Hindi News क्रिकेट CSK vs KXIP: चेन्नई ने पंजाब को 9 विकेट से हराकर प्लेऑफ की दौड़ से किया बाहर

CSK vs KXIP: चेन्नई ने पंजाब को 9 विकेट से हराकर प्लेऑफ की दौड़ से किया बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को नौ विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। अबुधाबी में खेले गए इस मैच में...

CSK vs KXIP: चेन्नई ने पंजाब को 9 विकेट से हराकर प्लेऑफ की दौड़ से किया बाहर
CSK vs KXIP Photo-Twitter
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Mohan Kumar
Sun, 01 Nov 2020 07:43 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को नौ विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। अबुधाबी में खेले गए इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए दीपक हुड्डा की शानदार 62 रनों की पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा।

टीम की ओर कप्तान केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल और निकोलस पूरन जैसे धुरंधर बड़ी पारी में खेलने में कामयाब नहीं हो सके। चेन्नई ने पंजाब से मिले 154 रनों के लक्ष्य को बस फाफ डु प्लेसिस का विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड ने लगातार तीसरी फिफ्टी जड़ते हुए नाबाद 62 रनों की पारी खेली। इसके अलावा डु प्लेसिस ने 48 जबकि अंबाती रायुडू ने 30 रन बनाए। पंजाब की तरफ से एकमात्र विकेट क्रिस जोर्डन को मिला।

IPL 2020 CSK vs KXIP SCORECARD

IPL 2020 CSK vs KXIP HINDI COMMENTARY

किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, क्रिस गेल, जिम्मी नीशम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, एन जगदीशन, एमएस धोनी (कप्तान), सैम करन, रविंद्र जडेजा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी एंगिडी।

Sun, 01 Nov 2020 07:43 PM

रुतुराज गायकवाड बने मैन ऑफ द मैच

Sun, 01 Nov 2020 07:14 PM

पंजाब के खिलाफ चेन्नई की 9 विकेट से एकतरफा जीत, रुतुराज ने बनाए नाबाद 62 रन

सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड और फाफ डु प्लेसिस की शानदार बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई ने पंजाब को अपने आखिरी मुकाबले में नौ विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। चेन्नई की इस जीत के हीरो रुतुराज गायकवाड रहे जिन्होंने नाबाद 62 रनों की पारी खेली।

Sun, 01 Nov 2020 07:06 PM

शमी के ओवर में आए 11 रन, चेन्नई की टीम जीत से बस 5 रन दूर

चेन्नई सुपर किंग्स ने रुतुराज गायकवाड़ की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पंजाब के खिलाफ मैच को लगभग जीत लिया है। टीम को अब 12 गेंदों पर बस पांच रनों की जरूरत है।

Sun, 01 Nov 2020 06:54 PM

रुतुराज गायकवाड ने जड़ी लगातार तीसरी फिफ्टी, टीम जीत के करीब

रुतुराज गायकवाड ने शानदार खेल दिखाते हुए इस आईपीएल में अपनी लगातार तीसरी फिफ्टी जड़ी है। इसकी बदौलत टीम जीत के काफी करीब आ गई है। टीम को अब 24 गेंदों में 24 रन बनाने हैं और उसके नौ विकेट सुरक्षित हैं।

Sun, 01 Nov 2020 06:50 PM

आखिरी पांच ओवरों का खेल बाकी, चेन्नई को बनाने हैं 36 रन

चेन्नई पंजाब के खिलाफ आसानी से लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। टीम ने 15 ओवर की समाप्ति पर 118 रन बना लिए हैं। टीम को अब 30 गेंदों पर 36 रन बनाने हैं। इस समय रुतुराज गायकवाड अपनी लगातार तीसरी फिफ्टी की ओर बढ़ रहे हैं और 42 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ अंबाती रायुडू 18 रनों पर नाबाद हैं।  

Sun, 01 Nov 2020 06:36 PM

चेन्नई के 100 रन हुए पूरे, पंजाब के खिलाफ टीम मजबूत स्थिति में

चेन्नई की टीम फाफ डु प्लेसिस का विकेट गंवाने के बाद भी आसानी से लक्ष्य हासिल करती नजर आ रही है। टीम ने 100 रन पूरे कर लिए हैं। टीम को इस समय जीतने के लिए 42 गेंदों में 51 रनों की जरूरत है जबकि उसके नौ विकेट सुरक्षित हैं। रुतुराज गायकवाड़ शानदार 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Sun, 01 Nov 2020 06:25 PM

पंजाब को मिली पहली सफलता, डु प्लेसिस 48 रन बनाकर हुए आउट

पंजाब के तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तेज बल्लेबाजी कर रहे फाफ डु प्लेसिस को कप्तान केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया है। डु प्लेसिस ने अपनी इस पारी में 34 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली। 10 ओवरों की समाप्ति पर चेन्नई टीम का स्कोर 84-1 है।

Sun, 01 Nov 2020 06:18 PM

चेन्नई की ओपनिंग जोड़ी पंजाब के लिए बनी मुसीबत

फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड की जोड़ी पंजाब  के गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन गई है। दोनों खिलाड़ियों ने नौ ओवरों में टीम के लिए 72 रनों की साझेदारी कर दी है। फाफ तेजी से अपनी फिफ्टी की तरफ बढ़ रहे हैं। वो अब तक 29 गेंदों में 38 रन बना चुके हैं जबकि उनके जोड़ीदार गायकवाड 25 गेंदों पर 25 रन बना चुके हैं।

Sun, 01 Nov 2020 06:00 PM

फाफ डु प्लेसिस की धांसू बल्लेबाजी, टीम का स्कोर 50 के पार

फाफ डु प्लेसिस ने पंजाब के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का स्वागत चौके और छक्के से किया। इसके साथ ही चेन्नई ने पावरप्ले में 50 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। डु प्लेसिस इसके साथ ही 18 गेंदों में 31 रन बना चुके हैं जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं। टीम का स्कोर 57-0 है।

Sun, 01 Nov 2020 05:55 PM

डु प्लेसिस-गायकवाड कर रहे शानदार बल्लेबाजी, टीम का स्कोर 50 के करीब

चेन्नई सुपर किंग्स की सलामी जोड़ी फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड ने टीम को बेहतरीन शुरुआत देते हुए पांच ओवरों में 44 रन जोड़ दिए हैं। इस समय डु प्लेसिस 13 गेंदों में 21 जबकि गायकवाड 17 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Sun, 01 Nov 2020 05:46 PM

शुरुआत में विकेट बचाने पर ध्यान दे रहे चेन्नई के ओपनर

चेन्नई के ओपनर फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड शुरुआती ओवरों में विकेट बचाने पर ध्यान दे रहे हैं। तीन ओवरों की समाप्ति पर टीम का स्कोर 22-0 है। गायकवाड इस समय 11 जबकि डु प्लेसिस 5 रन पर नाबाद हैं।

Sun, 01 Nov 2020 05:39 PM

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी शुरू, फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ क्रीज पर

पंजाब से मिले 154 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई की पारी शुरू हो गई है। इस समय क्रीज पर फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ की जोड़ी क्रीज पर है। 

Sun, 01 Nov 2020 05:18 PM

पंजाब ने चेन्नई को दिया 154 रनों का टारगेट, दीपक हुड्डा ने बनाए नाबाद 62

किंग्स इलेवन पंजाब ने दीपक हुड्डा की शानदार पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा है। दीपक हुड्डा ने 30 गेंदों पर नाबाद 62 रनों की पारी खेली। 

Sun, 01 Nov 2020 05:10 PM

दीपक हुड्डा ने अहम मौके पर जड़ी फिफ्टी, टीम का स्कोर 150 के करीब

दीपक हुड्डा ने टीम के लिए विषम परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जड़ी है। उनकी बदौलत ही टीम का स्कोर 150 के करीब पहुंचा है। 19 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 139-6 है। टीम की नजरें 150 का स्कोर पार करने पर हैं।

Sun, 01 Nov 2020 05:01 PM

जेम्स नीशम मौके का नहीं उठा पाए फायदा, मात्र 2 रन बनाकर आउट

किंग्स इलेवन पंजाब के लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी है। टीम ने अब जेम्स नीशम के रूप में अपना छठा विकेट गंवाया है। उन्हें लुंगी एंगिडी ने रुतुराज गायकवाड के हाथों कैच आउट करवाया। दीपक हुड्डा 28 रन बनाकर नाबाद हैं।

Sun, 01 Nov 2020 04:55 PM

मनदीप सिंह की पारी समाप्त, रवींद्र जडेजा ने किया क्लीन बोल्ड

पंजाब की पारी का पांचवां विकेट गिरा है। मनदीप सिंह 14 रन बनाकर स्पिनर रवींद्र जडेजा का शिकार बने। उन्होंने अपनी पारी में बस एक चौका लगाया। 17 ओवरों की समाप्ति पर टीम का स्कोर 113-5 है। इस समय क्रीज पर जेम्स नीशम और दीपक हुड्डा की जोड़ी है।

Sun, 01 Nov 2020 04:50 PM

पंजाब के 100 रन पूरे, मनदीप सिंह और दीपक हुड्डा के बीच बेहतरीन साझेदारी

पंजाब की टीम ने चेन्नई के खिलाफ 100 रन पूरे कर लिए हैं। मनदीप सिंह और दीपक हुड्डा के बीच 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

Sun, 01 Nov 2020 04:46 PM

रनों के शतक के करीब पहुंचा पंजाब, मनदीप और हुड्डा क्रीज पर मौजूद

चोटी के चार बल्लेबाजों के विकेट गंवाने के बाद मनदीप सिंह और दीपक हुड्डा बड़ी साझेदारी करने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ी 23 रन जोड़ चुके हैं।15 ओवरों की समाप्ति पर टीम का स्कोर 95-4 है। पंजाब अगर यहां से अगले 5 ओवरों में 50 रन बना लेता है तो चेन्नई को 150 के करीब लक्ष्य देने में सफल हो जाएगा। 

Sun, 01 Nov 2020 04:33 PM

पंजाब के लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी, अब क्रिस गेल हुए आउट

चेन्नई के गेंदबाजों ने पंजाब के बल्लेबाजों पर धावा बोलते हुए चार विकेट झटक लिए हैं। इन चार बल्लेबाजों में मयंक अग्रवाल, कप्तान केएल राहुल, निकोलस पूरन और क्रिस गेल शामिल हैं। टीम की उम्मीदें अब दीपक हुड्डा और मनदीप सिंह पर हैं। 12 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 73-4 है।

Sun, 01 Nov 2020 04:29 PM

पंजाब के खिलाफ चेन्नई की पकड़ मजबूत, निकाेलस पूरन भी हुए आउट

चेन्नई के गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर तीन विकेट झटक पंजाब के खिलाफ अपनी टीम की पकड़ मजबूत कर दी है। ओपनरों के बाद अब खतरनाक बल्लेबाज निकोलस पूरन को शार्दुल ठाकुर ने एमएस धोनी के हाथों कैच आउट करवाया। पूरन अपनी इस पारी में मात्र 2 रन ही बना सके।