Hindi Newsक्रिकेटदिल्ली टेस्ट: तीसरे दिन लड़खड़ाकर संभली वेस्टइंडीज टीम, होप और कैम्पबेल ने भारतीय गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने

दिल्ली टेस्ट: तीसरे दिन लड़खड़ाकर संभली वेस्टइंडीज टीम, होप और कैम्पबेल ने भारतीय गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने

India vs West Indies 2nd Test Day 3 Highlights: इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। फॉलोऑन के बाद शाई होप और जॉन कैंपबेल ने भारतीय गेंदबाजों के पसीने छुड़ाए।

दिल्ली टेस्ट: तीसरे दिन लड़खड़ाकर संभली वेस्टइंडीज टीम, होप और कैम्पबेल ने भारतीय गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने

Delhi Test Ind vs WI

Lokesh Khera| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Sun, 12 Oct 2025 04:58 PM
हमें फॉलो करें

India vs West Indies 2nd Test Day 3 Highlights: इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। रविवार को तीसरे दिन वेस्टइंडीज टीम लड़खड़ाकर संभली। फॉलोऑन के बाद शाई होप और जॉन कैंपबेल ने भारतीय गेंदबाजों के पसीने छुड़ाए। वेस्टइंडीज ने स्टंप्स तक दूसरी पारी में 49 ओवर में दो विकेट पर 173 रन जुटाए। होप 66 और ओपनर कैंपबेल 87 रन बनाकर नाबाद हैं। मेहमान टीम फिलहाल 97 रन पीछे है।

भारत ने इससे पहले स्पिनर कुलदीप यादव के पंजे के दम पर वेस्टइंडीज की पहली पारी को 248 के स्कोर पर समेट दिया। पहली पारी के बाद भारत ने 270 रनों की बढ़त हासिल की, जिस वजह से शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दे दिया। वेस्टइंडीज ने टी ब्रेक तक 2 विकेट खो दिए। वेस्टइंडीज ने तीसरे सेशन में दमखम दिखाया। जॉन कैम्पबेल ने अर्धशतक जड़ा। यह इस सीरीज में किसी भी कैरेबियाई बल्लेबाज की ओर से पहला अर्धशतक था। भारत ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के शतक के दम पर 518 रन बनाए थे। कुलदीप यादव के अलावा रवींद्र जडेजा को 3 और बुमराह-सिराज को 1-1 विकेट मिला।

12 Oct 2025, 04:53:42 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: तीसरे दिन का खेल खत्म

India vs West Indies Live Cricket Score: दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। स्टंप्स तक वेस्टइंडीज का दूसरी पारी में स्कोर 173/2 रहा। कैम्पबेल 87 और होप 66 रन बनाकर नाबाद हैं।

12 Oct 2025, 04:27:31 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: शाई होप ने जड़ा अर्धशतक

India vs West Indies Live Cricket Score: शाई होप ने लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने 80 गेंदों पचासा कंप्लीट किया। कैम्पबेल 79 रन बनाकर टिके हैं।

12 Oct 2025, 04:18:51 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: शतकीय साझेदारी कंप्लीट

India vs West Indies Live Cricket Score: होप और कैम्पबेल के बीच शतकीय साझेदारी कंप्लीट हो गई है। कैम्पबेल 73 और होप 48 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

12 Oct 2025, 03:53:37 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: होप फिफ्टी की ओर

India vs West Indies Live Cricket Score: शाई होप फिफ्टी की ओर बढ़ रहे हैं। वह 55 गेंदों में 37 रन बनाकर टिके हैं। कैम्पबेल ने 102 गेंदों में 64 न जोड़ लिए हैं। वेस्टइंडीज का स्कोर 118/2 है।

12 Oct 2025, 03:23:09 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: वेस्टइंडीज टीम 100 के पार

India vs West Indies Live Cricket Score: वेस्टइंडीज ने 26वें ओवर में जाकर 100 का आंकड़ा पार किया। कैम्पबेल 55 और होप 32 रन बनाकर टिके हैं।

12 Oct 2025, 03:04:42 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: कैम्पबेल ने ठोकी फिफ्टी

जॉन कैम्पबेल ने 69 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। ये वेस्टइंडीज के लिए इस सीरीज में किसी भी बल्लेबाज का पहला अर्धशतक है। तीन पारियां वेस्टइंडीज की खत्म हो गई हैं, लेकिन आखिरी पारी में आकर किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक जड़ा है।

12 Oct 2025, 02:37:18 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: तीसरे सेशन का खेल शुरू

दिल्ली टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। अच्छी शुरुआत वेस्टइंडीज ने की है। 10 गेंदों में 2 छक्के देखने को मिले हैं।

12 Oct 2025, 01:46:59 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: मोहम्मद सिराज के जाल में फंसे चंद्रपॉल

India vs West Indies Live Cricket Score: मोहम्मद सिराज ने चंद्रपॉल के लिए बाउंसर का जाल बुना था जिसमें वह फंस गए। पुल शॉट लगाने के प्रयास में वह गेंद को हवा में खड़ा कर बैठे और कप्तान शुभमन गिल ने पीछे भागते हुए हैरतअंगेज कैच पकड़ा। वेस्टइंडीज को 17 के स्कोर पर लगा पहला झटका।

12 Oct 2025, 01:22:00 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: वेस्टइंडीज की दूसरी पारी का आगाज

India vs West Indies Live Cricket Score: चंद्रपॉल और कैम्बेल की सलामी जोड़ी एक बार फिर मैदान पर उतर चुकी है। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी शुरू हो गई है। भारत की नजरें तीसरे दिन ही वेस्टइंडीज की दूसरी पारी समेटने पर होगी।

12 Oct 2025, 01:02:58 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: कुलदीप यादव ने खोला पंजा, वेस्टइंडीज ढेर

India vs West Indies Live Cricket Score: कुलदीप यादव ने सील्स के रूप में अपना पांचवा और आखिरी विकेट चटका वेस्टइंडीज को 248 के स्कोर पर समेट दिया है। पहली पारी के बाद भारत ने 270 रनों की बढ़त हासिल की, जिसके बाद उन्होंने मेहमानों को फॉलोऑन दे दिया है।

12 Oct 2025, 12:52:08 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: दूसरी नई गेंद

India vs West Indies Live Cricket Score: पुरानी गेंद से तो आखिरी विकेट नहीं मिली, इस वजह से 80 ओवर का खेल होने के बाद भारत ने दूसरी नई गेंद ले ली है। अब सिराज भी एक्शन में नजर आएंगे।

12 Oct 2025, 12:40:45 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: पंजे की तलाश में कुलदीप

India vs West Indies Live Cricket Score: कुलदीप यादव अपने 5 विकेट हॉल की तलाश में है, मगर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ऐसा होने नहीं दे रहे। वहीं दूसरे छोर से लगातार जसप्रीत बुमराह प्रहार कर रहे हैं।

12 Oct 2025, 11:35:17 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: लंच ब्रेक का ऐलान

India vs West Indies Live Cricket Score: फिलिप-पीयर की जोड़ी ने इस सेशन में तो वेस्टइंडीज की लाज बचा ली है। दोनों ने 9वें विकेट के लिए 96 गेंदें खेल ली है। वेस्टइंडीज का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 217 रन है।

12 Oct 2025, 11:25:26 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: फिलिप-पीयर के बीच 40 रनों की साझेदारी

India vs West Indies Live Cricket Score: फिलिप-पीयर के बीच 8वें विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी हो गई है। वेस्टइंडीज को फॉलोऑन बचाने के लिए अभी भी 104 रन चाहिए।

12 Oct 2025, 11:15:21 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: वेस्टइंडीज पहुंचा 200 के पार

India vs West Indies Live Cricket Score: वेस्टइंडीज का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है। हालांकि उन पर अभी भी फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। अगर मेहमान टीम को फॉलोझन बचाना है तो उन्हें कम स कम 318 रनों तक पहुंचना होगा।

12 Oct 2025, 10:39:34 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: सिराज ने भी खोला खाता

India vs West Indies Live Cricket Score: मोहम्मद सिराज ने वॉर्रिकन को प्लेड ऑन कर वेस्टइंडीज को 8वां झटका दे दिया है। मेहमान टीम को फॉलोऑन बचाने के लिए अभी भी 143 रनों की दरकार है।

12 Oct 2025, 10:30:49 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: कुलदीप यादव को मिली एक और सफलता

India vs West Indies Live Cricket Score: 56वें ओवर में कुलदीप यादव को रिवर्स स्वीप मारने के प्रयास में जस्टिन ग्रीव्स हुए LBW आउट। वेस्टइंडीज को कुलदीप यादव ने 7वां झटका दिया। यह उनकी चौथा सफलता है।

12 Oct 2025, 10:14:57 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: कुलदीप यादव ने किया एक और शिकार

India vs West Indies Live Cricket Score: 52वें ओवर में कुलदीप यादव ने टेविन इमलाक को LBW आउट कर भारत को 6ठी सफलता दिला दी है। यह तीसरे दिन की कुलदीप की दूसरी और कुल तीसरी विकेट है।

12 Oct 2025, 09:59:19 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: कुलदीप यादव ने शे होप को किया बोल्ड

India vs West Indies Live Cricket Score: तीसरे दिन की पहली सफलता कुलदीप यादव ने भारत को दिलाई। शे होप को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया। होप अंदर आती गेंद के लिए तैयार थे, मगर गेंद सीधी रही और सीधा विकेट पर जाकर लगी। होप 36 रन बनाकर आउट वेस्टइंडीज को 156 के स्कोर पर 5वां झटका लगा।

12 Oct 2025, 09:40:21 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: जसप्रीत बुमराह के ओवर से आए दो चौके

India vs West Indies Live Cricket Score: दिन का दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह ने डाला। एक चौका लेग बाय से आया और दूसरा चौका टेविन इमलाच ने उन्हें आखिरी गेंद पर लगाया। वेस्टइंडीज के इसी के साथ 150 रन पूरे हो गए हैं।

12 Oct 2025, 09:33:31 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: कुलदीप यादव करेंगे दिन की शुरुआत

India vs West Indies Live Cricket Score: कप्तान शुभमन गिल ने दिन का पहला ओवर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को सौंपा है। पिच को देखते हुए उम्मीद है कि दूसरे एंड से भी गिल स्पिनर का ही इस्तेमाल करेंगे।

12 Oct 2025, 08:58:07 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: साढ़े 9 बजे शुरू होगा मैच

India vs West Indies Live Cricket Score: इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल साढ़े 9 बजे शुरू होगा। वेस्टइंडीज के लिए शे होप के साथ टेविन इमलाच क्रीज पर मौजूद हैं।

12 Oct 2025, 08:45:06 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: रवींद्र जडेजा खोलेंग पंजा

India vs West Indies Live Cricket Score: वेस्टइंडीज के खिलाफ इस पारी में तीन विकेट चटका चुके रवींद्र जडेजा की नजरें पंजा खोलने पर होगी। वह अभी तक अपने टेस्ट करियर में 15 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। अगर वह 16वीं बार ऐसा करते हैं तो वह भारत के लिए सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में अपनी जगह बना लेंगे।

12 Oct 2025, 08:06:25 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: यशस्वी जायसवाल ने क्या कहा?

India vs West Indies Live Cricket Score: मैं हमेशा ज्यादा से ज्यादा देर तक खेलने की कोशिश करता हूं। अगर मैं मैदान पर हूं, तो मुझे खेल को आगे बढ़ाना चाहिए और जितना हो सके उतना खेलना चाहिए। यह (उसका रन-आउट) खेल का हिस्सा है, इसलिए कोई बात नहीं। हमेशा यही ख्याल रहता है कि मैं क्या हासिल कर सकता हूं और मेरा और मेरी टीम का टारगेट क्या हो सकता है। मैं बस खेल में बने रहने की कोशिश करता हूं और यह सुनिश्चित करता हूं कि अगर मैं मैदान पर हूं, तो मैं इसे ज्यादा देर तक खेलूं। मैं मैदान पर आने की कोशिश कर रहा था, इसलिए थोड़ी हलचल हो रही थी, लेकिन जब मैं क्रीज पर था, तो मैं सोच रहा था कि शायद मैं एक घंटे और बल्लेबाजी कर लूं और फिर मेरे लिए रन बनाना आसान हो जाएगा। विकेट अभी भी काफी अच्छा है, हम बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, हम देखेंगे कि हम जितनी जल्दी हो सके उन तक पहुंचें और उन्हें फिर से आउट करें।

12 Oct 2025, 08:02:42 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: भारत के पास 378 रनों की बढ़त

India vs West Indies Live Cricket Score: टीम इंडिया के पास फिलहाल 378 रनों की बढ़त है। अगर भारत वेस्टइंडीज को अगले 178 रनों से पहले ऑलआउट करने में कामयाब रहता है तो उनके पास मेहमानों को फॉलोऑन देने का मौका होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।