, लेकिन उन्होंने सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेजकर सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ी सफलता दिलाई। 5.5 ओवर में मुंबई इंडियंस ने 48 रनों पर दूसरा विकेट गंवाया। सूर्यकुमार यादव 18 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए। कौल की गेंद पर उन्होंने टी नटराजन को कैच थमाया। 6 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 विकेट पर 48 है। डिकॉक का साथ देने ईशान किशन आए हैं।
5 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर 38/1
रोहित के विकेट के बाद सूर्यकुमार यादव ने तेजी से रन बनाए हैं और डिकॉक के साथ मिलकर पारी को संभाला है। पांच ओवर में मुंबई इंडियंस ने एक विकेट पर 38 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार 18 और डिकॉक 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
4 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 32/1
मुंबई इंडियंस ने चार ओवर में एक विकेट पर 32 रन बना लिए हैं। डिकॉक 8 और सूर्यकुमार यादव 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
सिद्धार्थ कौल ने लुटाए एक ओवर में 18 रन
संदीप शर्मा और टी नटराजन की अच्छी शुरुआत के बाद सिद्धार्थ कौल ने अपने पहले ओवर में 18 रन लुटा दिए। सूर्यकुमार यादव ने इस ओवर में लगातार तीन चौके भी जड़े, तीन ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 25/1, डिकॉक 6 और सूर्यकुमार 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
दो ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 7/1
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है। टी नटराजन ने अपने पहले ओवर में महज 1 रन दिया, जबकि इससे पहले संदीप शर्मा ने अपने पहले ओवर में छह रन देकर रोहित शर्मा का विकेट निकाला था। 2 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर एक विकेट पर 7 रन है। डिकॉक 1 और सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं।
रोहित छक्का लगाकर लौटे पवेलियन
मैच की पांचवीं गेंद पर ही सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट मिला। रोहित शर्मा ने चौथी गेंद पर छक्का लगाया और पांचवीं गेंद पर विकेट की पीछे जॉनी बेयरेस्टो को कैच थमा बैठे। संदीप और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन फील्ड अंपायर ने इसे नकार दिया। एसआरएच ने रिव्यू लिया और उनका रिव्यू बेकार नहीं गया। रोहित 5 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुए। 1 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 6/1, क्विंटन डिकॉक का साथ देने सूर्यकुमार यादव आए हैं।
इस मैच से पहले संदीप रहे हैं रोहित पर हावी
आईपीएल की बात करें तो तेज गेंदबाज संदीप शर्मा रोहित शर्मा पर भारी पड़े हैं। इस मैच से पहले रोहित ने संदीप की 33 गेंदों पर 28 रन बनाए हैं और दो बार उनको अपना विकेट दे चुके हैं।
रोहित शर्मा और डिकॉक ने किया पारी का आगाज
शारजाह में आज एक बार फिर छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ने पारी का आगाज किया। संदीप शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पहला ओवर कर रहे हैं।
टॉस के बाद जानिए दोनों कप्तान ने क्या कुछ कहा
इंडियन प्रीमियर लीग ने टॉस के दौरान का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। देखिए टॉस के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने क्या कुछ कहा।
#MumbaiIndians have won the toss and they elect to bat first against #SRH at Sharjah.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2020
Live - https://t.co/JbJimPPCsF #Dream11IPL pic.twitter.com/Yso7b1OMxM
सनराइजर्स हैदराबाद का प्लेइंग XI
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन।
मुंबई इंडियंस का प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। मुंबई इंडियंस के प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इस मैच में भुवनेश्वर कुमार नहीं खेल सकेंगे।
पिच रिपोर्ट
शारजाह में इस आईपीएल सीजन में अभी तक रनों की खूब बारिश हुई है। इस मैच में भी ऐसा कुछ देखने को मिल सकता है। पिच पर स्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों के लिए कोई बाउंस नहीं है, ऐसे में एक बार फिर आपको हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।