IND vs ENG Live Score: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को रौंदा
IND vs ENG Live Score: भारतीय टीम ने बर्मिंघम में इंग्लैंड को 336 रनों से रौंदा है। इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले आखिरी प्लेयर ब्रायडन कार्से (38) रहे, जो आकाशदीप के जाल में फंसे।

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड लाइव स्कोर
IND vs ENG 2nd Test Highlights: भारत ने 58 सालों में पहली बार बर्मिंघम का किला फतह कर लिया है। भारत ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 336 रनों से जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। 608 रनों के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी 68.1 ओवरों में 271 रनों पर सिमटी। विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने सर्वाधिक 88 रन बनाए। पहली पारी में चार विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज आकाशीप ने सिक्स विकेट हॉल लिया। उन्होंने 21.1 ओवर में 99 रन देकर छह विकेट झटके। उन्होंने पहली बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड ने पांचवें और आखिरी दिन 72/3 के स्कोर से आगाज किया। इंग्लैंड ने लंच ब्रेक तक 71 रन जोड़कर तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रनों का योगदान दिया। ओली पोप (25) रविवार को अपनी पारी में कोई रन ही जोड़ सके। वहीं, हैरी ब्रूक (23) ने अपनी पारी में सिर्फ 8 रन जोड़े। इंग्लैंड ने दूसरे सेशन में 118 रन जुटाए और चार विकेट गंवाए। इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले आखिरी प्लेयर ब्रायडन कार्से (38) रहे। चौथे दिन भारत ने कप्तान शुभमन गिल (161) के शानदार शतक के बाद दूसरी पारी 427/6 के स्कोर पर घोषित की। गिल (269) ने पहली पारी में दोहरा शतक जमाया था। भारत के 587 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर ढेर हुई थी। भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की बढ़त मिली थी।
IND vs ENG Live Score: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को रौंदा
IND vs ENG Live Score: भारतीय टीम ने बर्मिंघम में इंग्लैंड को 336 रनों से रौंदा है। इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले आखिरी प्लेयर ब्रायडन कार्से (38) रहे, जो आकाशदीप के जाल में फंसे।
IND vs ENG Live Score: जीत की दहलीज पर भारत
IND vs ENG Live Score: भारत जीत की दहलीज पर पहुंच गया है। इंग्लैंड का नौवां विकेट जोश टंश के तौर पर गिरा। वह रविंद्र जडेजा का शिकार बने। टंग ने 29 गेंदों में दो रन बनाने के बाद सिराज को कैच थमाया।
IND vs ENG Live Score: आकाशदीप ने खोला पंजा
IND vs ENG Live Score: आकाशदीप ने पंजा खोल दिया है। उन्होंने 56वें ओवर में जेमी स्मिथ को सुंदर के हाथों कैच कराया। स्मिथ ने 99 गेंदों में 88 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और चार सिक्स शामिल हैं। आकाश ने पहली बार पांच विकेट हॉल हासिल किया है।
IND vs ENG Live Score: क्रिस वोक्स हुए आउट
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड का सातवां विकेट क्रिस वोक्स के रूप में गिरा है। उन्होंने 32 गेंदों में 7 रन बनाए। वोक्स को प्रसिद्ध ने 53वें ओवर की पहली गेंद पर सिराज के हाथों लपकवाया।
IND vs ENG Live Score: जेमी स्मिथ ने ठोका अर्धशतक
IND vs ENG Live Score: विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने 73 गेंदों में अर्धशतक ठोका है। यह उनके टेस्ट करियर का पांचवां अर्धशतक है।
IND vs ENG Live Score: दूसरे सेशन का खेल हुआ शुरू
IND vs ENG Live Score: दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। भारत को जीत के लिए चार विकेट चाहिए। जेमी स्मिथ (32)* का साथ देने के लिए क्रिस वोक्स उतरे हैं।
IND vs ENG Live Score: लंच ब्रेक तक भारत का दबदबा
IND vs ENG Live Score: पांचवें दिन पहले सेशन में भारत का दबदबा रहा। भारत ने इस दौरान तीन अहम विकेट चटकाए। ओली पोप 24, हैरी ब्रूक 23 और कप्तान बेन स्टोक्स 33 रन बनाकर आउट हुए। लंच ब्रेक के समय इंग्लैंड का दूसरी पारी में स्कोर 153/6 है। भारत को बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत की खुशबू आने लगी है।
IND vs ENG Live Score: 50 रन की साझेदारी कंप्लीट
IND vs ENG Live Score: स्टोक्स और स्मिथ के बीच छठे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी कंप्लीट कर ली है। स्टोक्स 26 और स्मिथ 23 रन बनाकर टिके हैं।
IND vs ENG Live Score: स्टोक्स ने सिराज पर लगाए दो चौके
IND vs ENG Live Score: 31 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 120/5 है। सिराज ने 31वें ओवर में 9 रन खर्च किए, जिसमें स्टोक्स ने दो चौके लगाए और स्मिथ ने सिंगल निकाला।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड टीम के 100 रन पूरे
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने लड़खड़ाने के बाद 100 रन पूरे कर लिए हैं। मेजबान टीम ने 25वें ओवर में यह आंकड़ा छुआ। कप्तान बेन स्टोक्स 10 और विकेटकीपर जेमी स्मिथ 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
IND vs ENG Live Score: आकाश के जाल में फंसे ब्रूक
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। आकाशदीप ने 22वें ओवर में पहली पारी के 'शतकवीर' हैरी ब्रूक को अपने जाल में फंसाया। वह 31 गेंदो में 23 रन बनाने के बाद एलबीडब्ल्यू हो गए। उन्होंने तीन चौके लगाए।
IND vs ENG Live Score: ओली पोप लौटे पवेलियन
IND vs ENG Live Score: इंग्लंड को चौथा झटका ओली पोप के रूप में लगा है। उन्हें आकाशदीप ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया। पोप ने 50 गेंदों में तीन चौकों के जरिए 24 रन बनाए। आकाशदीप का दूसरी पारी में यह तीसरा विकेट है।
IND vs ENG Live Score: निर्णायक दिन का खेल हुआ शुरू
IND vs ENG Live Score: निर्णायक दिन का खेल शुरू हो गया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने भारतीय बॉलिंग अटैक की कमान संभाली। उन्होंने दिन के पहले और पारी के 17वें ओवर में एक रन दिया। ओली पोप 24 और हैरी ब्रूक 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
IND vs ENG Live Score: 80 ओवर का होगा खेल
IND vs ENG Live Score: बारिश रुकने के बाद ओवरों में कटौती की गई है। आखिरी दिन 80 ओवर का खेल होगा। खेल भारतीय समयानुसार शाम 5 बजकर 10 पर शुरू होगा। पहले सेशन एक घंटा 50 मिनट का होगा।
IND vs ENG Live Score: बारिश की आंखमिचौली जारी
IND vs ENG Live Score: बर्मिंघम में बारिश की आंखमिचौली जारी है। अंपायर के निरीक्षण करने के बाद मौसम ने फिर करवट बदल ली।
IND vs ENG Live Score: कब शुरू होगा खेल?
IND vs ENG Live Score: बर्मिंघम में बारिश रुक गई है। सूरज की किरणें लौट आई हैं। अंपायर मैदान का निरीक्षण कर रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: बारिश ने फिर दी दस्तक
IND vs ENG Live Score: बर्मिंघम में बारिश ने फिर दस्तक दे दी है। एजबेस्टन का ड्रेनेज सिस्टम बहुत अच्छा है। बारिश रुकने की सूरत में आधे घंटे के अंदर खेल शुरू हो सकता है।
IND vs ENG Live Score: बर्मिंघम में रुकी बारिश
IND vs ENG Live Score: बर्मिंघम में बारिश रुक चुकी है। अंपायर निरीक्षण के लिए मैदान पर मौजूद हैं।
IND vs ENG Live Score: बर्मिंघम में बारिश ने लगाया अड़ंगा
IND vs ENG Live Score: बर्मिंघम में बारिश ने अड़ंगा लगा दिया है। आज खराब मौसम के कारण निर्धारित समय पर पांचवें और आखिरी दिन का खेल शुरू नहीं हो सका।
IND vs ENG Live Score: ‘सिराज को पर्याप्त श्रेय नहीं देते हैं'
IND vs ENG Live Score: भारत के गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल ने मोहम्मद सिराज की तारीफ की है। उन्होंने कहा, ''सिराज एक ऐसा खिलाड़ी है जिसका मैं बहुत सम्मान करता हूं। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो हमेशा अपनी क्षमता के अनुसार खेलता है। मुझे लगता है कि कभी-कभी उसका दोषी पक्ष बहुत अधिक प्रयास करता है। यह उस तरह की आक्रामकता और तीव्रता को प्रबंधित करने के बारे में है क्योंकि वह वास्तव में अपने दिल की बात कहता है। मुझे लगता है कि कभी-कभी इस तरह की चीजें आपको असंगति दे सकती हैं।'' मोर्कल ने आगे कहा, ''अब जब वह मैच में आक्रमण का नेतृत्व कर रहा है, तो उसने विकेट हासिल किए, लेकिन मेरे लिए प्रयास और ऊर्जा के मामले में और शरीर में दर्द के बावजूद, वह हमेशा तैयार रहता है और अपना हाथ ऊपर रखता है, और वह उस ओवर में गेंदबाजी करना चाहता है। मुझे नहीं लगता कि कभी-कभी हम उसे इसके लिए पर्याप्त श्रेय देते हैं।''
India vs England Live Score Day 5: बर्मिंघम में बारिश जारी
India vs England Live Score Day 5: सोशल मीडिया पर कई क्रिकेट पंडित बर्मिंघम के मौसम का हाल बता रहे हैं। वहां सुबह से बारिश हो रही है और काले बादल छाए हुए हैं। हालांकि अच्छी खबर यह है कि स्थानीय समयानुसार 11 बजे जब मैच शुरू होगा तब बारिश होने की संभावना कम है। भारतीय फैंस उम्मीद करेंगे कि बारिश होए ही ना।
India vs England Live Score Day 5: इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन चाहिए
India vs England Live Score Day 5: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में मैच के पांचवें और आखिरी दिन कभी 500 से अधिक का स्कोर नहीं बना है। ऐसे में इंग्लैंड को जीत दर्ज करने के लिए इतिहास रचना होगा।
India vs England Live Score Day 5: बर्मिंघम में आज बारेश के आसार
India vs England Live Score Day 5: Accuweather की रिपोर्ट की मानें तो आज बर्मिंघम के एजबेस्टन में बारिश होने की संभावना 60 प्रतिशत है। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे शुरू होगा। मैच शुरू होने से पहले सुबह 8 बजे बारिश होने की संभावना 49 प्रतिशत है तो 9 बजे 53 तो 10 बजे 56 प्रतिशत। ऐसे में मैच शुरू होने में देरी हो सकती है। 11 बजे के बाद धूप निकलने के थोड़े चांसेस है, मगर इंग्लैंड के मौसम का भरोसा नहीं, कब बादल फिर से लौट कर आएं और झमाझम बरसने लगे। भारतीय प्लेयर्स और फैंस यही दुआ करेंगे कि बारिश का मैच पर कोई असर नहीं पड़े।
India vs England Live Score Day 5: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चेज हुए सबसे बड़े टारगेट
India vs England Live Score Day 5: 418- वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (2003)
414- साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया (2008)
404- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (1948)
403- भारत बनाम वेस्टइंडीज (1976)
IND vs ENG Live Score: बर्मिंघम में भारत का पलड़ा भारी
IND vs ENG Live Score: बर्मिंघम टेस्ट में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रन का अंसभव सा लक्ष्य है। इंग्लैंड को पांचवें दिन 536 रनों की जरूरत है जबकि भारत को सात विकेट की दरकार है।