India vs Wes t Indies Live Cricket Score: चौथे दिन का खेल समाप्त
India vs Wes t Indies Live Cricket Score: चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है। केएल राहुल 25 और साई सुदर्शन 30 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत को पांचवें दिन जीत के लिए 58 रनों की जरूरत होगी।


टीम इंडिया
India vs West Indies Live Cricket Score 2nd Test Day 4: इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत को दिल्ली टेस्ट जीतने जीतने के लिए 121 रनों का टारगेट मिला है। मैच का नतीजा मंगलवार को पांचवें और आखिरी दिन निकलेगा। भारतीय टीम जीत से 58 रन दूर है। भारत ने सोमवार को स्टंप्स तक दूसरी पारी में 18 ओवर में एक विकेट गंवाकर 63 रन जोड़े। केएल राहुल और 25 और साई सुदर्शन 30 रन बनाकर नाबाद हैं। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल 8 रन बनाकर आउट हुए। फॉलोऑन के बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 रनों पर सिमटी। जस्टिन ग्रीव्स और जेडन सील्स ने भारत को आखिरी विकेट के लिए तरसा दिया। दोनों ने दसवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की।
ग्रीव्स 85 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद रहे। सील्स ने 67 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया। जसप्रीत बुमराह ने सील्स को 119वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट कर वेस्टइंडीज को ढेर किया। बुमराह और कुलदीप ने तीन-तीन विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज ने दो जबकि वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने एक-एक शिकार किया। वेस्टइंडीज के लिए जॉन कैम्पबेल और शे होप ने शतक जड़ा, जिसके दम पर मेहमान टीम दूसरी पारी में 300 के पार पहुंचने में कामयाब रही। कैम्पबेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला तो होप ने 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया। भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 518 रनों पर पारी घोषित कर दी थी, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 248 रन बनाए।
India vs Wes t Indies Live Cricket Score: चौथे दिन का खेल समाप्त
India vs Wes t Indies Live Cricket Score: चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है। केएल राहुल 25 और साई सुदर्शन 30 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत को पांचवें दिन जीत के लिए 58 रनों की जरूरत होगी।
India vs Wes t Indies Live Cricket Score: 10 ओवर में 34 रन जोड़े
India vs Wes t Indies Live Cricket Score: 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 34/1 है। केएल राहुल 11 और साई सुदर्शन 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
India vs Wes t Indies Live Cricket Score: जायसवाल बने वार्रिकन का शिकार
India vs Wes t Indies Live Cricket Score: भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा है। वह दूसरे ओवर में जोमेल वार्रिकन का शिकार बने। यशस्वी ने तीसरी गेंद पर छक्का लगाने का प्रयास में एंडरसन फिलिप को कैच थमाया। उन्होंने 7 गेंदों में दो चौकों के जरिए 8 रन जुटाए। उनके जाने के बाद साई सुदर्शन बैटिंग करने उतरे हैं।
India vs Wes t Indies Live Cricket Score: भारत की दूसरी पारी शुरू
India vs Wes t Indies Live Cricket Score: भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैं। वेस्टइंडीज की ओर से जेडन सील्स ने पहला ओवर डाला, जिसमें यशस्वी ने दो चौका लगाए।
India vs Wes t Indies Live Cricket Score: भारत को मिला 121 का टारगेट
India vs Wes t Indies Live Cricket Score: दिल्ली टेस्ट जीतने के लिए भारत को 121 रनों का टारगेट मिला है। बुमराह ने सील्स (32) को आउट कर वेस्टइंडीज की पारी को समेटा। ग्रीव्स 50 रन बनाकर नाबाद रहे।
India vs Wes t Indies Live Cricket Score: जस्टिन ग्रीव्स ने जड़ी फिफ्टी
India vs Wes t Indies Live Cricket Score: जस्टिन ग्रीव्स ने फिफ्टी जड़ दी है। उन्होंने 85 गेंदों 50 रन कंप्लीट किए।
India vs Wes t Indies Live Cricket Score: वेस्टइंडीज की बढ़त 100 के पार
India vs Wes t Indies Live Cricket Score: 117 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 382/9 है। वेस्टइंडीज ने 112 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। सील्स 26 और ग्रीव्स 48 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
India vs Wes t Indies Live Cricket Score: तीसरे सेशन का खेल हुआ शुरू
India vs Wes t Indies Live Cricket Score: तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। कुलदीप यादव ने 110वां ओवर मेडन डाला। भारत को सिर्फ एक विकेट की तलाश है।
India vs Wes t Indies Live Cricket Score: टी ब्रेक तक वेस्टइंडीज 91 की बढ़त
India vs Wes t Indies Live Cricket Score: टी ब्रेक की घोषणा हो गई है। भारत दसवें विकेट को तरस गया है। दूसरे सेशन खत्म होने पर वेस्टइंडीज का स्कोर 361/9 रहा। वेस्टइंडीज ने 91 रनों की बढ़त बना ली है। जेडन सील्स 18 और जस्टिन ग्रीव्स 35 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच पचास रनों की साझेदारी हो चुकी है।
India vs Wes t Indies Live Cricket Score: वेस्टइंडीज की बढ़त 60 के पार
India vs Wes t Indies Live Cricket Score: 103 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का दूसरी पारी में स्कोर 339/9 है। वेस्टइंडीज ने 63 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। जेडन सील्स 6 और जस्टिन ग्रीव्स 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
India vs Wes t Indies Live Cricket Score: फिलिप बने बुमराह का शिकार
India vs Wes t Indies Live Cricket Score: जसप्रीत बुमराह ने फिलिप को आउट कर अपनी दूसरी और भारत को 9वीं सफलता दिलाई है। वेस्टइंडीज ऑलआउट से एक विकेट दूर है।
India vs Wes t Indies Live Cricket Score: बुमराह को भी मिली सफलता
India vs West Indies Live Cricket Score: जसप्रीत बुमराह ने जोमेल वार्रिकन को बोल्ड कर भारत को 8वीं सफलता दिलाई। वेस्टइंडीज को 307 के स्कोर पर 8वां झटका लगा है। वेस्टइंडीज की लीड 37 रनों की हो गई है।
India vs West Indies Live Cricket Score: वेस्टइंडीज का स्कोर 300 के पार
India vs West Indies Live Cricket Score: ग्रीव्स ने मोहम्मद सिराज को चौका लगा वेस्टइंडीज का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया है। वेस्टइंडीज क्या यहां से 400 तक पहुंच पाएगा? उनकी बैटिंग को देख यह काम थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है।
India vs West Indies Live Cricket Score: कुलदीप यादव का कहर
India vs West Indies Live Cricket Score: कुलदीप यादव ने पीयर को अपने जाल में फंसा वेस्टइंडीज को 7वां झटका दे दिया है। वेस्टइंडीज की टीम अब लड़खड़ाती हुई दिख रही है। उनके पास अभी 28 रनों की ही बढ़त है।
India vs West Indies Live Cricket Score: कुलदीप यादव ने किया रोस्टन चेज का शिकार
India vs West Indies Live Cricket Score: कुलदीप यादव ने रोस्टन चेज को आउट कर भारत को 6ठी सफलता दिलाई है। वेस्टइंडीज ने 298 के स्कोर पर 6ठा विकेट गंवाया है। कुलदीप की यह इस पारी की दूसरी सफलता है।
India vs West Indies Live Cricket Score: कुलदीप यादव ने इमलाक को किया आउट
India vs West Indies Live Cricket Score: कुलदीप यादव ने इमलाक को LBW आउट कर भारत को 5वीं सफलता दिलाई। 293 के स्कोर पर वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौटी। कुलदीप यादव की यह इस पारी की पहली सफलता है।
India vs West Indies Live Cricket: होप भी लौटे पवेलियन
India vs West Indies Live Cricket: शे होप भी कैम्पबेल की तरह शतक बनाने के बाद आउट हो गए। मोहम्मद सिराज ने उन्हें प्लेडऑन कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। अब भारत को यहां एक दो और विकेट चटकाने होंगे।
India vs West Indies Live Cricket: शे होप का शतक पूरा
India vs West Indies Live Cricket: जॉन कैम्पबेल के बाद शे होप ने शतक जड़ दिया है। उनके बल्ले से 8 साल बाद शतक निकला है। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने भारत पर लीड भी हासिल कर ली है।
India vs West Indies Live Cricket Score: भारत ने ली दूसरी नई गेंद
India vs West Indies Live Cricket Score: भारत ने दूसरी पारी में भी नई गेंद ले ली है। जसप्रीत बुमराह पहला ओवर डाल रहे हैं। नई गेंद से भारत को 1-2 विकेट चटकाने होंगे।
India vs West Indies Live Cricket Score: लंच ब्रेक का ऐलान
India vs West Indies Live Cricket Score: चौथे दिन का पहला सेशन वेस्टइंडीज का नाम रहा। भारत को इस सेशन में एकमात्र सफलता जॉन कैम्पबेल के रूप में मिली। शे होप शतक के करीब हैं। उनका साथ कप्तान रोस्टन चेज दे रहे हैं।
India vs West Indies Live Cricket Score: कुलदीप यादव आए अटैक पर
India vs West Indies Live Cricket Score: चौथे दिन का पहला ओवर कुलदीप यादव को डेढ घंटे बाद मिला है। इस दौरान बाकी सभी 5 गेंदबाजों ने कोशिश की, मगर विकेट बस जडेजा को मिला। कुलदीप यादव देखते हैं अब क्या कमाल करेंगे। पहली पारी में उन्हें 5 विकेट मिले थे।
India vs West Indies Live Cricket Score: जडेजा ने शतकवीर कैम्पबेल को किया आउट
India vs West Indies Live Cricket Score: रवींद्र जडेजा ने शतकवीर जॉन कैम्पबेल को LBW आउट कर भारत को आखिरकार तीसरी विकेट दिलाई। कैम्पबेल 115 रन बनाकर हुए आउट। यहां से भारत की वापसी की उम्मीद जागी है।
India vs West Indies Live Cricket Score: वेस्टइंडीज के नाम पहले घंटे का खेल
India vs West Indies Live Cricket Score: चौथे दिन का पहला घंटा वेस्टइंडीज के नाम रहा। जॉन कैम्पबेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। वहीं शे होप 75 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। जसप्रीत बुमराह ने थोड़ा बहुत परेशान किया, उनके अलावा किसी गेंदबाज से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को परेशानी नहीं हुई।
India vs West Indies Live Cricket Score: कैम्पबेल का शतक पूरा
India vs West Indies Live Cricket Score: कैम्पबेल ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्का लगाकर शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है। 23 साल बाद कोई वेस्टइंडीज का ओपनर भारत में सेंचुरी लगा पाया है।
India vs West Indies Live Cricket Score: कैम्पबेल-होप के बीच 150 रन की साझेदारी
India vs West Indies Live Cricket Score: कैम्पबेल और होप के बीच तीसरे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी हो गई है। शुभमन गिल को इस पार्टनरशिप को तोड़ने के लिए कुछ नया प्लान बनाना होगा।
India vs West Indies Live Cricket Score: शे होप ने लगाया दिन का पहला चौका
India vs West Indies Live Cricket Score: चौथे दिन का पहला चौका शे होप के बल्ले से आया। जसप्रीत बुमराह की एक्सट्रा बाउंस वाली गेंद पर वह कंट्रोल नहीं बना पाए। गेंद पॉइंट की दिशा में सीमा रेखा के बाहर गई। होप 71 के निजी स्कोर पर पहुंचे। वहीं कैम्पबेल 93 रन बनाकर खेल रहे हैं।
India vs West Indies Live Cricket Score: फॉलोऑन देने के बाद भारत ने सिर्फ तीन बार ही की बैटिंग
India vs West Indies Live Cricket Score: भारत ने टेस्ट क्रिकेट में 41 बार फॉलोऑन दिया है और उनमें से केवल तीन बार ही उसे चौथी पारी में दोबारा बल्लेबाजी करनी पड़ी, जिनमें से आखिरी बार उसे नवंबर 2012 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेलना पड़ा था। वर्तमान टीम में शामिल किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने तब तक अपना पहला मैच नहीं खेला था।
India vs West Indies Live Cricket Score: दूसरे छोर से आए बुमराह
India vs West Indies Live Cricket Score: रवींद्र जडेजा ने दिन का पहला ओवर डाला और 4 रन दिए। दूसरे एंड से बुमराह अटैक पर आए हैं। भारतीय फील्डिंग दिन की शुरुआत में ही डिफेंसिव नजर आ रही है। कई खिलाड़ी बाउंड्री पर है।
India vs West Indies Live Cricket Score: चौथे दिन का खेल शुरू
India vs West Indies Live Cricket Score: दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है, रवींद्र जडेजा गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं। पहला घंटा आज के दिन की दिशा तय करेगा।
India vs West Indies Live Cricket Score: क्या भारत फिर करेगा बैटिंग
India vs West Indies Live Cricket Score: वेस्टइंडीज भारत से अभी भी 97 रन पीछे है और उनके हाथ में 8 विकेट है। आज मेहमानों की नजरें भारत पर लीड हासिल करने की रहेगी, ताकि वह कम से कम पारी का हार को टाल सके।
India vs West Indies Live Cricket Score: दो विकेट किसे मिले
India vs West Indies Live Cricket Score: वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में गिर दो विकेट मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर ने लिए हैं। कुलदीप-जडेजा महंगे साबित हुए, वहीं बुमराह ने 4 ही ओवर डाले हैं।
India vs West Indies Live Cricket Score: विकेट बैटिंग के लिए अभी भी अच्छा
India vs West Indies Live Cricket Score: कुलदीप यादव ने कहा कि हमने वाकई अच्छी शुरुआत की। विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था और विकेट में कोई गति नहीं थी, इसलिए हमने बस सही लेंथ पर गेंद मारने की कोशिश की। स्टंप्स पर गेंद मारना मेरी योजना थी। पहली पारी शानदार रही। दूसरी पारी में उन्होंने वाकई अच्छी बल्लेबाजी की, होप और कैंपबेल ने अच्छी बल्लेबाजी शुरू की।
India vs West Indies Live Cricket Score: कौन तोड़ेगा कैम्पबेल-होप की जोड़ी
India vs West Indies Live Cricket Score: कैम्पबेल और होप की जोड़ी भारत के लिए सिरदर्द बन गई है। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी हो गई है। कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा से इस जोड़ी को चौथे दिन तोड़ने की उम्मीद रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।