Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Pakistan ICC Champions Trophy 2025 Match Tickets Sold Out With Over 1 and half Lakh Fans Queuing Online

India vs Pakistan चैंपियंस ट्रॉफी मैच के टिकट साफ, देखते रह गए डेढ़ लाख से ज्यादा फैंस

  • India vs Pakistan आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच के टिकट साफ हो गए। करीब डेढ़ लाख फैंस देखते रह गए। एक तरह से वे वर्चुअल लाइन में लगे रह गए, क्योंकि उनको टिकट ही नहीं मिल सका।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Feb 2025 06:55 AM
share Share
Follow Us on
India vs Pakistan चैंपियंस ट्रॉफी मैच के टिकट साफ, देखते रह गए डेढ़ लाख से ज्यादा फैंस

ICC Champions Trophy 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है, लेकिन हर कोई इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले ब्लॉकबस्टर मुकाबले का इंतजार कर रहा है। 23 फरवरी को दुबई में ये मुकाबला होगा और इसके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने टिकट बेचने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन कुछ ही समय में टिकट साफ हो गए और करीब डेढ़ लाख से ज्यादा फैंस वर्चुअल लाइन में लगे रह गए।

इंडिया और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का ये मुकाबला टूर्नामेंट के फाइनल से भी बड़ा मुकाबला है। इस महामुकाबे के लिए टिकट मिलना ही फैंस के लिए बड़ी जीत मानी जाती है। इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब फैंस टिकट खरीदने के इंतजार में करीब डेढ़ घंटे में वेबसाइट पर अपनी बारी का इंतजार करते रह गए, तब तक सारी टिकटें सोल्ड हो गईं। इस हाई-वोल्टेज मैच की टिकट डिमांड हमेशा की तरह सबसे ज्यादा है।

ये भी पढ़ें:बस ड्राइवर को भी पता है विराट कोहली की कमजोरी? हिमांशु सांगवान ने किया बड़ा दावा

बता दें कि दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 25000 फैंस एक साथ मुकाबला देख सकते हैं, लेकिन ज्यादातर टिकट इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच के बिक चुके हैं। दुबई के निवासी सुधाश्री ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, "मुझे लंबी कतार की उम्मीद थी, लेकिन जिस गति से टिकट गायब हो गए, वह चौंकाने वाला था। जब तक मैंने अपनी जगह सुरक्षित की, तब तक केवल दो श्रेणियां बची थीं, दोनों ही मेरे बजट से बाहर थीं।"

तमाम प्रशंसकों ने धैर्यपूर्वक लगभग एक घंटे तक कतार में खड़े होकर देखा कि भारत-पाकिस्तान मैच के लिए लगभग सभी श्रेणियों के टिकट बिक चुके हैं, जिसमें 2000 दिरहम प्लेटिनम और 5000 दिरहम ग्रैंड लाउंज सेक्शन भी शामिल हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 25 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था थी, इसलिए टिकटों की होड़ ने मैच की अपार लोकप्रियता और महत्व को उजागर किया। हर कोई इस मैच के लिए एक्साइटेड है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें