Hindi News क्रिकेट CSK vs RCB: धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की 5वीं हार, बैंगलोर ने दी 37 रनों से मात

CSK vs RCB: धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की 5वीं हार, बैंगलोर ने दी 37 रनों से मात

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 25वें मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बागडोर में चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ। यह मैच दुबई...

CSK vs RCB: धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की 5वीं हार, बैंगलोर ने दी 37 रनों से मात
CSK vs RCB Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Mohan Kumar
Sat, 10 Oct 2020 11:39 PM

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 25वें मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बागडोर में चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में विराट के धुरंधरों ने धोनी के शेरों को 37 रनों से पटखनी देकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। विराट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और कप्तानी पारी खेलते हुए 52 गेंदों पर नाबाद 90 रनों में चार चौके और चार छक्के लगाए। उन्होंने शिवम दुबे के साथ पांचवें विकेट के लिए 34 गेंदों पर 76 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप की। शिवम ने 14 गेंदों पर नाबाद 22 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। बैंगलोर ने आखिरी चार ओवरों में 66 रन जोड़े और टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंच गई। युवा ओपनर देवदत्त पडीक्कल ने 34 गेंदों पर 33 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। 

आरसीबी से मिले 170 रनों के लक्ष्य के जबाव में चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम निर्धारित ओवरों में 132 रन ही बना सकी। टीम के लिए अंबाती रायुडू ने सबसे ज्यादा 40 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। इसके अलावा पहली बार खेल रहे एन जगदीशन ने 28 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 64 की साझेदारी हुई। बैंगलोर की तरफ से तेज गेंदबाज क्रिस मौरिस ने 19 रन देकर तीन विकेट जबकि स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने 16 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन- देवदत्त पड्डीकल, आरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, गुरकीरत मान सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, इशुरू उडाना, क्रिस मौरिस, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, सैम करन, एन जगदीशन, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर। 

Sat, 10 Oct 2020 11:39 PM

विराट कोहली बने मैन ऑफ द मैच

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को इस मैच में 90 रनों की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड चुना गया। अपनी कप्तानी पारी में विराट कोहली ने चार चौके और चार छक्के लगाए। 

Sat, 10 Oct 2020 11:18 PM

170 रनों के लक्ष्य के जवाब में 132 रनों पर समाप्त हुई चेन्नई सुपर किंग्स की पारी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मिले 170 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना पाई और 37 रनाें से मैच हार गई।

Sat, 10 Oct 2020 11:08 PM

टिक कर खेल रहे अंबाती रायुडू भी पवेलियन लौटे

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए अंबाती रायुडू ने इस मैच में अपनी टीम की तरफ से सबसे अधिक 42 रनों की पारी खेली। उनकी किस्मत अच्छी नहीं रही और टीम को जिताने से पहले आउट हो गए। 

Sat, 10 Oct 2020 11:03 PM

हार की तरफ बढ़ रही चेन्नई, अंबाती रायुडू फिफ्टी के करीब

चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार की तरफ बढ़ रही है। टीम को तीन ओवर में जीतने के लिए 61 रन चाहिए। इस समय क्रीज पर अंबाती रायुडू और रविंद्र जडेजा की जोड़ी है। रायुडू अपनी फिफ्टी के काफी करीब हैं।

Sat, 10 Oct 2020 10:55 PM

सीएसके को बड़ा झटका, एमएस धोनी पवेलियन लौटे

आरसीबी के खिलाफ चेन्नई के जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। कप्तान एमएस धोनी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हो गए हैं। उनके बल्ले से 6 गेंदों में 10 रन की पारी निकली। 16 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 106-4 है।

Sat, 10 Oct 2020 10:45 PM

रनआउट होकर पवेलियन लौटे एन जगदीशन

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से पहली बार खेल रहे एन जगदीशन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए हैं। उन्होंने 28 गेंदों पर 33 रनों की आकर्षक पारी खेली। उनका विकेट 89 रनों के स्कोर पर गिरा। 

Sat, 10 Oct 2020 10:41 PM

अंबाती रायुडू-एन जगदीशन के बीच 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी

चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ वापस लय पा ली है। टीम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू और एन जगदीशन के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है। 14 ओवरों के खत्म होने के बाद टीम का स्कोर 89-2 है। 

Sat, 10 Oct 2020 10:29 PM

12 ओवरों के बाद चेन्नई 63-2, जीत के लिए 48 गेंदों पर चाहिए 107 रन

आरसीबी के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। क्रीज पर इस समय मौजूद रायुडू और जगदीशन की जोड़ी खुलकर नहीं खेल पा रही है। 12 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 63-2 है।

Sat, 10 Oct 2020 10:19 PM

चेन्नई की धीमी बल्लेबाजी, 10 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 47-2

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज इस मैच में कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं और चेन्नई के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दे रहे हैं। 10 ओवराें के बाद टीम का स्कोर 47-2 है। अंबाती रायुडू इस समय 17 रन जबकि एन जगदीशन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Sat, 10 Oct 2020 10:08 PM

स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने झटके डु प्लेसिस-वॉटसन के विेकेट

आरसीबी के स्टार ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को डबल झटका दिया। पहले उन्होंने फाफ डु प्लेसिस का बड़ा विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने शेन वॉटसन को भी चलता किया। 6 ओवरों के बाद चेन्नई का स्कोर 26-2 है। इस समय क्रीज पर एन जगदीशन और अंबाती रायुडू की जोड़ी है।

Sat, 10 Oct 2020 09:54 PM

चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथे ओवर में गंवाया फाफ डु प्लेसिस का विकेट

बैंगलोर से मिले 170 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई की शुरुआत खराब रही है। टीम ने इनफॉर्म बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस का विकेट चौथे ओवर में ही गंवा दिया है। वो 10 गेंदों पर 8 रन बनाकर स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बने

Sat, 10 Oct 2020 09:44 PM

बैंगलोर की तरह ही चेन्नई की भी धीमी शुरुआत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मैच में शुरुआत काफी धीमी की थी। इसी तरह चेन्नई सुपर किंग्स की सलामी जोड़ी ने धीमी शुरुआत की है। 2 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 6 रन है।

Sat, 10 Oct 2020 09:35 PM

शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ने किया चेन्नई की पारी का आगाज

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ने पारी का आगाज किया है। टीम को बैंगलोर से जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य मिला है।

Sat, 10 Oct 2020 09:20 PM

बैंगलोर ने सीएसके को दिया 170 रनों का लक्ष्य

आखिरी ओवरों में विराट कोहली समेत बल्लेबाजों के शानदार खेल के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर धीमी शुरुआत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 170 रनों का बड़ा लक्ष्य रखने में कामयाब हो गया है। टीम के लिए विराट कोहली ने नाबाद 90 रनों की पारी खेली। 

Sat, 10 Oct 2020 09:05 PM

सैम करन के 18वें ओवर में आए 24 रन

विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सैम करन के पारी के 18वें ओवर में टोटल 24 रन बटोरे। इस ओवर में विराट ने दो जबकि शिवम दुबे ने एक छक्का जड़ा।

Sat, 10 Oct 2020 08:57 PM

विराट कोहली ने पूरी की अपनी फिफ्टी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने चेन्नई के खिलाफ इस मैच में फिफ्टी जड़ दी है। यह उनके आईपीएल करियर की 38वीं फिफ्टी है। टीम का स्कोर इस समय 17 ओवरों के बाद 117-4 है।

Sat, 10 Oct 2020 08:52 PM

आरसीबी के 100 रन पूरे, विराट कोहली खेल रहे कप्तानी पारी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 100 रन पूरे कर लिए हैं। टीम ने यह आंकड़ा 16 ओवर में पूरा किया। विराट कोहली इस समय 44 जबकि शिवम दूबे 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Sat, 10 Oct 2020 08:44 PM

वॉशिंगटन सुंदर के रूप में आरसीबी को चौथा झटका

चेन्नई के तेज गेंदबाज सैम करन ने बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किए वॉशिंगटन सुंदर को आउट कर बैंगलोर को चौथा झटका दिया है। 15वें ओवर में टीम का स्कोर 93-4 है। विराट कोहली इस समय 41 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Sat, 10 Oct 2020 08:33 PM

शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में झटके दो विकेट

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 11वें ओवर में बैंगलोर को दो बड़े झटके दिए। पहले उन्होंने सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को पवेलियन भेजा और फिर इसी ओवर में खतरनाक एबी डिविलियर्स को चलता किया।

Sat, 10 Oct 2020 08:26 PM

10 ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर 65-1, विराट-पडीक्कल के बीच 50 रनों की साझेदारी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलाेर की आधी पारी समाप्त हो गई है। टीम ने इस दौरान एक विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए हैं। विराट जहां 24 वहीं देवदत्त पडीक्कल 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों ने इस दौरान 50 रनों से ज्यादा रनों की साझेदारी पूरी कर ली।