Ind vs Eng : ऋषभ पंत पर लग सकता है बैन, बॉल बदलने को लेकर अंपायर से उलझे थे
ऋषभ पंत को गेंद बदलने को लेकर अंपायर से उलझना और मांग ठुकराए जाने पर गेंद को पटकना महंगा पड़ सकता है। उन पर आईसीसी की तरफ से लेवल 1 या लेवल 2 या फिर दोनों के तहत प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है।

भारतीय टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर आईसीसी की तरफ से कार्रवाई की तलवार लटक रही है। उन पर जुर्माने के साथ-साथ बैन तक लग सकता है। लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन वह अंपायर पॉल रीफेल से उलझ गए थे। उन्होंने अंपायर से गेंद बदलने की गुजारिश की थी लेकिन मांग ठुकराए जाने पर उन्होंने गेंद को गुस्से में जमीन पर पटक दिया था।
घटना इंग्लैंड की पारी के 61वें ओवर में हुई। मोहम्मद सिराज की गेंद पर हैरी ब्रूक ने चौका जड़ दिया। इसके बाद पंत गेंद लेकर अंपायर पॉल रीफेल के पास पहुंच गए और उसे बदलने की मांग की। अंपायर ने गेंद की स्थिति को जांचा और उन्हें उसमें कोई गड़बड़ी नहीं दिखी। इसके बाद भी पंत गेंद बदलने की मांग करते रहे। जब अंपायर ने उनका अनुरोध ठुकरा दिया तब उन्होंने गेंद को जमीन पर पटक दिया। हेडिंग्ले में मौजूद दर्शकों को भी उनका यह व्यवहार अच्छा नहीं लगा।
पंत का एक्शन आईसीसी की आचार संहित के उल्लंघन के दायरे में आ सकता है। आर्टिकल 2.8 के तहत अगर अंपायर के फैसले पर कोई खिलाड़ी असंतोष जताता है तो वह लेवल 1 या लेवल 2 के अपराध के दायरे में आता है।
इसी तरह आईसीसी की आचार संहिता के आर्टिकल 2.9 में स्पष्ट तौर पर 'गेंद को अंपायर पर या उसके आस-पास अनुचित तरीके से फेंकना' वर्जित है। इसके तहत भी लेवल 1 और लेवल 2 के प्रतिबंध लग सकते हैं।
लीड्स टेस्ट का सोमवार को चौथा दिन है। भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे। भारत के 3 बल्लेबाजों- यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने भी शानदार बल्लेबाजी की और पहली पारी में 465 रन का स्कोर खड़ा किया। ओली पोप ने 106 रन की शतकीय पारी खेली और हैरी ब्रूक सिर्फ 1 रन से शतक से चूक गए। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए हैं। कप्तान गिल 6 और केएल राहुल 47 रन बनाकर खेल रहे हैं।