Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमHerschelle Gibbs jibe at out of form south africa captain Aiden Markram he can carry drinks

'मार्करम ड्रिंक्स दे सकता है', साउथ अफ्रीका कप्तान के खराब फॉर्म पर हर्षल गिब्स ने कसा तंज

  • हर्षल गिब्स ने साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम के खराब फॉर्म पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें अंतिम दो मैचों में खिलाड़ियों को ड्रिंक्स देनी चाहिए। मार्करम ने दो मैचों में 11 रन ही बनाए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 07:09 PM
share Share

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्षल गिब्स ने टीम के कप्तान एडन मार्करम के फॉर्म पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें अंतिम दो मैचों में खिलाड़ियों को ड्रिंक्स देनी चाहिए। चार मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भारत ने पहला और अफ्रीका ने दूसरा मैच जीता। एडन मार्करम इस साल टी20 इंटरनेशनल में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। 16 मैचों में उन्होंने 212 रन बनाए हैं और एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को सेंचुरियन में खेला जाएगा। सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है। भारत ने पहला मैच 61 रनों से जीता था, लेकिन अफ्रीका की टीम ने दूसरे मैच में तीन विकेट से जीत हासिल करके वापसी की। गिब्स ने एक्स से बातचीत में कहा कि अंतिम दो मैच "हाई स्कोर वाले" होने चाहिए और इस समय यह सीरीज किसी की भी हो सकती है।

गिब्स ने कहा, ''मुझे लगता है कि भारत को लगेगा कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज में 2-0 से आगे होना चाहिए, लेकिन आखिरी 2 मैच हाई स्कोरिंग होने चाहिए। इस समय सीरीज किसी की भी हो सकती है।" एक्स पर एक यूजर ने पूछा कि आगामी दो मैचों के लिए बैटिंग लाइन-अप क्या होनी चाहिए। इस पर गिब्स ने कहा, ''शुरुआत के लिए, मार्करम ड्रिंक्स ले जा सकते हैं।"

ये भी पढ़ें:रैना की नजर में AUS में जुरेल होंगे एक्स फैक्टर, कर सकते हैं पारी की शुरुआत

भारत के खिलाफ सीरीज में मार्करम ने दो पारियों में 11 रन बनाए हैं। इस साल सभी फॉर्मेट में 24 मैचों में मार्करम ने 583 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। ये दो मैच मार्कराम के लिए अपनी फॉर्म हासिल करने और साल का अंत अच्छे से करने का मौका होंगे, क्योंकि 27 नवंबर से घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें