IND vs ENG Live Score: भारत ने सात विकेट से जीता मैच
IND vs ENG Live Score: भारत ने पहले टी20 मैच सात विकेट से अपने नाम किया है। तिलक वर्मा ने विजयी चौका लगाया। वह 19 रन बनाकर नाबाद रहे। हार्दिक पांड्या ने नाबाद 3 रन बनाए।

भारतीय टीम
IND vs ENG 1st T20I Highlights: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में विजयी आगाज किया है। भारत ने बुधवार को पहले टी20 में इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा। इंग्लैंड ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 133 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने 12.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर चेज किया। सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के परखच्चे उड़ा दिए। उन्होंने 34 गेंदों में 79 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के मारे। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तेज शुरुआत की।
अभिषेक और संजू सैमसन (20 गेंदों में 26, चार चौके और एक सिक्स) ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। यह साझेदारी पांचवें ओवर में टूटी। जोफ्रा आर्चर ने पांचवें ओवर में सैमसन के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव को आउट किया। सूर्या का का खाता नहीं खुला। इसके बाद, अभिषेक और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की दमदार साझेदारी की। अभिषेक ने महज 20 गेंदों में फिफ्टी की। लग रहा था कि अभिषेक जिताकर लौटेंगे लेकिन 12वें ओवर में आदिल राशिद का शिकार बन गए। तिलक ने चौका लगाकर भारत को जीत की दहलीज पार कराई। वह 16 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें तीन चौके शामिल हैं। हार्दिक पांड्या ने नाबाद 3 रन बनाए।
इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और इंग्लैंड को निर्धारित 20 ओवर में 132 रन समेटा। कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 44 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 48 रनों की पारी खेली। हैरी ब्रूक ने 17 और जोफ्रा आर्चर ने 12 रनों का योगदान दिया। बेन डकेट (4) और जैकब बेथेल (7) समेत 6 प्लेयर दहाई अंक में नहीं पहुंचे। फिल साल्ट और लियाम लिविंगस्टोन का खाता नहीं खुला। भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने चटकाए। उन्होंने 23 रन देकर 3 तीन शिकार किए। अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। अर्शदीप (97) टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए।
133/3 (12.5 ओवर)
132/10 (20 ओवर)
भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
IND vs ENG Live Score: भारत ने सात विकेट से जीता मैच
IND vs ENG Live Score: भारत ने पहले टी20 मैच सात विकेट से अपने नाम किया है। तिलक वर्मा ने विजयी चौका लगाया। वह 19 रन बनाकर नाबाद रहे। हार्दिक पांड्या ने नाबाद 3 रन बनाए।
IND vs ENG Live Score: अभिषेक को आदिल ने किया आउट
IND vs ENG Live Score: भारत का तीसरा विकेट अभिषेक शर्मा के रूप में गिरा। वह भारत की जीत पक्की करके पवेलियन लौटे हैं। उन्होंने 34 गेंदों में 5 चौकों और 8 छक्कों के दम पर 79 रन बनाए। उन्हें आदिल ने 12वें ओवर में ब्रूक को कैच कराया।
IND vs ENG Live Score: भारत को आई जीत की खुशबू
IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया को जीत की खुशबू आने लगी है। भारत का 11 ओवर में स्कोर 116/2 है। अभिषेक 71 और तिलक 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
IND vs ENG Live Score: अभिषेक ने ठोकी तूफानी फिफ्टी
IND vs ENG Live Score: अभिषेक ने तूफानी फिफ्टी ठोकी है। उन्होंने महज 20 गेंदो में पचासा बनाया। उन्होंने नौवें ओवर में छक्का मारकर फिफ्टी कंप्लीट की। अभिषेक ने आठवें ओवर में दो छक्के और एक छक्का लगाया।
IND vs ENG Live Score: आर्चर का स्पेल हुआ समाप्त
IND vs ENG Live Score: सात ओवर के बाद भारत का स्कोर 67/2 है। पेसर जोफ्रा आर्चर का चार ओवरों का स्पेल समाप्त हो चुका है। उन्होंने 21 रन देकर दो विकेट हासिल किए। अभिषेक 29 रन बनाकर टिके हैं। अभिषेक का साथ तिलक वर्मा (7)* दे रहे हैं।
IND vs ENG Live Score: सैमसन-सूर्या बने आर्चर का शिकार
IND vs ENG Live Score: आर्चर ने पांचवें ओवर में टीम इंडिया को डबल झटका दिया। उन्होंने दूसरी गेंद पर ओपनर सैमसन को एटकिंसन को कैच कराया। सैमसन ने 20 गेंदों में 26 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और एक छक्का मारा। आर्चर ने ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का शिकार किया। सूर्या ने पुश शॉट खेलने के चक्कर में साल्ट को कैच थमाया। उनका खाता नहीं खुला।
IND vs ENG Live Score: 50 रन की ओर भारतीय टीम
IND vs ENG Live Score: भारतीय टीम 50 रन की ओर बढ़ी रही है। चार ओवर के बाद भारत का स्कोर 39/0 है। सैमसन 24 और अभिषेक 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। मार्क वुड ने चौथे ओवर में 7 रन दिए, जिसमें बाई का चौका शामिल है।
IND vs ENG Live Score: भारतीय पारी का हुआ आगाज
IND vs ENG Live Score: भारतीय पारी का आगाज हो गया है। लक्ष्य का पीछा करने के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा आए हैं। जोफ्रा आर्चर ने पहले ओवर में महज एक रन दिया, जो सैमसन के बल्ले से निकला। सैमसन ने एटकिंसन द्वारा डाले गए दूसरे ओवर में हाथ खोलते हुए चार चौके और एक छक्का ठोका।
IND vs ENG Live Score: भारत को मिला 133 का टारगेट
IND vs ENG Live Score: भारत को 133 रनों का टारगेट मिला है। 20 ओवर में इंग्लैंड ने दो विकेट गंवाए। हार्दिक ने आर्चर (12) को सूर्या के हाथों लपकवाया जबकि मार्क वुड रनआउट हुए। आदिल राशिद 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
IND vs ENG Live Score: बटलर बने वरुण का शिकार
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने आठवां विकेट कप्तान जोस बटलर के तौर पर गंवाया है। टिककर बल्लेबाजी कर रहे बटलर को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया। उन्होंने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर नीतीश को कैच थमाया। बटलर ने 44 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से 8 चौके और दो छक्के निकले।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड टीम की हालत खस्ता
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड टीम की हालत खस्ता है। अक्षर पटेल ने इंग्लैंड को सातवां झटका गस एटकिंसन के रूप में दिया। एटकिंसन ने 13 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाए। वह स्टंप आउट हुए।
IND vs ENG Live Score: जेमी ओवरटन सस्ते में लौटे
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड का छठा विकेट जेमी ओवरटन के रूप में गिरा है। उन्हें अक्षर पटेल ने 14वें ओवर में अपने जाल में फंसाया। ओवरटन ने 4 गेंदों में केवल 2 रन बनाने के बाद नीतीश को कैच दिया। बटलर 61 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
IND vs ENG Live Score: जोस बटलर ने ठोका अर्धशतक
IND vs ENG Live Score: कप्तान जोस बटलर ने अर्धशतक ठोका है। उन्होंने 34 गेंदों में 50 रन बनाए। बटलर ने हार्दिक पांड्या द्वारा डाले गए 12वें की पहली गेंद पर सिंगल निकलाकर 26वां T20I अर्धशतक कंप्लीट किया। हार्दिक ने ओवर की पांचवींद पर जैकब बेथेल का शिकार किया। उन्होंने 14 गेंदों में 7 रन बनाए और अभिषेक शर्मा को कैच थमाया।
IND vs ENG Live Score: वरुण ने दिया डबल झटका
IND vs ENG Live Score: वरुण चक्रवर्ती ने आठवें ओवर में इंग्लैेंड को डबल झटका दिया। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर हैरी ब्रूक और पांचवी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को बोल्ड किया। ब्रूक ने 14 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाए। उन्होंने बटलर (42) के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। लिविंगस्टोन का खाता नहीं खुला।
IND vs ENG Live Score: पावरप्ले में इंग्लैंड का स्कोर 46/2
IND vs ENG Live Score: पावरप्ले में इंग्लैंड ने दो विकेट गंवाकर 46 रन बटोके। कप्तान बटलर और उपकप्तान ब्रूक क्रीज पर हैं। बटलर 34 और ब्रूक 12 रन बना चुके हैं। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने छठे ओवर में 8 रन खर्च किए।
IND vs ENG Live Score: अर्शदीप ने किया दूसरा शिकार
IND vs ENG Live Score: अर्शदीप ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने चौथे तीसरे ओवरों में ओपनर बेन डकेट को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया। रिंकू ने दौड़कर अच्छा कैच लपका। डकेट ने 4 गेंदों में 4 रन बनाए। अर्शदीप (97) भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाल गेंदबाज बन गए हैं। कप्तान जोस बटलर (12*) का साथ देने के लिए हैरी ब्रूक आए हैं।
IND vs ENG Live Score: अर्श ने पहले ओवर में दिया झटका
IND vs ENG Live Score: तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में इंग्लैंड को झटका दिया है। उन्होंने तीसरी गेंद पर फिल साल्ट का शिकार किया। वह लेग स्टंप पर आई गेंद पर सही से कनेक्ट नहीं कर पाए। गेंद बल्ले से लगने के बाद हवा में उठ गई। ऐसे में विकेटकीपर सैमसन ने कैच लपक लिया। उनका खाता नहीं खुला।
IND vs ENG Live Score: कप्तान बटलर को ये उम्मीद
IND vs ENG Live Score: टॉस गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि विकेट अच्छा लग रहा है। मुझे उम्मीद है कि अच्छा मैच होगा। कुछ ओस भी गिरेगी। यह शानदार मैदान है। हर कोई अच्छी स्थिति में है। दोनों टीमों में कुछ अविश्वसनीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।
IND vs ENG Live Score: टॉस जीतकर क्या बोले सूर्या?
IND vs ENG Live Score: कप्तान सूर्या ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट चिपचिपा लग रहा है। बाद में ओस गिरेगी। खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। तैयारी अच्छी रही। इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार रहा। दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबला होने वाला है।
IND vs ENG Live Score: भारत ने पहले टी20 में जीता टॉस
IND vs ENG Live Score: भारत ने पहले टी20 में टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
IND vs ENG Live Score: कुछ ही देर में होगा टॉस
IND vs ENG Live Score: पहला टी20 मैच शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। भारत और इंग्लैंड के कप्तान टॉस के लिए साढ़े छह बजे मैदान पर मौजूद होंगे।
IND vs ENG Live Score: जोफ्रा आर्चर पर होंगी नजरें
IND vs ENG Live Score: शमी की ही तरह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं। वैसे भारत में शाम को पड़ने वाली ओस से तेज गेंदबाजों को दिक्कत हो सकती है। इंग्लैंड को रीसे टॉपली , सैम कुरेन और विल जैक की कमी खलेगी लेकिन 21 वर्ष के जैकब बेथेल अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे । उन्होंने अब तक सात टी20 मैचों में 167 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
IND vs ENG Live Score: दो स्पिनरों के साथ उतरेगा भारत?
IND vs ENG Live Score: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में ओस की भूमिका को ध्यान में रखकर मंगलवार को गीली गेंद से अभ्यास किया। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि भारत परिस्थितियों को ध्यान में रखकर दो स्पिनरों के साथ उतर सकता है।
IND vs ENG Live Score: कोहली के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
IND vs ENG Live Score: इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 मैचों में विराट कोहली के नाम सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 21 टी.20 मैचों में 648 रन बनाए हैं। उनके बाद जोस बटलर हैं, जिन्होंने 22 मैचों में 498 रन जोड़े। बटलर मौजूदा सीरीज में कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने मंगलवार को अपनी प्लेइंग इलेवन कर दी थी। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है- जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
IND vs ENG Live Score: टी20 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
IND vs ENG Live Score: भारत और इंग्लैंड ने अभी तक 24 टी20 मैच खेले हैं। भारत का पलड़ा थोड़ा सा भारी है। टीम इंडिया ने जहां 13 मैच जीते वहीं इंग्लैंड ने 11 मुकाबले अपने नाम किए।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैेंड का टी20 स्क्वॉड
IND vs ENG Live Score: जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद, ब्रायडन कार्स, जेमी स्मिथ, रेहान अहमद, बेन डकेट।
IND vs ENG Live Score: भारत का टी20 स्क्वॉड
IND vs ENG Live Score: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।