Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Pakistan probable playing 11 Asia Cup 2025 Super 4 Match 2 IND vs PAK Jasprit Bumrah Axar Patel
India vs Pakistan playing 11- बुमराह-चक्रवर्ती IN; इस प्लेयर की चोट के चलते टेंशन में सूर्या-गंभीर, देखें प्लेइंग XI

India vs Pakistan playing 11- बुमराह-चक्रवर्ती IN; इस प्लेयर की चोट के चलते टेंशन में सूर्या-गंभीर, देखें प्लेइंग XI

संक्षेप: Ind vs Pak प्लेइंग 11- इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच में सूर्यकुमार यादव भारतीय प्लेइंग XI में कम से कम 2 बदलाव कर सकते हैं। बुमराह-चक्रवर्ती की वापसी तय है, मगर अक्षर पटेल की चोट पर कोई अपडेट नहीं है।

Sun, 21 Sep 2025 01:30 PMLokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

Ind vs Pak प्लेइंग 11- इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2025 सुपर-4 का हाईवोल्टेज मुकाबला आज दुबई में खेला जाना है। सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर की जोड़ी इस मैच के लिए भारतीय प्लेइंग XI में कम से कम दो बदलाव कर सकती है। भारत ने ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच अबू धाबी में ओमान के खिलाफ खेला था जहां की कंडीशन तेज गेंदबाजों को सपोर्ट करती है। मगर अब मैच दुबई में है तो भारत फिर से अपने स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत करना चाहेगा। हालांकि भारतीय टीम की टेंशन अक्षर पटेल की चोट ने बढ़ाई हुई है। अगर अक्षर पटेल पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर होते हैं तो यह भारत के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।

ये भी पढ़ें:सुपर-4 में आज भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से, जानें फ्री में कब और कैसे देखें लाइव

बता दें, ओमान के खिलाफ मैच के दौरान कैच पकड़ते समय अक्षर पटेल के सिर में चोट लगी थी। वह ग्राउंड पर गिर गए थे। चोट लगने के बाद वह फील्ड से बाहर चले गए थे और फिर नहीं लौटे। अक्षर ने ओमान के खिलाफ सिर्फ 1 ही ओवर डाला था, वहीं बल्ले से 13 गेंदों पर 26 रनों का योगदान दिया था।

अक्षर पटेल की जगह कौन?

अगर अक्षर पटेल पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर होते हैं तो अर्शदीप सिंह या फिर हर्षित राणा को टीम में बनाया रखा जा सकता है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने ओमान के खिलाफ मैच खेला था। हर्षित ने दिखाया था कि वह बॉलिंग के साथ अंत में कुछ बड़े शॉट लगाने का भी माद्दा रखते हैं। वहीं अर्शदीप भारत के टी20 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। उन्होंने ओमान के खिलाफ 100 विकेट भी पूरे किए, वह ऐसा करने वाले एकमात्र भारतीय हैं। अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट क्या फैसला लेता है।

ये भी पढ़ें:BAN की जीत बनेगी बाकी टीमों के लिए नासूर? बिगाड़ सकती है IND-PAK व SL का समीकरण

जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी तय

ओमान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया था। पाकिस्तान के खिलाफ इन दोनों की प्लेइंग XI में वापसी तय है। अगर अक्षर पटेल फिट होते हैं तो हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को बाहर बैठना पड़ेगा। वहीं अक्षर अनफिट पाए जाते हैं तो किसी एख तेज गेंदबाज को मौका मिल सकता है।

बैटिंग यूनिट में कोई बदलाव नहीं

भारतीय बैटिंग यूनिट में किसी तरह का कोई बदलाव होना मुश्किल है, अगर कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं हुआ है तो। अभी तक ऐसी कोई खबर भी नहीं है। ऐसे में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे। सूर्यकुमार यादव नंबर-3, तिलक वर्मा 4, संजू सैमसन 5, हार्दिक पांड्या 6 और शिवम दुबे 7 पर बैटिंग करते नजर आएंगे। हालांकि टीम मैनेजमेंट लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन के चलते कुछ बदलाव कर सकता है।

Lokesh Khera

लेखक के बारे में

Lokesh Khera
लोकेश खेड़ा लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता में इन्हें 9 साल का अनुभव है। बचपन की अपनी रुचि के अनुरूप 2018 में बतौर खेल पत्रकार अपना सफर शुरू करने वाले लोकेश क्रिकेट टुडे से लेकर इंडिया टीवी जैसे संस्थान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए। लाइव हिन्दुस्तान के साथ वह 2022 से हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |