IND vs BAN Live Score: भारत को 59 रनों से मिली हार
IND vs BAN Live Score: भारत को फाइनल में 59 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा है। चेतन शर्मा आउट होने वाले आखिरी भारतीय प्लेयर रहे। उन्होंने 5 रन बनाए।
मोहम्मद अमान और हकीम तमीम
India vs Bangladesh U19 Asia Cup Final Highlights: बांग्लादेश ने रविवार को अंडर-19 एशिया कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश ने दुबई में खेले गए फाइनल में भारत को 59 रनों से हराया और खिताब डिफेंड किया। भारत का 9वीं ट्रॉफी जीतने का सपना टूटा है। भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है, जिसने आठ बार ट्रॉफी जीती। भारत ने फाइनल में टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा। बांग्लादेश ने 49.1 ओवर में 198 रन जोड़े। जवाब में मोहम्मद अमान की अगुवाई वाली भारतीय टीम 35.2 ओवर में 139 रनों पर सिमट गई।
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान अमान ने बनाए। उन्होंने 65 गेंदों में एक चौके जरिए 26 रन की पारी खेली। 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। ओपनर आयुष म्हात्रे (1) और वैभव सूर्यवंशी (9) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद, भारत के विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं। आंद्रे सिद्धार्थ ने 20 और केपी केपी कार्तिकेय ने 21 रन का योगदान दिया। भारत की आधी टीम 73 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। हार्दिक राज (24) ने निचलेक्रम में मोर्चा संभाला लेकिन तब तक काफी देर हो गई। भारत के पांच प्लेयर दहाई अंक में नहीं पहुंचे। बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम और मोहम्मद इकबाल हसन इमोन ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
इससे पहले, बांग्लदेश की पारी 49.1 ओवर में 198 रनों पर सिमटी। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद रिजान ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। मोहम्मद शिबाब ने 40 और मोहम्मद फरीद ने 39 रन का योगदान दिया। जवाद अबरार ने 20 और अजीजुल हकीम तमीम ने 16 रन जुटाए। बांग्लादेश के भी पांच खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। हार्दिक राज, चेतन शर्मा और युधाजीत गुहा ने दो-दो विकेट चटकाए। मोहम्मद अमान की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को रौंदकर टूर्नामेंट के 11वें संस्करण के फाइनल में एंट्री की थी। वहीं, बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी।
IND 139/10 (35.2 ओवर)
BAN 198/10 (49.1 ओवर)
IND vs BAN Live Score: भारत को 59 रनों से मिली हार
IND vs BAN Live Score: भारत को फाइनल में 59 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा है। चेतन शर्मा आउट होने वाले आखिरी भारतीय प्लेयर रहे। उन्होंने 5 रन बनाए।
IND vs BAN Live Score: हार की कगार पर टीम इंडिया
IND vs BAN Live Score: टीम इंडिया को नौवां झटका हार्दिक राज के रूप में लगा है। उन्होंने 21 गेंदों में 24 रन की पारी खेली। हार्दिक को तमीम ने 34वें ओवर में पवेलियन भेजा।
IND vs BAN Live Score: कप्तान अमान बने तमीम का शिकार
IND vs BAN Live Score: भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान मोहम्मद अमान 32वें ओवर में तमीम का शिकार बन गए। उन्होंने 65 गेंदों में 26 रन की पारी खेली। उनके बल्ले से एक चौका निकला। भारत को जीत के लिए 84 रन की जरूरत है और सिर्फ दो विकेट बाकी हैं।
IND vs BAN Live Score: भारत ने खोया सातवां विकेट
IND vs BAN Live Score: भारत ने सातवां विकेट खो दिया है। किरण चोरमेल 9 गेंदों में 1 रन ही बना सके। उन्हें फहद ने 27वें ओवर में आउट किया। कप्तान अमान 20 रन बनाकर टिके हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिल रहा।
IND vs BAN Live Score: मुश्किल में घिरी भारतीय टीम
IND vs BAN Live Score: भारतीय टीम मुश्किल में घिरती हुई नजर आ रही है। 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 82/6 है। निखिल कुमार का खाता नहीं खुला। हरवंश सिंह के बल्ले से 6 रन निकले। कप्तान अमान 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
IND vs BAN Live Score: फाइनल में भारतीय टीम लड़खड़ाई
IND vs BAN Live Score: फाइनल में भारतीय टीम लड़खड़ा गई है। भारत ने 73 रन जोड़कर चार विकेट गंवा दिए हैं। इकबाल ने 21वें ओवर में केपी कार्तिकेय को अपने जाल में फंसाया। कार्तिकेय ने 43 गेंदों का सामना किया और 21 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके ठोके।
IND vs BAN Live Score: सिद्धार्थ बने रिजान का शिकार
IND vs BAN Live Score: भारत को तीसरा झटका आंद्रे सिद्धार्थ के तौर पर लगा है। उन्होंने 35 गेंदों में 20 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल हैं। सिद्धार्थ को रिजान ने 12वें ओवर में बोल्ड किया। कार्तिकेय 8 और कप्तान मोहम्मद अमान 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
IND vs BAN Live Score: पहला पावरप्ले हुआ समाप्त
IND vs BAN Live Score: पहला पावरप्ले समाप्त हो गया है। भारत का शुरुआती 10 ओवर के बाद स्कोर 39/2 है। सिद्धार्थ 19 और केपी कार्तिकेय 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
IND vs BAN Live Score: वैभव सूर्यवंशी का नहीं चला बल्ला
IND vs BAN Live Score: भारत को दूसरा झटका वैभव सूर्यवंशी के रूप में लगा है। उनका बल्ला नहीं चला। वैभव ने 7 गेंदों में दो चौकों के जरिए 8 रन बटोरे। उन्हें मारुफ मृधा ने पांचवें ओवर में शिबाब को कैच कराया।
IND vs BAN Live Score: भारत की फाइनल में खराब शुरुआत
IND vs BAN Live Score: भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरुआत की है। आयुष म्हात्रे 8 गेंदों में एक रन ही बना सके। उन्हें मोहम्मद अल फहद ने दूसरे ओवर में बोल्ड किया। अब वैभव सूर्यवंशी और आंद्रे सिद्दार्थ ने मोर्चा संभाला है।
IND vs BAN Live Score: भारत को 199 रन का टारगेट
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने फाइनल में भारत को 199 रन का टारगेट दिया है। बांग्लाेदश की ओर से आउट होने वाले आखिरी प्लेयर इकबाल हुसैन (1) रहे।
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश की पारी लड़खड़ाई
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश की पारी लड़खड़ गई है। 42 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 167/8 है। रिजान ने 47 रन की पारी खेली। देबाशीष सरकार ने 1 और समियुन बसीर रतुल ने 4 रन बनाए।
IND vs BAN Live Score: शिबाज बने आयुष म्हात्रे का शिकार
IND vs BAN Live Score: आयुष म्हात्रे ने बांग्लादेश को चौथा झटका दिया है। उन्होंने शिबाब को 32वें ओवर में सिद्दार्थ को कैच कराया। शिबाब ने 67 गेंदों में 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली। उन्होंने रिजान के साथ चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। रिजान 35 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश टीम पहुंची 100 के पार
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश टीम 100 रन के पार पहुंच गई है। बांग्लादेश ने 27वें ओवर में 11 रन बटोकर यह आंकड़ा छुआ। शिबाब 30 और रिजान 23 के निजी स्कोर पर हैं।
IND vs BAN Live Score: किरण ने तमीम को भेजा पवेलियन
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश का तीसरा विकेट मोहम्मद अजीज़ुल हकीम तमीम के तौर पर गिरा है। उन्हें किरण चोरमेल ने 19वें ओवर में गुहा को लपकवाया। तमीम के बल्ले से 28 गेंदों में 16 रन निकले। शिबाब 17 और रिजान 5 रन बनाकर टिके हैं।
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश टीम पहुंची 50 के पार
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश टीम ने 13वें ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार किया है। बांग्लादेश का 15 ओवर के बाद स्कोर 58/2 है। मोहम्मद शिबाब जेम्स 10 और मोहम्मद अजीज़ुल हकीम तमीम 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
IND vs BAN Live Score: जवाद बने चेतन शर्मा का शिकार
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश का दूसरा विकेट जवाब अबरार के रूप में गिरा है। उन्हें चेतन शर्मा ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर हरवंश सिंह के हाथों कैच कराया। ओपनर जवाद ने 35 गेंदों में 20 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके और एक सिक्स शामिल है।
IND vs BAN Live Score: गुहा ने भारत को दिलाई पहली सफलता
IND vs BAN Live Score: गुहा ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने कलान सिद्दीकी अलीम को सातवें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया। अलीम ने 16 गेंदों में 1 रन बनाया।
IND vs BAN Live Score: रनों को तरसे अबरार और अलीम
IND vs BAN Live Score: भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश पर लगाम कस रखी है। 6 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 16/0 है। अबरार 9 और अलीम 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश की पारी शुरू
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश की पारी शुरू हो चुकी है। बांग्लादेश की ओर से जवाद अबरार और कलान सिद्दीकी अलीम बल्लेबाजी करने आए हैं। युधाजीत गुहा ने भारतीय बॉलिंग अटैक की कमान संभाली। गुहा ने पहले ओवर में 6 रन दिए। अबरार ने पांचवीं गेंद पर छक्का मारा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।