Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Bangladesh Virat Kohli gifted his sign bat to Shakib al Hasan photo going viral

IND vs BAN: भारत में था यह शाकिब अल हसन का आखिरी टेस्ट, विराट कोहली से मिला खास तोहफा

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने बांग्लादेश के सीनियर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को बैट गिफ्ट किया है। शाकिब का यह भारत में आखिरी टेस्ट मैच था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वह इस फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं।

Namita Shukla Tue, 1 Oct 2024 02:04 PM
share Share

भारत के सुपर स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को दो टेस्ट की सीरीज में टीम इंडिया के क्लीन स्वीप के बाद मेहमान टीम के जल्द ही संन्यास लेने वाले ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को अपना साइन किया हुआ बैट गिफ्ट में दिया। विदेशी सरजमीं पर अपना अंतिम टेस्ट खेलने वाले शाकिब पहले की साफ कर चुके हैं कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में तब तक नहीं खेलेंगे जब तक कि बांग्लादेश की मौजूदा कार्यवाहक सरकार उनके देश से बाहर जाने में किसी तरह की रुकावट नहीं आने का आश्वासन नहीं देती।

दूसरे टेस्ट मैच में भारत के सात विकेट से जीत दर्ज करने के बाद कोहली बांग्लादेश की टीम की ओर बढ़े और बांग्लादेश के महानतम क्रिकेटर को अपना बैट सौंपा। दोनों को एक-दूसरे का अभिवादन करते और हंसते हुए देखा गया जबकि शाकिब ने बैट से ‘शैडो ड्राइविंग’ की। शाकिब भारत में एक लोकप्रिय क्रिकेटर हैं जिन्होंने 71 आईपीएल मैच खेले हैं। वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए और कुछ मैच सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं।

शाकिब पर बांग्लादेश में हत्या का आरोप है जो उस समय लगाया गया था जब देश में नागरिक अशांति फैली थी जिसके कारण पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद छोड़ना पड़ा। शाकिब हसीना की पार्टी आवामी लीग से संसद सदस्य थे। बांग्लादेश की मौजूदा सरकार शाकिब को विदाई मैच देने को लेकर उत्सुक नहीं है और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष फारुख अहमद का कहना है कि उनका संगठन कोई सुरक्षा एजेंसी नहीं है। ऐसी स्थिति में कानपुर टेस्ट शाकिब का 71वां और आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है। माना जा रहा है कि अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास ले लेंगे। शाकिब फिलहाल अमेरिका में रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें