IND vs BAN Live Score: भारत ने 133 रनों से जीता मैच
IND vs BAN Live Score: भारत ने आखिरी टी20 में 133 रनों से जीत दर्ज की है। तौहीद हृदोय 63 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारतीय टीम
India vs Bangladesh 3rd T20I Highlights: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शनिवार को आखिरी टी20 मैच में बांग्लादेश को नेस्तनाबूद कर दिया। भारत ने हैदराबाद के मैदान पर तीसरा मैच 133 रनों से अपने नाम किया। भारत ने तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्पीप किया। संजू सैमसन के शतक और सूर्या के अर्धशतक के दम पर भारत ने अंतिम मैच में 298 रनों का विशाल टारगेट दिया। जवाब में बांग्लादेश टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 164 रन ही जुटा सकी। तौहीद हृदोय 67 और तंजीम हसन साकिब 8 रन बनाकर नाबाद रहे। लिटन दास (42) फिफ्टी से चूक गए। महमुदुल्लाह ने 8 और कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने 14 रन जुटाए। तंजीद हसन ने 15 और मेहदी हसन मिराज ने तीन रन बनाए। रिशाद हुसैन और परवेज हुसैन इमोन का खाता नहीं खुला। भारत की ओर से लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने तीन और तेज गेंदबाज मयंक यादव ने दो विकेट चटकाए। वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले, भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए। भारत का टी20 क्रिकेट में यह सबसे बड़ा टोटल है। वहीं, ओवरऑल दूसरा बड़ा स्कोर है। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत सधी हुई रही। अभिषेक शर्मा (20) ने तीसरे ओवर में अपना विकेट गंवाया। इसके बाद, सैमसन और सूर्या ने बखूबी मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 173 रनों की यादगार पार्टनरशिप की। सैमसन ने 40 गेंदों में सेंचुरी कंप्लीट की। वह 14वें ओवर में मुस्तफिजुर का शिकार बने। उन्होंने 47 गेंदों में 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 111 रन बनाए। सूर्या को 15वें ओवर में महमुदुल्लाह ने आउट किया। कप्तान ने 35 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों के दम पर 75 रन जुटाए। हार्दिक पांड्या (18 गेंदों में 47, चार चौके, चार सिक्स) और रियान पराग (13 गेंदों में 34, एक चौका, चार सिक्स) ने भी गर्दा काटा। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 26 गेंदों में 70 रन जोड़े। नीतीश कुमार रेड्डी का खाता नहीं खुला। रिंकू सिंह 8 और वॉशिंगटन सुंदर 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
IND 297/6 (20 ओवर)
BAN 164/7 (20 ओवर)
IND vs BAN Live Score: भारत ने 133 रनों से जीता मैच
IND vs BAN Live Score: भारत ने आखिरी टी20 में 133 रनों से जीत दर्ज की है। तौहीद हृदोय 63 रन बनाकर नाबाद रहे।
IND vs BAN Live Score: हार की दहलीज पर बांग्लादेश
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश हार की दहलीज पर है। बांग्लादेश का 19 ओवर के बाद स्कोर 156/7 है। तौहीद हृदोय अर्धशतक जड़ चुके हैं।
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश की आधी टीम लौटी पवेलियन
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। मयंक यादव ने 15वें ओवर में महमुदुल्लाह को पराग के हाथो लपकवाया। उन्होंने 9 गेंदों में 8 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल है।
IND vs BAN Live Score: फिफ्टी से चूके लिटन दास
IND vs BAN Live Score: बिश्नोई ने भारत को चौथी सफलता दिलाई है। उन्होंने 12वें ओवर में लिटन दास को आउट किया। वह फिफ्टी से चूक गए। लिटन ने 25 गेंदों में 8 चौकों के दम पर 42 रन की पारी खेली।
IND vs BAN Live Score: 10 ओवर में 100 भी नहीं बने
IND vs BAN Live Score: 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 94/3 है। लिटन 37 और तौहीद 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
IND vs BAN Live Score: कप्तान शंटो लौटे पवेलियन
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश का तीसरा विकेट कप्तान नजमुल हुसैन शंटो के रूप में गिरा। उन्होंने 11 गेंदों में 14 रन जोड़े। शंटो को बिश्नोई ने छठे ओवर में सैसमन को कैच कराया।
IND vs BAN Live Score: तंजीद की पारी का हुआ अंत
IND vs BAN Live Score: वॉशिंगटन सुंदर ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने चौथे ओवर की पहली गेंद पर तंजीद हसन की पारी का अंत किया, जिन्होंने 12 गेंदों में 15 रन बटोरे।
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश को पहली गेंद पर झटका
IND vs BAN Live Score: लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को पहली गेंद पर झटका लगा है। मयंक यादव ने परवेज हुसैन इमोन को रियान पराग के हाथों कैच कराया।
IND vs BAN Live Score: भारत ने दिया 298 का टारगेट
IND vs BAN Live Score: भारत ने बांग्लादेश को 298 का विशाल टारगेट दिया है। भारत को 20वें ओवर में 15 रन मिले। रिंकू सिंह 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
IND vs BAN Live Score: भारतीय टीम पहुंची 250 के पार
IND vs BAN Live Score: भारतीय टीम 17वें ओवर में 150 रन के पार पहुंच गई। हार्दिक 23 और रियान 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs BAN Live Score: कप्तान सूर्यकुमार लौटे पवेलियन
IND vs BAN Live Score: भारत का तीसरा विकेट कप्तान सूर्यकुमार यादव के रूप में गिरा है। उन्होंने 35 गेंदों में 75 रन बनाए। उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के मारे। सूर्या को महमुदुल्लाह ने 15वें ओवर में पवेलियन भेजा।
IND vs BAN Live Score: संजू बने मुस्तफिजुर का शिकार
IND vs BAN Live Score: भारत का दूसरा विकेट संजू सैमसन के रूप में गिरा है। उन्होंने 47 गेंदों में 111 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 8 सिक्स शामिल हैं। उन्हें मुस्तफिजुर ने 14वें ओरवर में आउट किया। उन्होंने सूर्या के साथ दूसरे विकेट के लिए 171 रन की पार्टनरशिप की।
IND vs BAN Live Score: संजू सैमसन ने जड़ा पहला शतक
IND vs BAN Live Score: संजू सैमसन ने हैदराबाद में गर्दा उड़ा दिया। उन्होंने 40 गेंदों में सेंचुरी जमाई। यह उनका पहला टी20 इंटरनेशनल शतक है।
IND vs BAN Live Score: सूर्या ने जड़ा 21वां अर्धशतक
IND vs BAN Live Score: सूर्या ने 23 गेंदों में 50 रन कंप्लीट किए हैं। उन्होंने टी20 करियर का 21वां अर्धशतक मारा है।
IND vs BAN Live Score: सैमसन ने ठोके लगातार पांच छक्के
ND vs BAN Live Score: सैमसन ने रिशाद हुसैन की 10वें ओवर में जमकर कुटाई की। उन्होंने लगातार पांच छक्के ठोककर 30 रन बटोरे। वह 92 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
IND vs BAN Live Score: फ्लडलाइट की खराबी के कारण मैच रुका
IND vs BAN Live Score: नौवें ओवर में फ्लडलाइट की खराबी के कारण कुछ देर के लिए मैच रोकना पड़ा।
IND vs BAN Live Score: संजू सैमसन ने ठोकी तूफानी फिफ्टी
IND vs BAN Live Score: संजू सैमसन ने तूफानी फिफ्टी ठोकी है। उन्होंने 22 गेंदों में पचासा कंप्लीट किया। यह उनके टी20 करियर की तीसरी फिफ्टी है।
IND vs BAN Live Score: भारत ने पावरप्ले में काटा गर्दा
IND vs BAN Live Score: भारत ने पावरप्ले में गर्दा काट दिया है। भारत ने शुरुआती 6 ओवर में एक विकेट गंवाकर 82 रन बटोरे। सैमसन 37 और कप्तान सूर्यकुमार 45 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
IND vs BAN Live Score: अभिषेक शर्मा सस्ते में लौटे पवेलियन
IND vs BAN Live Score: भारत को पहले झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा है। वह तेज शुरुआत करने के बाद सस्ते में पवेलियन में लौटे। उन्होंने 10 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 20 रन बटोरे। उन्हें तंजीम ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर अपने जाल में फंसाया।
IND vs BAN Live Score: भारतीय पारी शुरू
IND vs BAN Live Score: भारतीय पारी शुरू हो चुकी है। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। मेहदी हसन ने पहले ओवर में सात रन दिए। संजू ने दौड़कर तीन रन बनाए और अभिषेक ने चौका लगाया।
IND vs BAN Live Score: अर्शदीप की जगह बिश्नोई
IND vs BAN Live Score: भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। अर्शदीप सिंह की जगह रवि बिश्नोई को अवसर दिया गया है।
IND vs BAN Live Score: टॉस के बाद क्या बोले कप्तान सूर्या?
IND vs BAN Live Score: टॉस जीतने के बाद सूर्यकुमार ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। विकेट अच्छा लग रहा है। हम लक्ष्य देने के बाद बचाव करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि अच्छी आदतों को जारी रखना महत्वपूर्ण है। इसका हम पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। हम बस फ्रीडम देना चाहते हैं। खिलाड़ी जिस तरह से खेल रहे हैं उससे खुश हूं।
IND vs BAN Live Score: भारत ने आखिरी मैच में जीता टॉस
IND vs BAN Live Score: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।
IND vs BAN Live Score: कुछ ही देर में होगा टॉस
IND vs BAN Live Score: तीसरा टी20 शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। टॉस साढ़े छह बजे होगा।
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश को शंटो-लिटन से आस
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश के बल्लेबाज छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। बांग्लादेश को मौजूद दौरे पर अगर वापली करनी है तो कप्तान नजमुल हुसैन शंटो और लिटन दास जैसे सीनियर बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
IND vs BAN Live Score: '18 महीनों में होगा मजबूत कोर'
IND vs BAN Live Score: भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोइशे ने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले 18 महीनों में खिलाड़ियों का ‘एक मजबूत कोर’ तैयार करना है। डोइशे ने तीसरे टी20 की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''हम खिलाड़ियों का एक मजबूत कोर बनाना चाहते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप (2025) और विश्व कप (टी20 विश्व कप 2026) आने वाले हैं, हम जानना चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट में हर खिलाड़ी किस स्थिति में और यह देखना अच्छा है कि हमारे पास कितनी गहराई है।''
IND vs BAN Live Score: क्या बिश्नोई-हर्षित को मिलेगा मौका?
IND vs BAN Live Score: तीसरे टी20 में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका मिल सकता है। दोनों ने सीरीज में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला।
IND vs BAN Live Score: सैमसन-अभिषेक ने दी टेंशन
IND vs BAN Live Score: संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को टेंशन दे रखी है। दोनों शुरुआती दो मुकाबलों में कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। सैमसन ने पहले टी20 में 29 और दूसरे मैच में 10 रन जुटाए। वहीं, अभिषेक ने 15 और 16 रन बनाए।
IND vs BAN Live Score: नीतीश से फिर कमाल की उम्मीद
IND vs BAN Live Score: भारतीय टीम को ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी से एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। नीतीश ने दूसरे टी20 में 34 गेंदों में 74 रन की धमाकेदार पारी थी। उन्होंने साथ ही दो विकेट भी चटकाए।
IND vs BAN Live Score: हैदराबाद में होगा तीसरा टी20
IND vs BAN Live Score: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश तीसरे टी20 मैच के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज दोनों टीमों की हैदराबाद के मैदान पर भिड़ंत होगी।