INDW vs SAW womens world cup 2025 Highlights: दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने गुरुवार को विश्व कप मुकाबले में भारत को तीन विकेट से हराया। भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 251 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने बीच के ओवरों में पारी लड़खड़ाने के बावजूद लौरा और डिक्लर्क की दमदार पारियों की बदौलत रोमांचक मुकाबला जीता। इस जीत के साथ अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं भारतीय टीम चार अंक के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज ताजमिन ब्रिट्स खाता नहीं खोल सकीं। वहीं लुस ने 9 गेंद में पांच रन बनाए। काप 25 गेंद में 20 और बॉश एक ही रन बना सकी। जाफ्ता ने 20 गेंद में 14 रन बनाए। लौरा वुल्फार्ट ने 111 गेंद में 8 चौके की मदद से 70 रन बनाए। क्रांति ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। लौरा के आउट होने के बाद ट्रायन और डीक्लर्क ने पारी को संभाला। ट्रायन ने 66 गेंद में 49 रन बनाए। वहीं डीक्लर्क ने 54 गेंद में नाबाद 84 रन की पारी खेली। भारत के लिए क्रांति और राणा ने 2-2 विकेट लिए।
गीली आउटफील्ड के कारण टॉस निर्धारित समय पर नहीं हो पाया और करीब एक घंटा विलंब से हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी हुई। मंधाना 32 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुईं। मंधाना ने एक चौका और एक छक्का लगाया। हरलीन 23 गेंद में 13 रन ही बना सकीं। प्रतिका रावल ने 56 गेंद में 37 रन की पारी खेली। जाफ्ता ने 20 गेंद में 14 रन की पारी खेली।
जेमिमा खाता भी नहीं खोल सकीं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 24 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुईं। दीप्ति शर्मा ने 14 गेंद में 4 रन बनाए। अमनजोत 44 गेंद में 13 रन ही बना सकीं। स्नेह राणा ने 24 गेंद में 33 रन की दमदार पारी खेली। राणा ने घोष के साथ 8वें विकेट के लिए 88 रन जोड़े। ऋचा घोष ने 77 गेंद में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 94 रन बनाए। श्री खाता नहीं खोल सकीं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्लो ट्रायोन ने तीन जबकि नोनकुलुलेको मलाबा, नादिन डि क्लर्क और मारिजेन कैप ने दो-दो विकेट चटकाए।
SA W score: 252/7 (48.5)
IND W score: 251/10 (49.5)
9 Oct 2025, 11:32:29 PM IST
INDW vs SAW Live Score: अफ्रीका ने भारत को तीन विकेट से हराया
INDW vs SAW Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को भारतीय टीम को तीन विकेट से हराकर दूसरी जीत हासिल की। भारतीय टीम द्वारा मिले 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम मैच में काफी पीछे थी लेकिन डीक्लर्क की दमदार 84 रन की बदौलत अफ्रीका ने 7 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया।
9 Oct 2025, 11:21:17 PM IST
INDW vs SAW Live Score: जीत के करीब दक्षिण अफ्रीका
INDW vs SAW Live Score: दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 48वें ओवर में 11 रन बटोरे। डीक्लार्क ने फिर चौके जड़े हैं।
9 Oct 2025, 11:16:01 PM IST
INDW vs SAW Live Score: अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 23 रन
INDW vs SAW Live Score: दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अंतिम तीन ओवर में 23 रन चाहिए। डीक्लर्क ने क्रांति के पिछले ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया।
9 Oct 2025, 11:08:27 PM IST
INDW vs SAW Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने गंवाया सातवां विकेट
INDW vs SAW Live Score: ट्रायन 66 गेंद में 49 रन बनाकर आउट हुईं। स्नेह राणा ने दूसरा विकेट चटकाया।
9 Oct 2025, 10:28:03 PM IST
INDW vs SAW Live Score: दक्षिण अफ्रीका का छठा विकेट गिरा
INDW vs SAW Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने 36वें ओवर में बड़ा विकेट गंवाया है। लौरा वुल्फार्ट 111 गेंद में 8 चौके की मदद से 70 रन की दमदार पारी खेली।
9 Oct 2025, 10:19:19 PM IST
INDW vs SAW Live Score: लौरा-ट्रायन बनीं भारत के लिए खतरा
INDW vs SAW Live Score: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज लौरा-ट्रायन के बीच छठे विकेट के लिए 60 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। लौरा 70 रन बनाकर खेल रही हैं।
9 Oct 2025, 09:58:48 PM IST
INDW vs SAW Live Score: अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 135 रन
INDW vs SAW Live Score: दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 114 गेंद में 135 रन चाहिए। अफ्रीका ने 31 ओवर में 5 विकेट खोकर 117 रन बना लिए हैं।
9 Oct 2025, 09:46:14 PM IST
INDW vs SAW Live Score: लौरा वुल्फार्ट ने लगाई फिफ्टी
INDW vs SAW Live Score: सलामी बल्लेबाज लौरा वुल्फार्ट ने 81 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। वह अपनी पारी में सात चौके लगा चुकी हैं।
9 Oct 2025, 09:21:34 PM IST
INDW vs SAW Live Score: दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौटी
INDW vs SAW Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने 20वें ओवर में पांचवां विकेट गंवा दिया है। चरणी ने जाफ्ता को आउट किया। उन्होंने 20 गेंद में 14 रन बनाए।
9 Oct 2025, 09:04:09 PM IST
INDW vs SAW Live Score: अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा
INDW vs SAW Live Score: एनेके बॉश 2 गेंद में एक रन ही बना सकी। अफ्रीका ने चौथा विकेट गंवा दिया है।
9 Oct 2025, 09:00:17 PM IST
INDW vs SAW Live Score: दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा
INDW vs SAW Live Score: दक्षिण अफ्रीका को 14वें ओवर में तीसरा झटका लगा है। मारिजन काप 25 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुईं।
9 Oct 2025, 08:47:44 PM IST
INDW vs SAW Live Score: साउथ अफ्रीका ने पूरे किए 50 रन
INDW vs SAW Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने 12 ओवर में 2 विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं। काप 14 और लौरा 28 रन बनाकर खेल रही हैं।
9 Oct 2025, 08:39:23 PM IST
INDW vs SAW Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवर में बनाए 34 रन
INDW vs SAW Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 34 रन बना लिए हैं।
9 Oct 2025, 08:21:29 PM IST
INDW vs SAW Live Score: दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा
INDW vs SAW Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने छठे ओवर में दूसरा विकेट गंवा दिया है। लुस 9 गेंद में 5 रन ही बना सकीं।
9 Oct 2025, 08:04:58 PM IST
INDW vs SAW Live Score: दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा
INDW vs SAW Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे ओवर में पहला विकेट गंवा दिया है। ब्रिट्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं हैं।
9 Oct 2025, 07:29:06 PM IST
INDW vs SAW Live Score: भारत ने अफ्रीका को दिया 252 का टारगेट
INDW vs SAW Live Score: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 251 रन बनाए। ऋचा घोष ने 94 रन की दमदार पारी खेली।
9 Oct 2025, 07:24:08 PM IST
INDW vs SAW Live Score: ऋचा घोष 94 रन बनाकर हुईं आउट
INDW vs SAW Live Score: ऋचा घोष शतक के करीब पहुंच गईं थी। उन्होंने पारी के आखिरी ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका जड़ा है। हालांकि चौथी गेंद पर वह कैच आउट हो गईं।
9 Oct 2025, 07:19:01 PM IST
INDW vs SAW Live Score: स्नेह राणा दमदार पारी खेलकर हुईं आउट
INDW vs SAW Live Score: स्नेह राणा 24 गेंद में 33 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। उन्होंने घोष के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 88 रन जोड़े।
9 Oct 2025, 07:10:03 PM IST
INDW vs SAW Live Score: 47वें ओवर में भारत ने बटोरे 19 रन
INDW vs SAW Live Score: भारतीय टीम ने 47वें ओवर में खाका के ओवर में 19 रन बटोरे। ऋचा ने दो चौके और एक छक्का लगाया, जबकि राणा ने एक चौका मारा।
9 Oct 2025, 07:04:14 PM IST
INDW vs SAW Live Score: भारत ने पूरे किए 200 रन
INDW vs SAW Live Score: भारतीय टीम ने 46वें ओवर में 200 रन पूरे कर लिए हैं। ऋचा घोष और राणा के बीच आठवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हो गई है।
9 Oct 2025, 06:55:40 PM IST
INDW vs SAW Live Score: ऋचा घोष ने लगाई फिफ्टी
INDW vs SAW Live Score: ऋचा घोष ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 53 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। अपनी पारी में 5 चौके और दो छक्के लगा चुकी हैं।
9 Oct 2025, 06:42:37 PM IST
INDW vs SAW Live Score: भारत का सातवां विकेट गिरा
INDW vs SAW Live Score: भारतीय टीम ने 40वें ओवर में सातवां विकेट गंवाया है। अमनजोत 44 गेंद में 13 रन ही बना सकीं।
9 Oct 2025, 06:24:49 PM IST
INDW vs SAW Live Score: ऋचा और अमनजोत ने पारी को संभाला
INDW vs SAW Live Score: ऋचा घोष और अमनजोत के बीच सातवें विकेट के लिए अच्छी साझेदारी पनप रही है। भारत ने 6 विकेट गंवाए हैं।
9 Oct 2025, 05:55:24 PM IST
INDW vs SAW Live Score: भारत का छठा विकेट गिरा
INDW vs SAW Live Score: भारतीय टीम ने 26वें ओवर में छठा विकेट गंवा दिया है। दीप्ति शर्मा 14 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुईं।
9 Oct 2025, 05:48:33 PM IST
INDW vs SAW Live Score: हरमनप्रीत कौर का भी बल्ला नहीं चला
INDW vs SAW Live Score: भारतीय महिला टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में सस्ते में पवेलियन लौट गईं हैं। कौर ने 24 गेंद में 9 रन बनाए।
9 Oct 2025, 05:29:50 PM IST
INDW vs SAW Live Score: भारत का चौथा विकेट गिरा
INDW vs SAW Live Score: भारतीय टीम ने पिछले कुछ ओवर में लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए हैं। जेमिमा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं हैं।
9 Oct 2025, 05:26:15 PM IST
INDW vs SAW Live Score: प्रतिका रावल पवेलियन लौटीं
INDW vs SAW Live Score: सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल 56 गेंद में 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए।
9 Oct 2025, 05:16:47 PM IST
INDW vs SAW Live Score: भारत ने गंवाया दूसरा विकेट
INDW vs SAW Live Score: भारतीय टीम ने 17वें ओवर में दूसरा विकेट गंवाया है। हरलीन 23 गेंद में 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं हैं। मलाबा ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
9 Oct 2025, 05:12:21 PM IST
INDW vs SAW Live Score: भारत ने 16 ओवर में बनाए 74 रन
INDW vs SAW Live Score: भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 74 रन बना लिए हैं। टीम ने स्मृति मंधाना का विकेट गंवाया है।
9 Oct 2025, 04:48:18 PM IST
INDW vs SAW Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा
INDW vs SAW Live Score: भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अच्छी शुरुआत के बाद एक बार फिर आउट हो गईं हैं। मंधाना ने 32 गेंद में 23 रन बनाए।
9 Oct 2025, 04:43:24 PM IST
INDW vs SAW Live Score: भारत ने पूरे किए 50 रन
INDW vs SAW Live Score: भारतीय टीम ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 रन पूरे कर लिए हैं।
9 Oct 2025, 04:27:38 PM IST
INDW vs SAW Live Score: भारत ने 6 ओवर में बनाए 33 रन
INDW vs SAW Live Score: भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 33 रन बना लिए हैं। प्रतिका 25 और स्मृति 4 रन बनाकर खेल रही हैं।
9 Oct 2025, 04:09:46 PM IST
INDW vs SAW Live Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू
INDW vs SAW Live Score: भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल क्रीज पर मौजूद हैं। सलामी बल्लेबाजों से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
9 Oct 2025, 03:39:41 PM IST
INDW vs SAW Live Score: भारतीय महिला प्लेइंग इलेवन
INDW vs SAW Live Score: भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी
9 Oct 2025, 03:39:09 PM IST
INDW vs SAW Live Score: दक्षिण अफ्रीका महिला प्लेइंग इलेवन
INDW vs SAW Live Score: दक्षिण अफ्रीका महिला (प्लेइंग इलेवन): लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिजन काप, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा
9 Oct 2025, 03:34:37 PM IST
INDW vs SAW Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस
INDW vs SAW Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
9 Oct 2025, 03:24:27 PM IST
INDW vs SAW Live Score: साढे तीन बजे होगा टॉस
INDW vs SAW Live Score: भारत और अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले के लिए अब टॉस तीन बजकर तीस मिनट पर होगा। दोनों कप्तानों और मैच ऑफिशियल के बीच बातचीत हुई। 4 बजे पहली गेंद डाली जाएगी।
9 Oct 2025, 02:57:57 PM IST
INDW vs SAW Live Score: कुछ देर में हो सकता है टॉस
INDW vs SAW Live Score: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले के लिए कुछ देर में टॉस हो सकता है। गुरुवार को टॉस गीली आउटफील्ड के कारण निर्धारित समय पर नहीं हो पाया। भारी बारिश के बाद लगातार बूंदाबांदी के कारण टॉस में देरी हुई।
9 Oct 2025, 02:32:33 PM IST
INDW vs SAW Live Score: गीली आउटफील्ड के कारण टॉस में देरी
INDW vs SAW Live Score: डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में गीली आउट फील्ड के कारण टॉस में देरी हुई है। मैदान पर कवर मौजूद हैं।
9 Oct 2025, 02:22:17 PM IST
INDW vs SAW Live Score: टॉस से पहले हो रही थी बारिश
INDW vs SAW Live Score: भारतीय महिला और अफ्रीका महिला के बीच होने वाले मुकाबले से पहले मैदान पर बारिश ने दस्तक दी। हालांकि अब कवर हटाए जा रहे हैं।