Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs New zealand Rain washes out opening session of first ind vs nz test match players goes for indoor nets

बारिश की भेंट चढ़ा पहला सेशन, भारतीय खिलाड़ी कैसे बिता रहे समय; जानिए कब मिल सकती है गुड न्यूज

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में हो रहे पहले टेस्ट मैच का पहला सेशन बारिश की भेंट चढ़ गया है। भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी मैदान पर नजर आए थे लेकिन बारिश के कारण उन्होंने इंडोर नेट्स में समय बिताया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 12:46 PM
share Share
Follow Us on

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन लगातार बारिश के कारण टॉस नहीं हो सका है। पहला सेशन बारिश की भेंट चढ़ चुका है। टीमें अभी तक मैदान पर नहीं उतरी हैं क्योंकि भारी बारिश के कारण एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच कवर से ढकी हुई है। वही मौसम विभाग ने पूरे दिन बारिश की भविष्यवाणी की है, जिसके कारण भारतीय खिलाड़ी खुद को एक्टिव रहने के लिए इनडोर नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे हैं।

भारतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल मैदान पर नजर आए थे। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने किट के साथ इंडोर नेट्स में गए और कुछ समय बिताया। लंच के बाद भी बारिश होने के आसार है, ऐसे में फैंस को अपने खिलाड़ियों को मैदान पर देखने के लिए लंबा इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें:ENG-AUS दौरे के लिए कोहली का पोस्टर देख भड़के रोहित फैंस,सोशल मीडिया पर मचा बवाल

इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान दूसरे टेस्ट मैच में भी बारिश की वजह से मैच तय समय पर शुरू नहीं हो सका था। हालांकि पहले दिन टॉस हुआ था और कुछ ओवर का मैच हुआ था लेकिन फिर दो दिन तक बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका था। लेकिन अंतिम दो दिन में भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम किया था।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच स्पिनरों की मददगार रहती है और ऐसे में भारतीय स्पिनर कहर बरपा सकते हैं । इनके अलावा जसप्रीत बुमराह भी फॉर्म में हैं जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट में 11 विकेट लिए। भारत बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव या बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को भी उतार सकता है जो निचले क्रम पर उपयोगी बल्लेबाज भी हैं ।

टीमें :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप ।

न्यूजीलैंड : टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कोंवे, केन विलियमसन, मार्क चैपमैन, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल ब्रासवेल, मिचेल सेंटनेर, रचिन रविंद्र, टॉम ब्लंडेल, ऐजाज पटेल, जैकब डफी , मैट हेनरी, टिम साउदी, विलियम ओ राउरकी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें