IND vs ENG LIVE Score: चौथे दिन का खेल समाप्त
IND vs ENG LIVE Score: चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है। स्टंप्स के समय इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 21 रन जोड़े।

ऋषभ पंत और केएल राहुल
India vs England 1st Test Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। सोमवार को मुकाबले के चौथे दिन भारत ड्राइविंग सीट पर रहा। भारत ने इंग्लैंड को 371 रनों का मुश्किल टारगेट दिया है। स्टंप्स तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 6 ओवर में बिना विकेट खोए 21 रन जुटाए। जैक क्रॉली 12 और बेन डकेट 9 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले, भारत ने दूसरी पारी में 96 ओवर में 364 रन जोड़े। केएल राहुल (137) और ऋषभ पंत (118) ने शतक लगाकर अंग्रेजों की नाक में दम किया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 195 रनों की दमदार साझेदारी की। रविंद्र जडेजा ने 25 और करुण नायर ने 20 रनों का योगदान दिया। कप्तान शुभमन गिल (8) और शार्दुल ठाकुर (4) समेत छह खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। भारत ने सोमवार को 264 रन जोड़कर आठ विकेट गंवाए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, और प्रसिद्ध कृष्णा का खाता नहीं खुला। इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्से, जोश टंग तीन-तीन विकेट जबकि शोएब बशीर ने दो विकेट लिए। क्रिस वोक्स और कप्तान बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इंग्लैंड की दूसरी पारी 21/0 (6 ओवर)*
भारत की दूसरी पारी 364/10 (96 ओवर)
भारत की पहली पारी 471/10 (113 ओवर)
भारत की पहली पारी 465/10 (100.4 ओवर)
IND vs ENG LIVE Score: चौथे दिन का खेल समाप्त
IND vs ENG LIVE Score: चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है। स्टंप्स के समय इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 21 रन जोड़े।
IND vs ENG LIVE Score: इंग्लैंड की दूसरी पारी हुई शुरू
IND vs ENG LIVE Score: इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। जैकी क्रॉली और बेन डकेट लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैं। बुमराह ने पहले ओवर में तीन रन दिए। वहीं, सिराज ने दूसरा ओवर मेडन डाला
IND vs ENG LIVE Score: भारत ने दिया 371 का टारगेट
IND vs ENG LIVE Score: भारत ने इंग्लैंड को 371 रनों का टारगेट दिया है। भारत की ओर से आउट होने वाले आखिरी प्लेयर प्रसिद्ध कृष्णा रहे। उनका खाता नहीं खुला। जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
IND vs ENG LIVE Score: टंग ने एक ओवर में लिए तीन विकेट
IND vs ENG LIVE Score: जोश टंग ने 91वें ओवर में तीन विकेट चटकाए। उन्होंने शार्दुल ठाकु (4), मोहम्मद सिराज (0) और जसप्रीत बुमराह (0) का शिकार किया। रविंद्र जडेजा और प्रसिद्ध कृष्णा क्रीज पर हैं।
IND vs ENG LIVE Score: नायर नहीं खेल पाए बड़ी पारी
IND vs ENG LIVE Score: करुण नायर 8 साल बाद कमबैक टेस्ट में धमाल नहीं मचा सके। पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले नायर दूसरी पारी में 20 रन ही बना सके। उन्होंने 54 गेंदों का सामना करने बाद तीन चौके लगाए। उन्हें क्रिस वोक्स ने कॉट एंड बोल्ड किया।
IND vs ENG LIVE Score: केएल राहुल हुए बोल्ड
IND vs ENG LIVE Score: भारत का पांचवां विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा है। उन्होंने 247 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 137 रनों की पारी खेली। उन्हें शोएब बशीर ने 84वें ओवर में बोल्ड किया।
IND vs ENG LIVE Score: 150 की ओर केएल राहुल
IND vs ENG LIVE Score: केएल राहुल 150 रनों की ओर बढ़ रहे हैं। वह फिलहाल 241 गेंदों में 133 रन बना चुके हैं। करुण नायर 40 गेंदों में 13 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
IND vs ENG LIVE Score: तीसरे सेशन का खेल हुआ शुरू
IND vs ENG LIVE Score: तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। आखिरी सेशन का पहले ओवर स्पिनर शोएब बशीर ने डाला और एक रन दिया। राहुल 121 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। नायर 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
IND vs ENG LIVE Score: दूसरे सेशन का खेल समाप्त
IND vs ENG LIVE Score: दूसरे सेशन का खेल समाप्त हो गया है। टी ब्रेक के समय भारत का दूसरी पारी में स्कोर 298/4 है। राहुल 120 और नायर 4 रन बनाकर नाबाद हैं।
IND vs ENG LIVE Score: ऋषभ पंत लौटे पवेलियन
IND vs ENG LIVE Score: ऋषभ पंत 118 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने 140 गेंदों की पारी में 15 चौके और तीन छक्के लगाए। उन्हें बशीर ने 72वें ओवर में क्रॉली को कैच काराया। पंत ने केएल राहुल (113)* के साथ चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की।
IND vs ENG LIVE Score: ऋषभ पंत ने भी ठोकी सेंचुरी
IND vs ENG LIVE Score: राहुल के बाद ऋषभ पंत ने भी सेंचुरी ठोक दी है। उन्होंने 130 गेंदों में शतक पूरा किया। यह उनका आठवां टेस्ट शतक है। वह इंग्लैंड में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने पहले पहले भारतीय प्लेयर बन गए हैं।
IND vs ENG LIVE Score: केएल राहुल ने ठोका शतक
IND vs ENG LIVE Score: केएल राहुल ने 202 गेंदों में शतक ठोका है। यह उनके टेस्ट करियर का नौवां शतक है। पंत ने भी सेंचुरी की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। वह 99 गेंदों में 82 रन बनाकर टिके हैं। दोनों के बीच 140 रनों से अधिक की साझेदारी हो चुकी है।
IND vs ENG LIVE Score: पंत ने ठोका अर्धशतक
IND vs ENG LIVE Score: पंत ने 83 गेंदों में अर्धशतक जमाया है। यह उनके टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक है। केएल राहुल ने शतक की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। वह 85 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
IND vs ENG LIVE Score: दूसरे सेशन का खेल शुरू
IND vs ENG LIVE Score: दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। लंच ब्रेक के बाद गेंदबाजी करने आए जोश टंग ने मेडन ओवर डाला। राहुल की सेंचुरी पर नजर है।
IND vs ENG LIVE Score: लंच ब्रेक की हुई घोषणा
IND vs ENG LIVE Score: लंच ब्रेक की घोषणा हो गई है। भारत का दूसरी पारी में 48 ओवर के बाद स्कोर 153/3 है। भारत ने पहले सेशन में 63 रन जोड़े। राहुल 72 और पंत 31 रन बनाकर नाबाद हैं।
IND vs ENG LIVE Score: 150 की ओर भारतीय टीम
IND vs ENG LIVE Score: भारतीय टीम दूसरी पारी में 150 की ओर है। 41 ओवर के भारत का स्कोर 134/3 है। राहुल 62 और पंत 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
IND vs ENG LIVE Score: 35 ओवर का खेल हुआ पूरा
IND vs ENG LIVE Score: भारत की दूसरी पारी में 35 ओवर का खेल पूरा हो गया है। भारत ने इस दौरान तीन विकेट के नुकसान पर 114 रन जोड़े। राहुल 53 और पंत 16 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
IND vs ENG LIVE Score: केएल राहुल ने ठोका अर्धशतक
IND vs ENG LIVE Score: केएल राहुल ने 87 गेंदों में अर्धशतक ठोका है। यह उनके टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक है। राहुल की फिफ्टी के साथ ही भारत ने दूसरी पारी में 100 का आंकड़ा पार कर लिया।
IND vs ENG LIVE Score: चौथे दिन भारत की खराब शुरुआत
IND vs ENG LIVE Score: लीड्स में चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। भारत को खेल शुरू होने के पहले ओवर में शुभमन गिल के रूप में झटका लगा। उन्हें ब्रायडन कार्से ने 25वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड किया। गिल ने 16 गेंदों में 8 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल है। केएल राहुल (47*) का साथ देने के लिए ऋषभ पंत आए हैं।
IND vs ENG LIVE Score: साढ़े 3 बजे से शुरू होगा दिन का खेल
भारतीय समय के अनुसार इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल दोपहर को साढ़े 3 बजे से शुरू होगा। हालांकि, उस समय इंग्लैंड में सुबह के 11 बजे होंगे।
Ind vs Eng Live Score: पारा 15 डिग्री से कम, ओवरकास्ट कंडीशन
लीड्स में आज पारा 15 डिग्री से कम है और ओवरकास्ट कंडीशन है। ऐसे में बल्लेबाजी के लिए आज का दिन बहुत जायदा कठिन है।
IND vs ENG LIVE Score: आज ये रहना चाहिए भारत का लक्ष्य
टीम इंडिया के दिमाग में आज एक लक्ष्य रहना चाहिए कि कम से कम अगर खेल 90 ओवर का होता है तो कुछ नहीं तो 80 ओवर खेले और करीब 250 से 300 रन बनाए। इसके बाद भले ही दिन के आखिरी आधे घंटे में इंग्लैंड को बल्लेबाजी करनी पड़े। उससे फायदा ये होगा कि टीम को अगर इंग्लैंड के कुछ विकेट मिल जाते हैं तो मेजबानों पर थोड़ा दबाव होगा।
यशस्वी और साई हो चुके हैं आउट
पहली पारी के शतकवीर यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। साई सुदर्शन पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 48 गेंदों में 30 रन बनाए। इस तरह उनका डेब्यू कुछ खास नहीं रहा।
IND vs ENG Live Score: आज का खेल होगा खास
लीड्स टेस्ट मैच के तीन दिन का खेल हो चुका है और चौथे दिन का खेल बहुत ही ज्यादा निर्णायक होगा। अगर इस मैच में भारत को जीत चाहिए तो आज करीब 300 रन बनाकर शाम को कुछ ओवर इंग्लैंड को खिलाना होगा। अगर टीम इंडिया बड़ा स्कोर नहीं बनाती तो मुश्किल खड़ी हो सकती है।
IND vs ENG Live Score: केएल से हैं उम्मीदें
केएल राहुल क्रीज पर हैं और वे सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। उनसे उम्मीद होगी कि वे आज बड़ी पारी खेलकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाएं।
IND vs ENG Live Score: 'जितना कम टारगेट, उतना बेहतर'
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि भारतीय टीम जितना कम टारगेट देगी उतना हमारे लिए बेहतर रहेगा। पोप ने कहा, ''केएल राहुल हमारे लिए महत्वपूर्ण विकेट होंगे। लक्ष्य को लेकर कोई निश्चित संख्या नहीं है लेकिन लक्ष्य जितना कम रहेगा उतना अच्छा होगा। आउटफील्ड अच्छी है और अगर अंदर खड़े फील्डर को पछाड़ दिया तो गेंद चार रन के लिए जाती है।''