Hindi Newsक्रिकेटदिल्ली टेस्ट: दूसरे दिन भी भारत का रहा दबदबा, रवींद्र जडेजा ने की वेस्टइंडीज की हालत खस्ता

दिल्ली टेस्ट: दूसरे दिन भी भारत का रहा दबदबा, रवींद्र जडेजा ने की वेस्टइंडीज की हालत खस्ता

India vs West Indies Live Cricket Score 2nd test Day 2: इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के 518 रनों के सामने वेस्टइंडीज ने टी-ब्रेक तक 26 रन पर 1 विकेट गंवा दिया है।

दिल्ली टेस्ट: दूसरे दिन भी भारत का रहा दबदबा, रवींद्र जडेजा ने की वेस्टइंडीज की हालत खस्ता

टीम इंडिया

Lokesh Khera| लाइव हिन्दुस्तान,भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्कोर, भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्कोर आज, भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट लाइव स्कोर दिन 2, भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट लाइव स्कोर दिन 2, भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच लाइव स्कोर, भारत बनाम वेस्टइंडीज आज मैच स्कोर दिन 2, भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्कोरकार्ड, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल | Sat, 11 Oct 2025 04:44 PM
हमें फॉलो करें

India vs West Indies 2nd test Day 2 Highlights: इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भी भारत का दबदबा रहा। भारत ने अपनी पहली पारी 518 रनों पर घोषित की। जवाब में वेस्टइंडीज ने शनिवार को स्टंप्स तक 43 ओवर में चार विकेट गंवाकर 140 रन जुटाए। टेविन इमलाच 31 और शाई होप 18 रन बनाकर नाबाद हैं। रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज को तीन बड़े झटके दिए। उन्होंने जॉन कैंपबेल (10), टैगेनारिन चंद्रपॉल (34) और कप्तान रोस्टन चेज (0) का शिकार किया। वहीं, कुलदीप यादव ने एलिक अथानाजे (41) को अपने जाल में फंसाया। इससे पहले टीम इंडिया ने के लिए कप्तान शुभमन गिल (नााबाद 129) ने शतक लगाया। यशस्वी जायसवाल ने 175 रनों की पारी खेली। साई सुदर्शन ने 87 और नीतिश कुमार रेड्डी ने 43 रनों की पारी खेली।

11 Oct 2025, 04:37:35 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: स्टंप्स तक वेस्टइंडीज की हालत खस्ता

India vs West Indies Live Cricket Score: वेस्टइंडीज ने स्टंप्स तक चार विकेट गंवाकर 140 रन जोड़े। टेविन इमलाच 31 और शाई होप 14 रन बनाकर नाबाद हैं।

11 Oct 2025, 04:02:45 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: रोस्टन चेस शून्य पर आउट

India vs West Indies Live Cricket Score: वेस्टइंडीज का चौथा विकेट कप्तान रोस्टन चेस के तौर पर गिरा है। उन्हें जडेजा ने 34वें ओवर में कॉट एंड बोल्ड किया। चेस का सात खेलने के बावजूद खाता नहीं खुला।

11 Oct 2025, 03:59:07 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: एलिक अथानाजे हुए आउट

India vs West Indies Live Cricket Score: वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट एलिक अथानाजे के रूप में गिरा है। उन्हें कुलदीप यादव ने 33वें ओवर में जडेजा को कैच कराया। अथानाजे ने 84 गेंदों में 41 रन जुटाए। उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया। वेस्टइंडीज का स्कोर 106/3 है।

11 Oct 2025, 03:41:26 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: जडेजा के जाल में फंसे चंद्रपॉल

India vs West Indies Live Cricket Score: जडेजा ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने 28वें ओवर में टैगेनारिन चंद्रपॉल को केएल राहुल के हाथों कैच कराया। चंद्रपॉल ने 67 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली। उनके जाने के बाद शाई होप उतरे हैं।

11 Oct 2025, 03:15:42 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: 50 के पार वेस्टइंडीज

India vs West Indies Live Cricket Score: वेस्टइंडीज टीम ने 23वें ओवर में जाकर 50 का आंकड़ा पार किया। एलिक अथानाजे ने कुलदीप के ओवर में दो चौके लगाए। अथानाजे 25 और टैगेनारिन चंद्रपॉल 18 रन बनाकर टिके हैं। वेस्टइंडीज का स्कोर 57/1 है।

11 Oct 2025, 02:36:08 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: तीसरे सेशन का खेल शुरू

India vs West Indies Live Cricket Score: तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के लिए आए हैं। उन्होंने 12वें ओवर में एक रन दिया। अथानाजे और चंद्रपॉल ने मोर्चा संभाला है।

11 Oct 2025, 02:17:07 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: टी ब्रेक का ऐलान

India vs West Indies Live Cricket Score: दूसरे दिन का टी-ब्रेक तक वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 26 रन है। एकमात्र विकेट रवींद्र जडेजा के खाते में गई। भारत के पास अभी भी 492 रनों की बढ़त है।

11 Oct 2025, 01:59:40 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: साई सुदर्शन का गजब का कैच

India vs West Indies Live Cricket Score: 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर कैंप्बेल स्वीप शॉट लगाना चाहते थे, मगर शॉर्ट लेग पर मौजूद साई सुदर्शन के हाथों में गेंद फंसी और जडेजा को पहला विकेट मिला।

11 Oct 2025, 01:55:56 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: चंद्रपॉल का शानदार चौका

India vs West Indies Live Cricket Score: जसप्रीत बुमराह के 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर चंद्रपॉल ने मिड विकेट की दिशा में शानदार फ्लिक शॉट की मदद से चार रन बटोरे। वेस्टइंडीज का स्कोर इसी के साथ 17 पर पहुंच गया है।

11 Oct 2025, 01:37:01 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: वेस्टइंडीज की पारी का पहला चौका

India vs West Indies Live Cricket Score: जसप्रीत बुमराह के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर चंद्रपॉल को चौका मिला। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर तीसरी स्लिप और गली के बीच से सीधा बाउंड्री तक गई।

11 Oct 2025, 01:29:35 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: वेस्टइंडीज की पारी का आगाज

India vs West Indies Live Cricket Score: चंद्रपॉल और कैम्पबेल की जोड़ी मैदान पर उतर गई है। भारत के लिए पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने डाला और एक भी रन नहीं दिया। वहीं दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे हैं।

11 Oct 2025, 01:20:41 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: भारत ने घोषित की पारी

India vs West Indies Live Cricket Score: ध्रुव जुरेल के विकेट के साथ भारत ने 518 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी है। शुभमन गिल 129 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 175 और साई सुदर्शन ने 87 रन बनाए।

11 Oct 2025, 01:06:56 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: गिल-जुरेल की शतकीय साझेदारी

India vs West Indies Live Cricket Score: शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल के बीच 5वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो गई है। गिल 127 तो जुरेल 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। भारत का स्कोर 500 के पार पहुंच गया है।

11 Oct 2025, 12:53:52 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score:

India vs West Indies Live Cricket Score: 130वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तीन रन लेकर शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक जड़ा। यह बतौर कप्तान उनकी पांचवीं सेंचुरी है। गिल WTC के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

11 Oct 2025, 12:40:42 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: 90s में पहुंचे गिल

India vs West Indies Live Cricket Score: शुभमन गिल ने 127वें ओवर में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज का स्वागत चौके के साथ किया। चेज लाइन से भटके और गिल ने उन्हें बाउंड्री का रास्ता दिखाया।

11 Oct 2025, 12:32:51 PM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: ध्रुव जुरेल ने खोले हाथ

India vs West Indies Live Cricket Score: 124वें ओवर में ध्रुव जुरेल ने बैक टू बैक दो चौके लगाए, वह अब 22 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। पिछले मैच के शतक ने उनका खूब कॉन्फिडेंस बढ़ाया है।

11 Oct 2025, 11:36:42 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: लंच ब्रेक का ऐलान

India vs West Indies Live Cricket Score: दूसरे दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है। लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 427 रन है। शुभमन गिल 75 तो ध्रुव जुरेल 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

11 Oct 2025, 11:06:13 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: भारत का चौथा विकेट गिरा

India vs West Indies Live Cricket Score: भारत के बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी 54 गेंद में 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। रेड्डी ने चार चौके और दो छक्के लगाए। वॉरिकन को तीसरी सफलता मिली है।

11 Oct 2025, 10:55:45 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: भारत के 400 रन हुए पूरे

India vs West Indies Live Cricket Score: भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 400 रन पूरे कर लिए हैं। टीम ने सिर्फ तीन विकेट गंवाए हैं। राहुल, सुदर्शन और जायसवाल पवेलियन लौट गए हैं।

11 Oct 2025, 10:41:15 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: शुरुआती 12 ओवर में भारत ने बनाए 61 रन

India vs West Indies Live Cricket Score: भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुरुआती 12 ओवर में एक विकेट खोकर 61 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 258 गेंद में 175 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी का विकेट रन आउट के रूप में गिरा।

11 Oct 2025, 10:29:10 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: नीतीश रेड्डी का कैच छूटा

India vs West Indies Live Cricket Score: भारतीय बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी को 20 के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला है। एंडरसन फिलिप ने मिड ऑफ पर रेड्डी का आसान कैच छोड़ा। वॉरिकन के ओवर में कैच ड्राप हुआ, जोकि दो विकेट ले चुके हैं।

11 Oct 2025, 10:06:46 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: गिल का साथ देने आए नीतिश रेड्डी

India vs West Indies Live Cricket Score: यशस्वी जायसवाल का विकेट गिरने के बाद ना तो ध्रुव जुरेल और ना ही रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं। अहमदाबाद टेस्ट में नीतिश रेड्डी को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था, इसकी वजह से उन्हें प्रमोट किया गया है।

11 Oct 2025, 09:42:41 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: यशस्वी जायसवाल हुए रन आउट

India vs West Indies Live Cricket Score: यशस्वी जायसवाल एक रन चुराने के चक्कर में 175 के स्कोर पर रन आउट हो गये हैं। जायसवाल ये क्या कर दिया। वह अपने तीसरे दोहरे शतक से 25 रनों से चूक गए।

11 Oct 2025, 09:37:56 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: जायसवाल के बल्ले से पहले रन, गिल ने लगाया पहला चौका

India vs West Indies Live Cricket Score: दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी रही। फिलिप की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर यशस्वी जायसवाल ने दिन के पहले रन बनाए खोला, वहीं गिल ने आखिरी गेंद पर दिन का पहला चौका लगाया।

11 Oct 2025, 09:31:28 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू

India vs West Indies Live Cricket Score: इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर है।

11 Oct 2025, 09:03:23 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: साढ़े 9 बजे शुरू होगा मैच

India vs West Indies Live Cricket Score: दूसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होगा। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल आज भारतीय पारी का आगाज करेंगे। जायसवाल 173 तो गिल 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

11 Oct 2025, 08:42:01 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: 2024 के बाद से किसी घरेलू टेस्ट के पहले दिन भारत की बल्लेबाजी

India vs West Indies Live Cricket Score: 336/6 बनाम इंग्लैंड विशाखापट्टनम

326/5 बनाम इंग्लैंड राजकोट

339/6 बनाम बांग्लादेश चेन्नई

46 ऑलआउट बनाम न्यूजीलैंड बेंगलुरु

318/2 बनाम वेस्टइंडीज दिल्ली

11 Oct 2025, 08:04:03 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: यशस्वी जायसवाल की नजरें दोहरे शतक पर

India vs West Indies Live Cricket Score: यशस्वी जायसवाल 173 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह अपने तीसरे दोहरे शतक से 27 रन दूर हैं। वह अगर आज डबल सेंचुरी लगाते हैं तो वह चेतेश्वर पुजारा की बराबरी कर लेंगे। बता दें, भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट में दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली (7) के नाम है।

11 Oct 2025, 07:51:31 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: शुभमन गिल इतिहास रचने से 15 रन दूर

India vs West Indies Live Cricket Score: भारतीय कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अगर वह दूसरे दिन 15 और रन बनाते हैं तो वह इतिहास रच देंगे। इन 15 रनों के साथ वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल लिस्ट में ऋषभ पंत नंबर-1 हैं।

11 Oct 2025, 07:47:47 AM IST

India vs West Indies Live Cricket Score: भारत पहले दिन 318/2

India vs West Indies Live Cricket Score: यशस्वी जायसवाल की 173 रनों की पारी के दम पर भारत ने पहले दिन 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए। साई सुदर्शन ने इस दौरान 87 रनों की शानदार पारी खेली, हालांकि वह अपने पहले शतक से चूक गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।