Hindi Newsक्रिकेटIND vs ENG 4th T20I Highlights : भारत ने चौथे मैच में इंग्लैंड को 15 रनों से हराया, राणा-बिश्नोई ने किया कमाल

IND vs ENG 4th T20I Highlights : भारत ने चौथे मैच में इंग्लैंड को 15 रनों से हराया, राणा-बिश्नोई ने किया कमाल

IND vs ENG 4th T20I Highlights : भारत ने शुक्रवार को पुणे में खेले गए चौथे मैच में इंग्लैंड को 15 रनों से हराया। भारतीय टीम द्वारा मिले 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 166 रन ही बना सकी।

IND vs ENG 4th T20I Highlights : भारत ने चौथे मैच में इंग्लैंड को 15 रनों से हराया, राणा-बिश्नोई ने किया कमाल

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड चौथा टी20 लाइव

Himanshu Singh| लाइव हिन्दुस्तान | Fri, 31 Jan 2025 11:01 PM
हमें फॉलो करें

IND vs ENG 4th T20I Highlights : भारतीय टीम ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए चौथे मुकाबले में इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या और शिवम दूबे के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 181 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी। भारत की ओर से रवि बिश्नोई और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट लिए।

182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को बेन डकेट और फिल सॉल्ट ने अच्छी शुरुआत दिलाई है। भारत को छठे ओवर में पहली सफलता मिली। बेन डकेट 19 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट 21 गेंद में 23 रन ही बना सके। अक्षर ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। कप्तान जोस बटलर दो रन ही बना सके। लियाम लिविंगस्टोन ने 9 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने बेथल के साथ पांचवें के लिए 19 गेंद में 34 रन की साझेदारी की। ब्रूक 26 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और दो छक्के लगाए। सुंदर ने ब्रूक और फिर कार्स को आउट किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को दूसरे ही ओवर में तीन झटके लगे। साकिब महमूद ने संजू सैमसन (1) और तिलक वर्मा (0) को आउट किया। साकिब ने ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान सूर्यकुमार यादव को पवेलियन का रास्ता दिखाया। तिलक के बाद सूर्यकुमार भी खाता नहीं खोल सके। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 19 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए। रिंकू सिंह ने 26 गेंद में 30 रन बनाए। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 30 गेंद में 53 रन की धमाकेदार पारी खेली। हार्दिक और शिवम के बीच छठे विकेट के लिए 45 गेंद में 87 रन की साझेदारी हुई। शिवम दूबे आखिरी गेंद पर 34 गेंद में 53 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद ने 35 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

सूर्यकुमार यादव की टीम ने कोलकाता और चेन्नई में पहले दो मैच जीते थे। हालांकि इंग्लैंड ने तीसरे मैच में जीत दर्ज की। पुणे में खेले गए मैच को जीतकर भारत ने 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।

टीमें:

भारत (प्लेइंग इलेवन): संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद

ENG - 166/10 (20)

IND- 181/9 (20)

31 Jan 2025, 10:36:19 PM IST

IND vs ENG live scroe : भारत ने चौथा मैच जीता

IND vs ENG live scroe : भारत ने पुणे में खेले गए चौथे मैच में इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

31 Jan 2025, 10:29:00 PM IST

IND vs ENG live scroe : हर्षित ने दिए 6 रन

IND vs ENG live scroe : हर्षित राणा ने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ 6 रन दिए। इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए। हर्षित ने तीसरा विकेट भी चटकाया।

31 Jan 2025, 10:24:13 PM IST

IND vs ENG live scroe : इंग्लैंड को चाहिए 25 रन

IND vs ENG live scroe : इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 12 गेंद में 25 रन चाहिए। जेमी ओवर्टन 13 और आदिल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।

31 Jan 2025, 10:19:19 PM IST

IND vs ENG live scroe : इंग्लैंड के 8 विकेट गिरे

IND vs ENG live scroe : इंग्लैंड ने 146 के स्कोर पर आठ विकेट गंवा दिए हैं। रवि बिश्नोई ने आर्चर को आउट करके तीसरा विकेट लिया।

31 Jan 2025, 10:07:58 PM IST

IND vs ENG live scroe : इंग्लैंड ने 15वें ओवर में गंवाए दो विकेट

IND vs ENG live scroe : इंग्लैंड ने 15वें ओवर में दो विकेट गंवाए हैं। वरुण ने उनको पवेलियन भेजा। ब्रूक 51 और कार्स बिना खाता खोले आउट हुए।

31 Jan 2025, 10:01:48 PM IST

IND vs ENG live scroe : हैरी ब्रूक ने एक छोर संभाला

IND vs ENG live scroe : स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने 24 गेंद में 47 रन ठोक दिए हैं। टीम को जीत के लिए 36 गेंद में 58 रन चाहिए।

31 Jan 2025, 09:54:55 PM IST

IND vs ENG live scroe : हर्षित राणा ने लियाम को भेजा पवेलियन

IND vs ENG live scroe : शिवम दूबे की जगह सब्स्टीट्यूट के रूप में आए हर्षित राणा ने पहले ही ओवर में विकेट चटका दिया है। लियाम 9 रन ही बना सके।

31 Jan 2025, 09:38:37 PM IST

IND vs ENG live scroe : इंग्लैंड ने नौ ओवर में बनाए 78 रन

IND vs ENG live scroe : इंग्लैंड ने 9 ओवर में तीन विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं। हैरी 8 और लियाम 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

31 Jan 2025, 09:26:10 PM IST

IND vs ENG live scroe : छठे ओवर में गिरा पहला विकेट

IND vs ENG live scroe : भारतीय टीम को छठे ओवर में पहली सफलता मिली है। रवि बिश्नोई ने बेन डकेट को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। बेन 19 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए।

31 Jan 2025, 09:19:03 PM IST

IND vs ENG live scroe : भारत पहले विकेट की तलाश में

IND vs ENG live scroe : भारत के गेंदबाज पहले विकेट की तलाश में है। बेन डकेट और फिल सॉल्ट के बीच 50 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज 10 चौके लगा चुके हैं।

31 Jan 2025, 09:08:18 PM IST

IND vs ENG live scroe : सॉल्ट-डकेट ने की दमदार शुरुआत

IND vs ENG live scroe : फिल सॉल्ट और डकेट ने दमदार शुरुआत दिलाई है। 16 गेंद में ही इंग्लैंड ने 31 रन बना लिए हैं।

31 Jan 2025, 08:57:10 PM IST

IND vs ENG live scroe : इंग्लैंड को मिला 182 रनों का टारगेट

IND vs ENG live scroe : भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को नौ विकेट पर 181 रन बनाए। भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे दोनों ने 53-53 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद ने 35 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

31 Jan 2025, 08:46:37 PM IST

IND vs ENG live scroe : भारत ने बनाए 181 रन

IND vs ENG live scroe : भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 181 रन बनाए हैं। शिवम दूबे 53 के स्कोर पर आखिरी गेंद पर रन आउट हुए।

31 Jan 2025, 08:39:29 PM IST

IND vs ENG live scroe : शिवम दूबे ने भी ठोकी फिफ्टी

IND vs ENG live scroe : शिवम दूबे ने 31 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है। शिवम 7 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं।

31 Jan 2025, 08:34:53 PM IST

IND vs ENG live scroe : हार्दिक लौटे पवेलियन

IND vs ENG live scroe : हार्दिक पांड्या 30 गेंद में 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के और इतने ही चौके लगाए। जेमी ने उन्हें आउट किया।

31 Jan 2025, 08:30:06 PM IST

IND vs ENG live scroe : हार्दिक ने लगाई फिफ्टी

IND vs ENG live scroe : हार्दिक ने 27 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है। भारत ने पिछले दो ओवर में 33 रन जोड़े हैं। हार्दिक अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगा चुके हैं।

31 Jan 2025, 08:21:12 PM IST

IND vs ENG live scroe : हार्दिक और शिवम ने पारी को संभाला

IND vs ENG live scroe : हार्दिक और शिवम के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी है। दुबे 32 और हार्दिक 28 रन बना चुके हैं। भारत ने 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 129 रन बना लिए हैं।

31 Jan 2025, 08:17:33 PM IST

IND vs ENG live scroe : भारत ने 15 ओवर में बनाए 111 रन

IND vs ENG live scroe : भारत ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 111 रन बनाए हैं। हार्दिक 14 और दुबे 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।

31 Jan 2025, 08:00:36 PM IST

IND vs ENG live scroe : रिंकू की पारी हुई खत्म

IND vs ENG live scroe : रिंकू सिंह 26 गेंद में 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें कार्स ने आउट किया।

31 Jan 2025, 07:51:32 PM IST

IND vs ENG live scroe : 10 ओवर में भारत ने बनाए 74 रन

IND vs ENG live scroe : भारतीय टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 72 रन बनाए हैं। रिंकू 29 और शिवम 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

31 Jan 2025, 07:41:44 PM IST

IND vs ENG live scroe : अभिषेक हुए आउट

IND vs ENG live scroe : सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 19 गेंद में 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। आदिल ने उन्हें आउट किया।

31 Jan 2025, 07:29:24 PM IST

IND vs ENG live scroe : अभिषेक-रिंकू ने पारी को संभाला

IND vs ENG live scroe : एक ही ओवर में तीन विकेट गिरने के बाद रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा ने पारी को संभाला है।

31 Jan 2025, 07:15:16 PM IST

IND vs ENG live scroe : एक ही ओवर में गिरे तीन विकेट

IND vs ENG live scroe : साकिब ने अपने पहले ही ओवर में कमाल करके दिखाया है। उन्होंने संजू, तिलक और फिर कप्तान सूर्यकुमार को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। उन्होंने मेडन ओवर डाला।

31 Jan 2025, 07:12:07 PM IST

IND vs ENG live scroe : साकिब ने भारत को दिए डबल झटके

IND vs ENG live scroe : साकिब महमूद ने भारत को दूसरे ही ओवर में डबल झटके दिए हैं। तिलक वर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं।

31 Jan 2025, 07:09:18 PM IST

IND vs ENG live scroe : संजू सस्ते में हुए आउट

IND vs ENG live scroe : संजू सैमसन एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने तीन गेंद में एक रन बनाया।

31 Jan 2025, 07:03:53 PM IST

IND vs ENG live scroe : संजू-अभिषेक क्रीज पर

IND vs ENG live scroe : भारतीय टीम पहली बार सीरीज में पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। संजू और अभिषेक क्रीज पर मौजूद हैं।

31 Jan 2025, 06:48:07 PM IST

IND vs ENG live scroe : चौथे मैच में हुए पांच बदलाव

IND vs ENG live scroe : इंग्लैंड ने दो बदलाव करते हुए साकिब महमूद और जेकब बेथेल को मार्क वुड और जेमी स्मिथ की जगह टीम में शामिल किया है। भारत ने अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह और शिवम दुबे को एकादश में शामिल किया है। मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर को इस मैच में मौका नहीं दिया गया है।

31 Jan 2025, 06:31:29 PM IST

IND vs ENG live scroe : इंग्लैंड ने जीता टॉस

IND vs ENG live scroe : इंग्लैंड ने पुणे में चौथे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

31 Jan 2025, 06:20:42 PM IST

IND vs ENG live scroe : कुछ देर में होगा टॉस

IND vs ENG live scroe : भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे मैच के लिए टॉस कुछ देर में होगा। भारतीय टीम बदलाव के साथ उतर सकती है।

31 Jan 2025, 05:56:23 PM IST

IND vs ENG live scroe :अर्शदीप के पास बड़ा मौका

IND vs ENG live scroe : तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास शुक्रवार को मुकाबले के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। अगर वह इस मैच में खेलते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं। अर्शदीप ने 62 मैचों में 98 विकेट लिए हैं।

31 Jan 2025, 05:45:45 PM IST

IND vs ENG live scroe : भारत सीरीज में 2-1 से आगे

IND vs ENG live scroe : भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की। दूसरा मैच भी भारत ने दो विकेट से अपने नाम किया। तीसरे मैच में इंग्लैंड ने 26 रनों से जीत हासिल की।

31 Jan 2025, 04:50:57 PM IST

IND vs ENG live scroe : इंग्लैंड स्क्वॉड

IND vs ENG live scroe : इंग्लैंड टीम: फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, रेहान अहमद

31 Jan 2025, 03:46:51 PM IST

IND vs ENG live scroe : भारतीय स्क्वॉड

IND vs ENG live scroe : भारत टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, शिवम दुबे , रमनदीप सिंह, हर्षित राणा

31 Jan 2025, 02:46:51 PM IST

IND vs ENG live scroe : इंडिया वर्सेस इंग्लैंड चौथा टी20

IND vs ENG live scroe : नमस्कार! भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। इंडिया और इंग्लैंड के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।

लेटेस्ट Hindi News , क्रिकेट न्यूज , आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी , चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल , चैम्पियंस ट्रॉफी शेड्यूल से जुड़ी खबरें और चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में सबसे ज्यादा रन , चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |