IND vs ENG 1st Test Highlights: इंग्लैंड ने लीड्स में भारत को पछाड़ा, चेज किया दूसरा सबसे बड़ा टारगेट India vs England Live Score Day 5 ENG vs IND 1st Test Live Scorecard Today Leeds Match commentary Updates in Hindi - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटIND vs ENG 1st Test Highlights: इंग्लैंड ने लीड्स में भारत को पछाड़ा, चेज किया दूसरा सबसे बड़ा टारगेट

IND vs ENG 1st Test Highlights: इंग्लैंड ने लीड्स में भारत को पछाड़ा, चेज किया दूसरा सबसे बड़ा टारगेट

IND vs ENG 1st Test Highlights: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड ने 371 रनों का मुश्किल टारगेट चेज किया।

IND vs ENG 1st Test Highlights: इंग्लैंड ने लीड्स में भारत को पछाड़ा, चेज किया दूसरा सबसे बड़ा टारगेट

जो रूट

Md.Akram | लाइव हिन्दुस्तान | Tue, 24 Jun 2025 11:14 PM
हमें फॉलो करें

IND vs ENG 1st Test Highlights इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मेजबान इंग्लैंड ने मंगलवार को पहले टेस्ट में शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 5 विकेट से मात दी। इंग्लैंड ने पांचवें और आखिरी दिन 371 रनों का टारगेट 82 ओवर में चेज किया। इंग्लैंड द्वारा दूसरा सबसे बड़ा टारगेज किया गया है। जो रूट (53) और जेमी स्मिथ (44) ने इंग्लैंड को जीत की दहलीज पार कराई। दोनों ने छठे विकेट के लिए 71 रनों की अटूट साझेदारी की। कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 21/0 के स्कोर से की। इंग्लैंड ने पहले सेशन में कोई विकेट नहीं गंवाया। ओपनर बेन डकेट (149) और जैक क्रॉली (65) ने 188 रन जोड़कर अपनी टीम को दमदार शुरुआत दिलाई।भारत ने दूसरे सेशन में हैरी ब्रूक (0), बेन डकेट (149), ओली पोप (8) और जैक क्रॉली (65) का शिकार किया लेकिन इंग्लैंड फिर हावी गया। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो जबकि रविंद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया। सोमवार को भारत की दूसरी पारी 364 रनों पर सिमटी थी। वहीं, भारत के 471 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाए।

इंग्लैंड की दूसरी पारी 373/5 (82 ओवर)

भारत की दूसरी पारी 364/10 (96 ओवर)

भारत की पहली पारी 471/10 (113 ओवर)

इंग्लैंड की पहली पारी 465/10 (100.4 ओवर)

24 Jun 2025, 11:04:18 PM IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता मैच

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने पांच विकेट से पहले टेस्ट मैच जीत लिया है। रूट 54 और स्मिथ 44 रन बनाकर नाबाद रहे। स्मिथ ने छक्का लगाकर इंग्लैंड को जीत की दहलीज पार कराई।

24 Jun 2025, 10:47:05 PM IST

IND vs ENG Live Score: जीत की दहलीज पर इंग्लैंड

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड टीम जीत की दहलीज पर है। उसे अब केवल 22 रनों की दरकार है। रूट 48 और स्मिथ 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।

24 Jun 2025, 10:28:53 PM IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को 50 रन से कम की जरूरत

IND vs ENG Live Score: 75 ओवर के खेल होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 328/5 है। इंग्लैंड को अब जीत के लिए सिर्फ 43 रनों की जरूरत है। रूट 40 और स्मिथ 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

24 Jun 2025, 10:04:08 PM IST

IND vs ENG Live Score: जडेजा ने किया स्टोक्स का शिकार

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड का पांचवां विकेट कप्तान बेन स्टोक्स के रूप में गिरा है। उन्हें जडेजा ने 68वें ओवर में गिल के हाथों कैच कराया। स्टोक्स ने 51 गेंदों में चार चौकों के जरिए 33 रनों का पारी खेली। उन्होंने रूट के संग 49 रनों की पार्टनरशिप की।

24 Jun 2025, 09:59:12 PM IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड के 300 रन कंप्लीट

IND vs ENG Live Score: 67 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 300/4 है। स्टोक्स 32 और रूट 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

24 Jun 2025, 09:26:54 PM IST

IND vs ENG Live Score: तीसरे सेशन का खेल शुरू

IND vs ENG Live Score: तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। भारत को जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत है जबकि इंग्लैंड को 102 रन चाहिए।

24 Jun 2025, 08:58:17 PM IST

IND vs ENG Live Score: टी ब्रेक की हुई घोषणा

IND vs ENG Live Score: बारिश के कारण टी ब्रेक की जल्द घोषणा हो गई। दूसरे सेशन में टीम इंडिया ने वापसी की। इंग्लैंड ने इस दौरान 173 रन जोड़े और चार विकेट गंवाए। रूट 14 और स्टोक्स 13 रन बनाकर नाबाद हैं।

24 Jun 2025, 08:39:18 PM IST

IND vs ENG Live Score: शार्दुल ने दिया डबल झटका,

IND vs ENG Live Score: शार्दुल ठाकुर 55वें ओवर में इंग्लैंड को दो बड़े झटके दिए। उन्होंने तीसरी गेंद पर बेन डकेट को आउट किया। डकेट ने 170 गेंदों में 21 चौकों और एक छक्के के दम पर 149 रनों की पारी खेली। शार्दुल ने अगली गेंद पर हैरी ब्रूक (0) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया।

24 Jun 2025, 08:09:56 PM IST

IND vs ENG Live Score: 50 ओवर का खेल समाप्त

IND vs ENG Live Score: 50 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 229/2 है। इंग्लैंड को जीत के लिए 142 रन की जरूरत है। वहीं, भारत को 8 विकेट की दरकार है। डकेट 127 और जो रूट 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

24 Jun 2025, 07:47:25 PM IST

IND vs ENG Live Score: ओली पोप लौटे पवेलियन

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को दूसरा झटका भी प्रसिद्ध ने दिया है। उन्होंने 45वें ओवर में ओली पोप को बोल्ड किया। पोप 8 गेंदों में 8 रन ही बना सके। उनके बल्ले से दो चौके निकले।

24 Jun 2025, 07:35:50 PM IST

IND vs ENG Live Score: भारत को दिलाई पहली सफलता

IND vs ENG Live Score: प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने 43वें ओवर में जैक क्रॉली को केएल राहुल के हाथों कैच कराया। कॉली ने 126 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 65 रनों की पारी खेली। उन्होंने बेन डकेट (106)* के साथ 188 रनों की साझेदारी की।

24 Jun 2025, 07:24:29 PM IST

IND vs ENG Live Score: लीड्स में रुकी बारिश

IND vs ENG Live Score: लीड्स में बारिश रुक गई है। कुछ देर में खेल शुरू होगा।

24 Jun 2025, 07:12:22 PM IST

IND vs ENG Live Score: बारिश ने लगाया अड़ंगा

IND vs ENG Live Score: लीड्स टेस्ट में बारिश के कारण खेल रुका हुआ है। इंग्लैंड की दूसरी पारी में 40.5 ओवर का खेल होने के बाद मौसम बिगड़ गया। उस वक्त इंग्लैंड का स्कोर 181/0 था। बेन डकेट (105) शतक और जैकी क्रॉली (59) अर्धशतक लगा चुके हैं। भारत को कोई विकेट नहीं मिला है। इंग्लैंड को जीत के लिए 190 रनों की दरकार है।

24 Jun 2025, 07:01:14 PM IST

IND vs ENG Live Score: बेन डकेट ने जड़ा शतक

IND vs ENG Live Score: बेन डकेट ने 121 गेंदों में शतक जड़ा है। टीम इंडिया पहले विकेट को तरसी गई है। उन्होंने और कॉली के बीच 177 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

24 Jun 2025, 07:00:01 PM IST

IND vs ENG Live Score: जैकी कॉली ने अर्धशतक ठोका

IND vs ENG Live Score: जैकी कॉली ने 111 गेंदों में अर्धशतक ठोका है। यह उनके टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक है। बेन डकेट 86 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

24 Jun 2025, 06:14:59 PM IST

IND vs ENG Live Score: दूसरे सेशन का खेल हुआ शुरू

IND vs ENG Live Score: दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। टीम इंडिया की अब कमबैक पर नजर होगी। बुमराह ने लंच ब्रेक के बाद पहले ओवर में दो रन खर्च किए।

24 Jun 2025, 05:36:45 PM IST

IND vs ENG Live Score: लंच ब्रेक की हुई घोषणा

IND vs ENG Live Score: लंच ब्रेक की घोषणा हो गई है। इंग्लैंड ने पहले सेशन में 96 रन जोड़े जबकि भारत को पहले विकेट भी नसीब नहीं हुआ। लंच ब्रेक के समय इंग्लैंड का स्कोर 30 ओवर में 117/0 था। डकेट 64 और क्रॉली 42 रन बनाकर नाबाद हैं।

24 Jun 2025, 05:07:31 PM IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने छुआ 100 का आंकड़ा

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने 25वें ओवर में 100 का आंकड़ा छू लिया। डकेट के बाद अब जैक क्रॉली ने भी फिफ्टी की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। वह 42 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

24 Jun 2025, 04:53:33 PM IST

IND vs ENG Live Score: डकेट ने ठोका अर्धशतक

IND vs ENG Live Score: सलामी बल्लेबाज डकेट ने 66 गेंदों में अर्धशतक ठोका है। यह उनके टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक है। क्रॉली 31 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दे रहे हैं।

24 Jun 2025, 04:25:53 PM IST

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड टीम पहुंची 50 के पार

IND vs ENG Live Score: 17 ओवर के बाद इंग्लैंड टीम का स्कोर 56/0 है। ओपनर क्रॉली और डकेट भारत की टेंशन बढ़ा रहे हैं। क्रॉली 21 और डकेट 29 रन बना चुके हैं।

24 Jun 2025, 03:53:40 PM IST

IND vs ENG LIVE Score: 10 ओवर का खेल हुआ पूरा

IND vs ENG LIVE Score: इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 10 ओवर में 31 रन जोड़े हैं। भारत की पहले विकेट की तलाश जारी है। क्रॉली 16 और डकेट 14 रन बनाकर टिके हैं।

24 Jun 2025, 03:35:38 PM IST

IND vs ENG LIVE Score: पांचवें दिन का खेल हुआ शुरू

IND vs ENG LIVE Score: लीड्स टेस्ट के पांचवें दिन का खेल शुरू हो गया है। दिन का पहला ओवर बुमराह ने डाला और चार रन खर्च किए। डकेट ने तीसरी गेंद पर चौका लगाया। डकेट 13 और क्रॉली 12 के निजी स्कोर पर हैं।

24 Jun 2025, 03:04:06 PM IST

IND vs ENG LIVE Score: लीड्स में इंग्लैंड 2 बार हुआ ऐसा

IND vs ENG LIVE Score: लीड्स के हेडिंग्ले ग्राउंड में टेस्ट मैच में वैसे तो सबसे ज्यादा रन चेज का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। उसने 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट पर 404 रन बनाकर जीत हासिल की थी। वैसे इस मैदान पर टेस्ट में इंग्लैंड के सबसे बड़े और सफल रन चेज की बात करें तो 2019 में उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाकर जीत हासिल की थी। इसके अलावा 2001 में उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का सफलता से पीछा करते हुए 315 रन बनाए थे।

24 Jun 2025, 01:59:55 PM IST

IND vs ENG LIVE Score: साढ़े 3 बजे शुरू होगा मैच

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले मैच के आखिरी दिन का खेल दोपहर को साढ़े 3 बजे से शुरू होगा। उस समय इंग्लैंड में सुबह के 11 बजे होंगे। भारतीय गेंदबाजों का लक्ष्य होगा कि पहले सेशन में कम से कम 3 विकेट निकाले जाएं।

24 Jun 2025, 01:47:47 PM IST

IND vs ENG LIVE Score: इंग्लैंड के 3 विकेट होंगे अहम

बेन डकेट, जो रूट और हैरी ब्रूक तीन ऐसे इंग्लिश बैट्समैन हैं, जो इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को जीत दिला सकते हैं। अगर इन खिलाड़ियों का बल्ला चला तो फिर भारतीय गेंदबाज पानी मांगते नजर आएंगे।

24 Jun 2025, 01:23:58 PM IST

IND vs ENG LIVE Score: इंग्लैंड ने दो बार किया है ये करिश्मा

इंग्लैंड की टीम दो बार 350 से ज्यादा रनों के टारगेट को टेस्ट क्रिकेट में चेज कर चुकी है। यहां तक कि 3 साल पहले भारत के ही खिलाफ 378 रन उन्होंने चेज किए थे। 2019 में इंग्लैंड ने इसी मैदान पर 359 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेज किए थे।

24 Jun 2025, 12:51:35 PM IST

IND vs ENG LIVE Score: बुमराह से फिर उम्मीदें

टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह से उम्मीदें जरूर होंगी कि वे एक बार फिर से भारतीय टीम को विकेट दिलाएं और मैच में भारत को आगे करें। अगर बुमराह की गेंदबाजी नहीं चलती तो फिर टीम इंडिया के लिए 370 रनों को डिफेंड करना मुश्किल हो जाएगा।

24 Jun 2025, 12:25:29 PM IST

Ind vs Eng LIVE Score: पहला सेशन होगा अहम

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन के पहले सेशन का खेल अहम होगा। इस सेशन में जो टीम बाजी मारेगी, उसके इस मुकाबले के जीतने के चांस बढ़ जाएंगे। 90 ओवर का खेल हो सकता है और 350 रन अभी इंग्लैंड को और बनाने हैं। भारत इस मैच को तभी जीत पाएगा, जब 10 विकेट निकाल ले।

24 Jun 2025, 11:56:19 AM IST

IND vs ENG Live Score: 350 रन पीछे है इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम को आखिरी दिन जीत के लिए 350 रन और बनाने हैं। भारत को जीत के लिए 10 विकेट चाहिए। मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।

24 Jun 2025, 11:12:15 AM IST

IND vs ENG Live Score: 'आज ब्लॉकबस्टर नतीजे का इंतजार'

IND vs ENG Live Score: भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि मंगलवार को ‘ब्लॉकबस्टर’ नतीजे का इंतजार है। राहुल ने कहा, ''ब्लॉकबस्टर फिनिश का इंतजार है। जब टेस्ट शुरू हुआ तो मुझे लगा कि यह बल्लेबाजी के मुफीद विकेट है और यह ड्रॉ की ओर बढ़ेगा। लेकिन विकेट बदल रहा है, इस पर टूट-फूट है। कल दरारें खुलनी चाहिए।'' उन्होंने अंतिम दिन के बारे में बात करते हुए कहा, ''नतीजा निकलेगा, यह दिलचस्प दिन होगा। विकेट पहले पारी की तरह आसान नहीं है। हम जितना संभव हो उतना दबाव बनाने की कोशिश करेंगे।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |