Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs West Indies 2nd Test WI all out on 248 runs India enforced follow on Kuldeep Yadav shines
वेस्टइंडीज की एक और करारी हार की लिख गई कहानी, दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया ने दिया फॉलोऑन

वेस्टइंडीज की एक और करारी हार की लिख गई कहानी, दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया ने दिया फॉलोऑन

संक्षेप: India vs West Indies 2nd Test: इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 248 रनों पर ढेर हो गई और इस तरह फॉलोऑन अब वेस्टइंडीज को खेलना होगा। पारी की हार का खतरा टीम पर है। 

Sun, 12 Oct 2025 12:58 PMVikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

India vs West Indies 2nd Test: इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले और इस सीरीज की तकदीर आज तय हो सकती है, क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 248 रनों पर ढेर हो गई है। भारतीय टीम ने 518/5 पर पारी घोषित की थी। ऐसे में वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने के लिए भारत ने मजबूर कर दिया है। भारतीय टीम ने भी फॉलोऑन देने का फैसला किया है, क्योंकि भारत के पास अभी भी 270 रन हैं। यही कारण है कि इस मैच और इस सीरीज का नतीजा आज ही निकलने की पूरी संभावना है, क्योंकि भारतीय टीम को मैच पारी के अंतर से जीतने के लिए 10 विकेट 270 रनों से पहले गिराने हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों के अंतर से हराया था। अब दिल्ली में भी ऐसी ही करारी हार की कहानी लिखी जा चुकी है। इस मुकाबले की बात करें टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 175 और कप्तान शुभमन गिल ने 129 रन बनाए थे। इनके अलावा साई सुदर्शन 87, ध्रुव जुरेल ने 44 और नितीश कुमार रेड्डी ने 43 रन बनाए थे। 38 रन केएल राहुल के बल्ले से भी निकले थे। वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वॉरिकन ने 3 विकेट निकाले थे और एक विकेट कप्तान रोस्टन चेज को मिला था। वेस्टइंडीज के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के आगे बेबस नजर आए थे।

ये भी पढ़ें:सुदर्शन की चोट कितनी गंभीर? BCCI ने दिया अपडेट; तीसरे दिन नहीं करेंगे फील्डिंग

वहीं, वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो 200 रन भी नहीं बना सकी। बल्लेबाजी के लिए विकेट अच्छा था, लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाज बड़े स्कोर नहीं बना पाए। कई बल्लेबाजों को शुरुआत मिली, लेकिन भारतीय गेंदबाज हावी नजर आए। कुलदीप यादव ने 5 विकेट निकाले, जबकि रविंद्र जडेजा को 3 विकेट मिले और मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट निकाला। वेस्टइंडीज के लिए एलिक एथानेज ने 41 रन बनाए, जबकि 36 रन शाई होप और 34 रन तेजनारायण चंद्रपाल ने बनाए।

Vikash Gaur

लेखक के बारे में

Vikash Gaur
विकाश गौड़, लाइव हिन्दुस्तान के स्पोर्ट्स सेक्शन में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर (असिस्टेंट मैनेजर) के रूप में कार्यरत हैं। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में इनको करीब 8 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत से ही ये डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। 2016 में इन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर का शुभारंभ किया। खबर नॉन स्टॉप से शुरुआत करते हुए, वे पत्रिका समूह की प्रमुख वेबसाइट कैच न्यूज से जुड़े, जहां इन्होंने खेल से जुड़ी खबरों की बारीकियों को सीखा। इसके बाद, इन्होंने डेली हंट में थोड़े समय के लिए वीडियो प्रोड्यूसर के रूप में काम किया और फिर दैनिक जागरण की वेबसाइट से जुड़कर पूरी तरह से खेल समाचारों की दुनिया में प्रवेश कर लिया। यहां इन्होंने लगभग ढाई साल तक कार्य किया और जनवरी 2021 से लाइव हिन्दुस्तान के साथ हैं। अपने करीब साढ़े छह साल के अनुभव में विकाश ने सभी प्रमुख खेल आयोजनों को कवर किया है, जिनमें क्रिकेट विश्व कप, आईपीएल, ओलंपिक गेम्स, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और कई अन्य बड़े खेल आयोजन शामिल हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |