भारत जीता चैंपियंस ट्रॉफी तो रोने लगा पाकिस्तान, दूसरे देशों को भड़काया; बोला-ICC से शिकायत करो
- Pakistan on Champions Tropy: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर दूसरे देशों से प्रतिक्रिया आने लगी है। लेकिन इसमें सबसे हैरान करने वाली प्रतिक्रिया आई है पाकिस्तान से। पाकिस्तान के दो दिग्गज पूर्व क्रिकेटरों ने भारत की तीखी आलोचना की है।

Pakistan on Champions Tropy: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर दूसरे देशों से प्रतिक्रिया आने लगी है। लेकिन इसमें सबसे हैरान करने वाली प्रतिक्रिया आई है पाकिस्तान से। पाकिस्तान के दो दिग्गज पूर्व क्रिकेटरों ने भारत की तीखी आलोचना की है। पाकिस्तान में एक टीवी शो के दौरान सकलैन मुश्ताक और इंजमाम उल हक ने जमकर अपनी भड़ास निकाली है। सकलैन मुश्ताक ने तो दुनिया के सभी क्रिकेट बोर्ड्स तक को भड़काना शुरू कर दिया है। उन्होंने सलाह दी है कि इन क्रिकेट बोर्ड्स को आईसीसी से शिकायत करनी चाहिए। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान इस बार पाकिस्तान था। लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। इसके बाद भारत के सभी मैच दुबई में खेले गए। फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया।
टीवी पर कही यह बात
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक और पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक फाइनल के बाद टीवी पर अपनी राय रख रहे थे। पाकिस्तान के 24 न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान सकलैन ने कहाकि अब तो टूर्नामेंट खत्म हो चुका है। अब सभी बोर्ड्स को आईसीसी से पूछना चाहिए कि जो सारी चीजें आपने की हैं वह ठीक थीं? यह सवाल भी होना चाहिए कि क्या सबकुछ फेयर था? किस तरफ इसके इशारे जा रहे हैं? कौन लाडला है और कौन लाडला नहीं है? सकलैन ने यह भी सवाल उठाया कि आगे भी क्या चीजें इसी तरह से चलती रहेंगी। उन्होंने पूछा कि क्या आईसीसी के सदस्य खुशी-खुशी उसके फैसलों को मानेंगे? अपने जमाने के दिग्गज ऑफ स्पिनर ने कहाकि सभी बोर्ड्स ने इसको लेकर सवाल उठाए थे।
एंकर को भी सुना डाला
सकलैन मुश्ताक ने आगे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ तो की, लेकिन उनका अंदाज बेहद तंज भरा था। सकलैन ने कहाकि अब तो टूर्नामेंट खत्म हो चुका है। भारतीय टीम ने खिताब भी जीत लिया है। रोहित शर्मा ने हिस्ट्री बना दी। बेस्ट कैप्टंस की कैटेगरी में आ गए हैं। खिलाड़ियों ने खूब अच्छी परफॉर्मेंस दे दी है। इनका स्पिन डिपार्टमेंट काफी अच्छा खेला। सकलैन यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपने कार्यक्रम के दौरान टीम इंडिया की तारीफ करने के लिए एंकर को भी खूब सुना डाला। उन्होंने कहाकि इस टूर्नामेंट कुछ बेहद गंभीर चीजें हुई हैं। अगर इन पर ध्यान नहीं दिया गया गया तो परिणाम बहुत गंभीर होंगे। आगे एशिया कप है। उसमें भी यही चीजें होंगी फिर। ऐसा ही चलता रहा तो पॉवर गेम बनकर रह जाएगा।
न्यूजीलैंड की टीम को थकान से भी जोड़ा
सकलैन ने आगे कहाकि न्यूजीलैंड को फाइनल खेलने के लिए दुबई की यात्रा करनी पड़ी। इसका असर उनकी तैयारियों पर पड़ा। फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी थके हुए नजर आ रहे थे। सकलैन ने कहाकि डैरेल मिचेल ने बहुत धीमी पारी खेली। यह दिखा रहा था कि यात्रा के चलते उनकी तैयारी पूरी नहीं हुई है। इसके अलावा केन विलियमसन बाहर बैठे थे। इसकी वजह भी थकान ही रही। इसी शो में इंजमाम उल हक भी मौजूद थे। उन्होंने कहाकि पहले केवल पाकिस्तान यह मुद्दे उठाता था। इस बार पूरी दुनिया देखा है कि क्या हो रहा है। अब आईसीसी को भी देखना होगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहाकि भारत ने अच्छा क्रिकेट खेला।