india vs england leeds test Rishabh Pant may face icc ban for throwing ball after umpire rejects ball change request Ind vs Eng : ऋषभ पंत पर लग सकता है बैन, बॉल बदलने को लेकर अंपायर से उलझे थे, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs england leeds test Rishabh Pant may face icc ban for throwing ball after umpire rejects ball change request

Ind vs Eng : ऋषभ पंत पर लग सकता है बैन, बॉल बदलने को लेकर अंपायर से उलझे थे

ऋषभ पंत को गेंद बदलने को लेकर अंपायर से उलझना और मांग ठुकराए जाने पर गेंद को पटकना महंगा पड़ सकता है। उन पर आईसीसी की तरफ से लेवल 1 या लेवल 2 या फिर दोनों के तहत प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 June 2025 09:13 AM
share Share
Follow Us on
Ind vs Eng : ऋषभ पंत पर लग सकता है बैन, बॉल बदलने को लेकर अंपायर से उलझे थे

भारतीय टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर आईसीसी की तरफ से कार्रवाई की तलवार लटक रही है। उन पर जुर्माने के साथ-साथ बैन तक लग सकता है। लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन वह अंपायर पॉल रीफेल से उलझ गए थे। उन्होंने अंपायर से गेंद बदलने की गुजारिश की थी लेकिन मांग ठुकराए जाने पर उन्होंने गेंद को गुस्से में जमीन पर पटक दिया था।

घटना इंग्लैंड की पारी के 61वें ओवर में हुई। मोहम्मद सिराज की गेंद पर हैरी ब्रूक ने चौका जड़ दिया। इसके बाद पंत गेंद लेकर अंपायर पॉल रीफेल के पास पहुंच गए और उसे बदलने की मांग की। अंपायर ने गेंद की स्थिति को जांचा और उन्हें उसमें कोई गड़बड़ी नहीं दिखी। इसके बाद भी पंत गेंद बदलने की मांग करते रहे। जब अंपायर ने उनका अनुरोध ठुकरा दिया तब उन्होंने गेंद को जमीन पर पटक दिया। हेडिंग्ले में मौजूद दर्शकों को भी उनका यह व्यवहार अच्छा नहीं लगा।

पंत का एक्शन आईसीसी की आचार संहित के उल्लंघन के दायरे में आ सकता है। आर्टिकल 2.8 के तहत अगर अंपायर के फैसले पर कोई खिलाड़ी असंतोष जताता है तो वह लेवल 1 या लेवल 2 के अपराध के दायरे में आता है।

ये भी पढ़ें:अंपायर से ही भिड़ गए ऋषभ पंत, गुस्से में जमीन पर फेंकी गेंद; देखिए वीडियो
ये भी पढ़ें:भारत के तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर बने पंत, विकेट के पीछे लपका 150वां कैच
ये भी पढ़ें:सुजा दिया मार-मार के…स्टंप माइक में कैद हुई ऋषभ पंत की ये बात; VIDEO

इसी तरह आईसीसी की आचार संहिता के आर्टिकल 2.9 में स्पष्ट तौर पर 'गेंद को अंपायर पर या उसके आस-पास अनुचित तरीके से फेंकना' वर्जित है। इसके तहत भी लेवल 1 और लेवल 2 के प्रतिबंध लग सकते हैं।

लीड्स टेस्ट का सोमवार को चौथा दिन है। भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे। भारत के 3 बल्लेबाजों- यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने भी शानदार बल्लेबाजी की और पहली पारी में 465 रन का स्कोर खड़ा किया। ओली पोप ने 106 रन की शतकीय पारी खेली और हैरी ब्रूक सिर्फ 1 रन से शतक से चूक गए। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए हैं। कप्तान गिल 6 और केएल राहुल 47 रन बनाकर खेल रहे हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |