Lokesh Khera| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली |
Fri, 20 Sep 2024 05:13 PM हमें फॉलो करें India vs Bangladesh 1st Test Day 2 Highlights- इंडिया वर्सेस बांग्लादेश चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 376 रनों पर सिमट गई है। इसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 149 रन ही बना सकी। भारत को पहली पारी के आधार पर 227 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने 5 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल खराब शॉट खेलकर आउट हुए। बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास गई। यशस्वी ने 17 गेंद में 10 रन बनाए। विराट कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन 20वें ओवर में एलबीडब्ल्यू हो गए। कोहली ने 37 गेंद में 17 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल (33) और ऋषभ पंत (12) क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने 308 रनों की बढ़त बना ली है।
इससे पहले बांग्लादेश की पहली पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में शादमान इस्लाम को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई, इसके बाद आकाश दीप ने जाकिर हसन और मोमिनउल हक का शिकार एक ही ओवर में किया। लंच ब्रेक के बाद मोहम्मद सिराज ने शांतो को आउट कर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने मुशफिकुर को अपना शिकार बनाया। रविंद्र जडेजा ने दो सेट बल्लेबाज लिटन दास और शाकिब अल हसन के रूप में दो बड़ी मछलियां फंसा बांग्लादेश की कमर तोड़ दी। बुमराह ने टी-ब्रेक से पहले हसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद तीसरे सेशन में बुमराह ने तस्कीन को क्लीन बोल्ड किया। सिराज ने नाहिद राणा को क्लीन बोल्ड करके बांग्लादेश की पहली पारी का अंत किया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4, सिराज-जडेजा और आकाश दीप को 2-2 विकेट मिले। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए।
बात भारतीय पारी की करें तो, भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 113 रनों की दमदार पारी खेली और रविंद्र जडेजा ने 86 तो यशस्वी जायसवाल ने 56 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने पंजा खोला वहीं तस्कीन अहमदन ने 3 विकेट चटकाए। पहले दिन 144 के स्कोर पर 6 विकेट खोने के बाद भारत के लिए यह शानदार स्कोर है। टीम इंडिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल अश्विन-जडेजा का रहा जिन्होंने 7वें विकेट के लिए 199 रन जोड़े। वहीं दूसरे दिन बांग्लादेश बॉलिंग अटैक के हीरो तस्कीन अहमद रहे जिन्होंने बचे चार में से तीन विकेट चटकाए।
BAN 149
IND 376 & 81/3
20 Sept 2024, 05:12:46 PM IST
India vs Bangladesh Live Score- भारत ने बनाई मजबूत पकड़
India vs Bangladesh Live Score- भारत ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत ने 308 रनों की बढ़त बना ली है। शुभमन गिल 33 और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय टीम पहली पारी में 376 पर ढेर हुई। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 149 रन ही बना सकी।
20 Sept 2024, 04:50:45 PM IST
India vs Bangladesh Live Score- भारत का तीसरा विकेट गिरा
India vs Bangladesh Live Score- भारतीय क्रिकेट टीम ने 20वें ओवर में तीसरा विकेट गंवा दिया है। विराट कोहली 37 गेंद में 17 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए। हसन मिराज ने उन्हें आउट किया।
20 Sept 2024, 04:46:04 PM IST
India vs Bangladesh Live Score- गिल-कोहली ने पारी को संभाला
India vs Bangladesh Live Score- शुभमन गिल और विराट कोहली ने पारी को संभाला है। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 74 गेंद में 35 रन की साझेदारी हुई।
20 Sept 2024, 04:27:35 PM IST
India vs Bangladesh Live Score- भारत ने पूरे किए 50 रन
India vs Bangladesh Live Score- भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 13वें ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं। भारत ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवाए हैं।
20 Sept 2024, 04:07:19 PM IST
India vs Bangladesh Live Score- भारत का दूसरा विकेट गिरा
India vs Bangladesh Live Score- सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। कई बार उन्होंने बिना गेंद की लाइन में आए हुए शॉट मारने की कोशिश की और अंत में उन्हें ये गलती भारी पड़ गई। हवा में शॉट खेलने के प्रयास में गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में समा गई। यशस्वी ने 17 गेंद में 10 रन बनाए।
20 Sept 2024, 03:45:37 PM IST
India vs Bangladesh Live Score- रोहित शर्मा सस्ते में लौटे पवेलियन
India vs Bangladesh Live Score- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। रोहित सात गेंद में 5 रन ही बना सके। तस्कीन अहमद ने उन्हें कैच आउट करवाया।
20 Sept 2024, 03:35:48 PM IST
India vs Bangladesh Live Score- भारत की दमदार शुरुआत
India vs Bangladesh Live Score- भारत ने दूसरी पारी में बड़े शॉट खेलकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं। रोहित और यशस्वी तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। भारत की बढ़त 240 के पार पहुंच गई है।
20 Sept 2024, 03:21:40 PM IST
India vs Bangladesh Live Score- बांग्लादेश 149 पर सिमटा
India vs Bangladesh Live Score- बांग्लादेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 149 रन ही बना सकी है। सिराज ने नाहिद राणा को क्लीन बोल्ड करके बांग्लादेश की पारी का अंत किया। भारत की ओर से बुमराह ने 4, सिराज, जडेजा और आकाश दीप को 2-2 विकेट मिले।
20 Sept 2024, 02:59:34 PM IST
India vs Bangladesh Live Score- बुमराह को मिली चौथी सफलता
India vs Bangladesh Live Score- जसप्रीत बुमराह ने तीसरे सेशन में भारत को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने तस्कीन अहमद को क्लीन बोल्ड किया। बुमराह का मैच में ये चौथा विकेट है।
20 Sept 2024, 02:49:04 PM IST
India vs Bangladesh Live Score- सिराज से छूटा कैच
India vs Bangladesh Live Score- मिड ऑफ पर मोहम्मद सिराज ने तस्कीन अहमद का कैच छोड़ा। हालांकि उन्होंने काफी अच्छा प्रयास किया था लेकिन गेंद हाथ में लगने के बाद छूट गई।
20 Sept 2024, 02:41:55 PM IST
India vs Bangladesh Live Score- तस्कीन को लगी बुमराह की गेंद
India vs Bangladesh Live Score- तीसरे सेशन की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह की एक गेंद को तस्कीन सही से पढ़ नहीं सके और गेंद उनके हेलमेट पर जाकर लगी। कुछ देर खेल रुका और फिर मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद वह खेलने के लिए तैयार हुए।
20 Sept 2024, 02:22:04 PM IST
India vs Bangladesh Live Score- बांग्लादेश पर मंडराया फॉलोऑन का खतरा
India vs Bangladesh Live Score- बांग्लादेश की टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। अगर शांतो की टीम को फॉलोऑन से बचना है तो 65 रन और बनाने होंगे टीम ने दूसरे दिन टी ब्रेक तक आठ विकेट खोकर 112 रन बनाए हैं। दूसरे सेशन में पांच विकेट गिरे। बांग्लादेश की टीम भारत से 264 रन पीछे है।
20 Sept 2024, 02:13:05 PM IST
India vs Bangladesh Live Score- बांग्लादेश को लगा आठवां झटका
India vs Bangladesh Live Score- बांग्लादेश को दूसरे दिन टी ब्रेक से ठीक पहले आठवां झटका लगा है। बुमराह ने हसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हसन नौ रन बनाकर आउट हुए।
20 Sept 2024, 01:55:40 PM IST
India vs Bangladesh Live Score- बांग्लादेश के 100 रन पूरे
India vs Bangladesh Live Score- रविंद्र जडेजा के 33वें ओवर की आखिरी गेंद पर हसन महमूद ने लॉन्ग ऑन की दिशा में चौका लगाकर बांग्लादेश के 100 रन पूरे किए। दूसरे सेशन में मेहमान टीम 4 विकेट खो चुकी है।
20 Sept 2024, 01:49:43 PM IST
India vs Bangladesh Live Score- जडेजा ने फंसाई बड़ी मछली
India vs Bangladesh Live Score- रविंद्र जडेजा ने शाकिब के रूप में बड़ी मछली फंसाई है। वह 32 रन बनाकर आउट हुए। गेंद उनके बैट पर लगकर जूते पर लगी और ऋषभ पंत ने आसान सा कैच पकड़ा। भारत को 7वीं सफलता।
20 Sept 2024, 01:41:22 PM IST
India vs Bangladesh Live Score- जडेजा को मिली सफलता
India vs Bangladesh Live Score- लिटन दास गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर हुए आउट। रविंद्र जडेजा को स्वीप मारने के प्रयास में वह गेंद को हवा में खड़ी खर बैठा और मिड विकेट में तैनात ध्रुव जुरेल ने आसान सा कैच लपका। दास 22 रन बनाकर आउट, भारत को 6ठी सफलता।
20 Sept 2024, 01:36:57 PM IST
India vs Bangladesh Live Score- शाकिब-लिटन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
India vs Bangladesh Live Score- शाकिब अल हसन और लिटन दास के बीच 6ठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है। 28 ओवर के बाद बांग्लादेश 5 विकेट के नुकसान पर 91 रन। शाकिब 32 तो दास 22 रन बनाकर क्रीज पर।
20 Sept 2024, 01:29:21 PM IST
India vs Bangladesh Live Score- दो मेडन ओवर के बाद आया चौका
India vs Bangladesh Live Score- अश्विन और जडेजा के दो लगातार मेडन ओवर के बाद शाकिब अल हसन ने दबाव हटाने के लिए अश्विन के ओवर में एक चौका लगया। 26 ओवर के बाद बांग्लादेश 5 विकेट के नुकसान पर 83 रन। शाकिब 27 और लिटन दास 18 रन बनाकर क्रीज पर।
20 Sept 2024, 01:20:59 PM IST
India vs Bangladesh Live Score- मोहमम्मद सिराज हुए चोटिल
India vs Bangladesh Live Score- गेंद को पकड़ते हुए मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए हैं। वह कुछ देर के लिए फील्ड से बाहर हैं। उनकी जगह सरफराज खान फील्डिंग कर रहे हैं। 23 ओवर के बाद बांग्लादेश 79/5
20 Sept 2024, 01:11:19 PM IST
India vs Bangladesh Live Score- बांग्लादेश 73/5
India vs Bangladesh Live Score- शाकिब अल हसन और लिटन दास ने पांच विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश की पारी को संभाल लिया है। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी भी हो गई है।